मुकेश सहनी के पिता के हत्यारे काजिम के 3 गुर्गे गिरफ्तार, शराब के 38 खाली पाउच बरामद, चाकू से 30 बार गोदा था

6
मुकेश सहनी के पिता के हत्यारे काजिम के 3 गुर्गे गिरफ्तार, शराब के 38 खाली पाउच बरामद, चाकू से 30 बार गोदा था

मुकेश सहनी के पिता के हत्यारे काजिम के 3 गुर्गे गिरफ्तार, शराब के 38 खाली पाउच बरामद, चाकू से 30 बार गोदा था

ऐप पर पढ़ें

वीआईपी सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जिरात गांव के मो. सितारे, छोटे लहेरी और मो. आजाद है। इससे पहले पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपित काजिम अंसारी को गिरफ्तार कर चुकी है। इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी उपाध्यक्ष संजय झा ने शुक्रवार को मुकेश सहनी के घर जाकर मुलाकात की।

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने शुक्रवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मो. सितारे ने जीतन सहनी से 20 हजार रुपये सूद पर लिये थे। इसके एवज में जीतन ने गारंटी के तौर पर सितारे की बाइक व उसके कागजात रखे थे। जानकारी मिल रही है कि मो. छोटे लहेरी ने भी जीतन सहनी से छह हजार रुपये सूद पर लिये थे। इसके एवज में उसकी जमीन के कागजात रखे थे। तीसरे आरोपित मो. आजाद ने हत्या में सहयोग किया था। जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी उपाध्यक्ष संजय झा ने शुक्रवार को मुकेश सहनी के घर जाकर मुलाकात की।

एसएसपी ने बताया कि इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से भी हुई है। एसएसपी ने कहा कि जीतन सहनी हत्याकांड के घटनास्थल वाले घर से प्लास्टिक की 38 खाली पॉलिथीन बरामद की गयी है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि इसे शराब का सेवन कर फेंका गया हो। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के बगल के पोखरे से जो संदूक बरामद किया गया था, उससे 23 कागजात जब्त किये गये हैं। इनमें से दो जमीन व शेष 21 कागजात ब्याज के लेनदेन व गाड़ी से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी अभी तक नहीं हो पाई है।

मुकेश सहनी पिता हत्याकांडः काजिम की 4 दिन नकी रिमांड लेगी पुलिस, पूछताछ में खुलेंगे कई राज

अपराधियों ने शरीर पर 30 जगह किये थे वार

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या बेरहमी से की गयी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, अपराधियों ने उनके शरीर पर धारदार हथियार से 30 जगहों पर चाकू से वार किये थे। जीतन के गले से लेकर पेट तक जख्म के निशान मिले थे। बेरहमी से वार किये जाने से उनकी आंत बाहर निकल गयी थी। इसके अलावा हाथ, पैर, जांघ, बांह व घुटने से नीचे तब तक वार किया गया, जब तक उनकी मौत नहीं हो गयी। काजिम को आज रिमांड पर लेगी पुलिस मुख्य आरोपित काजिम अंसारी को शनिवार को पुलिस रिमांड पर लेगी। पुलिस को कोर्ट से रिमांड मिलने की पूरी उम्मीद है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News