बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से पटना के गांधी मैदान स्थित एसके मेमोरियल हॉल में मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 का अंतिम डिवीजन स्तरीय फाइनल का आयोजन किया गया। ज्ञान और खेल भावना के अनूठे संगम के इस राज्यव्यापी पहल के तहत आयोजित पटना डिवीजन फाइनल में पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों से आई 18 श्रेष्ठ टीमों ने भाग लिया।
तेज दिमाग और तीव्र प्रतिक्रिया क्षमता की परीक्षा लेती इस रोमांचक क्विज प्रतियोगिता में सेंट करैंस हाई स्कूल, पटना के अम्बर सिन्हा और ईशान भूषण ने शानदार तालमेल और निरंतरता के बल पर पहला स्थान हासिल किया। लिखित प्रारंभिक दौर से लेकर ऑन स्टेज राउंड तक, इन दोनों की प्रस्तुति उन्हें डिवीजन के निर्विवाद विजेता के रूप में स्थापित कर गई।
अन्य विजेता टीमें रहीं
-
द्वितीय स्थान: आदित्य धनराज और अर्शित अर्श – डॉन बॉस्को एकेडमी, पटना
-
तृतीय स्थान: असगर हुसैन और मज़हर अली वारसी – एस.एस. +2 हाई स्कूल, जगदीशपुर, भोजपुर
इस ज्ञान महाकुंभ का संचालन प्रसिद्ध क्विज मास्टर अनीकेत मिश्रा ने अपनी रोचक शैली में किया, जिससे प्रतिभागियों के साथ-साथ दर्शक भी पूरी तरह जुड़े रहे। मुख्य अतिथि विवेक कुमार सिंह, आईएएस, अध्यक्ष रेरा ने प्रतिभागियों की ज्ञान स्तर की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह विद्यार्थी पढ़ाई को गंभीरता से लेते हैं, उसी तरह सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को भी महत्व देना चाहिए। कार्यक्रम में राहुल कुमार, आईएएस, विशेष सचिव, वित्त विभाग, समीर सौरव, आईएएस, उप विकास आयुक्त, पटना, राज नारायण सिंह, मुख्य समन्वयक, मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव, अभिषेक कुमार, एनआईएस प्रशिक्षक समेत अन्य अतिथियों की प्रेरक उपस्थिति ने कार्यक्रम में न सिर्फ गौरव जोड़ा, बल्कि यह भी दर्शाया कि राज्य सरकार नवाचार और ज्ञान आधारित खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें: बीपीएससी सहायक अभियंता भर्ती का परिणाम जारी; अगला चरण दस्तावेज सत्यापन, नोट करें तारीख
अब सबकी निगाहें गुरुवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में होने वाले मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 के ग्रैंड फिनाले पर टिकी हैं, जहां बिहार के सभी प्रमंडलों से आई शीर्ष टीमों के बीच ज्ञान और खेल का महासंग्राम देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव लगातार शैक्षणिक सहभागिता और युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में नए मानक स्थापित कर रहा है, और राज्य की उस परिकल्पना को साकार कर रहा है, जहां ज्ञान और खेल का मेल सम्पूर्ण विकास की नींव बनता है।
यह भी पढ़ें: प्राथमिक शिक्षक आज से भारत सरकार द्वारा स्किल प्रोग्राम में नामांकन कर सकेंगे, जानें तरीका