मुख्यमंत्री का 5 दिनों में तीसरा जबलपुर दौरा: पाटन विधानसभा गांवों के कार्यक्रम में होंगे शामिल, दिग्गज नेता भी रहेंगे शामिल – Jabalpur News h3>
सोमवार को एक बार फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री शाम को जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बीते 5 दिनों में मुख्यमं
.
सीएम आज पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रिमझा और ग्राम पवईधाम में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
गुरुवार को जबलपुर दौरे के दौरान सीएम ने महापौर के निवास पर उनसे भेंट की थी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार दोपहर भोपाल से विमान द्वारा डुमना एयरपोर्ट, जबलपुर पहुंचेंगे, फिर हेलीकॉप्टर से मंडला जिले के चौगान में बने अस्थायी हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री रामनगर किला (मंडला) में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 3:25 बजे हेलीकॉप्टर से जबलपुर जिले की पाटन विधानसभा के ग्राम रिमझा पहुंचेंगे।
डॉ. यादव रिमझा में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से ग्राम पवईधाम रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4:45 बजे पवईधाम पहुंचेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 5:20 बजे हेलीकॉप्टर से डुमना एयरपोर्ट लौटेंगे। वे शाम 5:35 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 5:40 बजे विमान द्वारा भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
रविवार को सीएम ने मल्टीलेवल पार्किंग का भूमिपूजन किया था।
रविवार को मुख्यमंत्री ने जबलपुर में सुप्रीम कोर्ट के एक जस्टिस की उपस्थिति में हाईकोर्ट परिसर में बनने वाली लॉयर्स चेंबर और मल्टीलेवल पार्किंग बिल्डिंग का भूमिपूजन किया। यह परियोजना लगभग 117 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जाएगी। इस मौके पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।
इससे पहले गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर आए थे, जहां उन्होंने महापौर जगत बहादुर अन्नू के निवास पर जाकर भेंट की थी। इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट में स्थित प्रदेश के पहले डिजिटल रिकॉर्ड रूम का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री गुरुवार को करीब एक घंटे तक जबलपुर में रहे थे।