मुंबई में 2 नई मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन कर BJP पर हमलावर हुए उद्धव ठाकरे, कहा- कोरोना के बाद कुछ लोगों को लगी नई बीमारी, इनका कोई इलाज नहीं h3>
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार शाम को मुंबई में दो नई मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन किया। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो भी मेट्रो का श्रेय मांग रहे हैं, वो मैं उन्हें देने को तैयार हूं लेकिन जिस तरह मेट्रो है, उसी तरह बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट है। मुंबई के बीकेसी में इन्हें जगह चाहिए। बुलेट ट्रेन पर सवाल उठाते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि आखिर मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन से क्या फायदा होगा? कंजूरमार्ग में मेट्रो कारशेड के लिए जमीन मौजूद है, वो यह नहीं दे रहे हैं। केवल श्रेय लेना है, अगर श्रेय लेना है तो यह काम करके श्रेय लीजिए। सीएम ने कहा कि उन्हें यह देखना चाहिए कि जिस काम की शुरुआत उन्होंने की, उसे आगे बढ़ाने का काम हमने किया। हमने उसे रोका नहीं। अगर बुलेट ट्रेन चलानी है तो मुंबई से अहमदाबाद नहीं, पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से नागपुर होनी चाहिए।
दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से मुंबई में दो नई मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन करने से पहले विपक्षी बीजेपी ने शनिवार को आरोप लगाया कि शिवसेना राज्य में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में किए गए कार्यों का श्रेय ले रही है। बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने ट्वीट किया कि 2014 से 2019 के बीच फडणवीस सरकार के दौरान इन दो मेट्रो लाइन के साथ-साथ कई अन्य लाइन को भी मंजूरी दे दी गई थी और इनका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया था। उद्घाटन के बाद उद्धव ठाकरे बीजेपी की आरोपों का जवाब दे रहे थे।
एनसीपी मंत्री के मनमुटाव पर बोले उद्धव
सीएम उद्धव ने आगे कहा कि कोरोना के बाद पहली बार मैं इतनी भीड़ एक साथ देख रहा हूं। कोरोना के मुक्त होने के बाद यह पहला प्रोग्राम है, लेकिन केवल मैं और उप मुख्यमंत्री अजित पवार मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। जबतक हम पहन रहे हैं, तबतक आप पहनिए। आज चार कार्यक्रम हुआ, जिसमें से दो कार्यक्रम में ऑनलाइन हिस्सा लिया। दो ऑनलाइन जिसमें गया वो एनसीपी मंत्रियों के कार्यक्रम थे, जिसमें मैं खुद आया वो शिवसेना मंत्रियों के कार्यक्रम थे। अब कोई यह ना कहे कि आपस में हम लड़ रहे हैं। ऐसा कुछ नहीं है।
मैं पक्का मुंबईकर हूं: उद्धव ठाकरे
सीएम ने कहा कि मैं पक्का मुंबईकर हूं लेकिन पिछले 60 सालों में बदलते मुंबई को देखा है। आज मेट्रो में बैठा हूं, बचपन में ट्राम में घूमता था। मैं भी कॉलेज रेलवे से जाता था। प्लेटफार्म पर खड़े रहने पर अपने आप लोग अंदर जाते थे, भीड़ इतनी होती है। यह आज भी है। ऐसे कई प्रोजेक्ट होते हैं, जिसका भूमिपूजन होता है, लेकिन कभी प्रोजेक्ट आता नहीं। लेकिन अब कोरोना के बाद कुछ लोगों को नई बीमारी है। पहले कोई काम नहीं करते हैं, बाद में जो करते हैं वो कहते हैं, की हम ही करते हैं या कहते हैं कि इसमें भ्रष्टाचार हुआ है। इनका कोई इलाज नहीं है। वो कहते हैं हमने काम किया है, मुंबईकरों ने देखा है। वास्तविक बात यह है कि मुंबईकरों ने देखा कि किस तरह तुमने आरे के पेड़ों को काटा। मतलाब पर्यावरण और दूसरी चीजों की परवाह ना करते हुए काम कर रहे हैं।
अगला लेखMaharashtra News: महात्मा गांधी जैसी राष्ट्रीय हस्तियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहा देश का नेतृत्व, शरद पवार का बड़ा हमला
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
एनसीपी मंत्री के मनमुटाव पर बोले उद्धव
सीएम उद्धव ने आगे कहा कि कोरोना के बाद पहली बार मैं इतनी भीड़ एक साथ देख रहा हूं। कोरोना के मुक्त होने के बाद यह पहला प्रोग्राम है, लेकिन केवल मैं और उप मुख्यमंत्री अजित पवार मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। जबतक हम पहन रहे हैं, तबतक आप पहनिए। आज चार कार्यक्रम हुआ, जिसमें से दो कार्यक्रम में ऑनलाइन हिस्सा लिया। दो ऑनलाइन जिसमें गया वो एनसीपी मंत्रियों के कार्यक्रम थे, जिसमें मैं खुद आया वो शिवसेना मंत्रियों के कार्यक्रम थे। अब कोई यह ना कहे कि आपस में हम लड़ रहे हैं। ऐसा कुछ नहीं है।
मैं पक्का मुंबईकर हूं: उद्धव ठाकरे
सीएम ने कहा कि मैं पक्का मुंबईकर हूं लेकिन पिछले 60 सालों में बदलते मुंबई को देखा है। आज मेट्रो में बैठा हूं, बचपन में ट्राम में घूमता था। मैं भी कॉलेज रेलवे से जाता था। प्लेटफार्म पर खड़े रहने पर अपने आप लोग अंदर जाते थे, भीड़ इतनी होती है। यह आज भी है। ऐसे कई प्रोजेक्ट होते हैं, जिसका भूमिपूजन होता है, लेकिन कभी प्रोजेक्ट आता नहीं। लेकिन अब कोरोना के बाद कुछ लोगों को नई बीमारी है। पहले कोई काम नहीं करते हैं, बाद में जो करते हैं वो कहते हैं, की हम ही करते हैं या कहते हैं कि इसमें भ्रष्टाचार हुआ है। इनका कोई इलाज नहीं है। वो कहते हैं हमने काम किया है, मुंबईकरों ने देखा है। वास्तविक बात यह है कि मुंबईकरों ने देखा कि किस तरह तुमने आरे के पेड़ों को काटा। मतलाब पर्यावरण और दूसरी चीजों की परवाह ना करते हुए काम कर रहे हैं।
News