मुंबई में से किसी ने कहा था कि अगर ट्रांसफर पेपर साइन नही करोगे तो प्लेइंग 11 की सोचना भी मत : रॉबिन उथप्पा | Robin Uthappa reveals this big news about Mumbai Indians | Patrika News h3>
डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने एक बड़ा खुलासा किया है उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन के बारे में सभी को चौंकातें हुए कुछ ऐसी जानकारी बताई है। जिसपर विश्वास करना शायद आसान न हो।
नई दिल्ली
Updated: April 08, 2022 05:38:23 pm
IPL 2022 : आईपीएल का पहला सीजन सन 2008 में खेला गया था, इसके बाद से ही यह दुनियाभर की सबसे प्रतिष्ठित लीग्स में से एक बन गयी थी। इस आईपीएल लीग ने कई खिलाड़ियों को फर्श से उठाकर अर्श तक पहुँचाया है। एक तरफ खिलाड़ी इस लीग में किसी भी टीम से खेलने के लिए तरसते है तो वही दूसरी तरफ़ बहुत कम खिलाड़ी है जिन्होंने किसी एक टीम के लिए एक से ज्यादा सीजन खेलें हो। रॉबिन उथप्पा उनमें से एक खिलाड़ी है। वैसे आईपीएल 2022 में वो डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहें हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। रॉबिन उथप्पा ने हाल में ही एक ऑनलाइन यूट्यूब शो में एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। क्या है वह खुलासा आइए आपको बताते हैं।
Robin Uthappa reveals this big news about Mumbai Indians
ट्रांसफर पेपर साइन करने के लिए बनाया गया था दबाबरॉबिन उथप्पा ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने यह जानकारी रविन्द्रचरन अश्विन के साथ एक चर्चा के दौरान उनके यूट्यूब चैनल पर दी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि “उन्हें कहा गया था कि अगर उन्होंने ट्रांसफर पेपर पर हस्ताक्षर नहीं किए तो वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे।” इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए कहा “मैं, जहीर खान और मनीष पांडे के साथ था। मैं आईपीएल में स्थानांतरित होने वाले पहले लोगों में से एक था। मेरे लिए, यह बेहद मुश्किल हो गया क्योंकि उस समय MI के साथ मेरी वफादारी पूरी तरह से तय हो गई थी। यह आईपीएल से एक महीने पहले हुआ था और मैंने ट्रांसफर पेपर पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था।”
6 फ्रेंचचाईजी टीमों की ओर से खेल चुके हैं उथप्पा
बता दें कि आईपीएल की शुरुआत रॉबिन उथप्पा ने साल 2008 में मुंबई की ओर से खेलते हुए की थी इसके बाद वह 2009-10 सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेले, 2011 से लेकर 2013 तक वो पुणे वारियर्स इंडिया के लिए खेले। इसके अलावा 2014 से लेकर 2019 तक वो कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेले, बता दें कि 2014 आईपीएल कोलकाता ने जब आईपीएल खिताब दूसरी बार जीता था तो उस सीजन रॉबिन उथप्पा ऑरेंज कैप होल्डर थे। 2020 में उथप्पा राजस्थान रॉयल्स के साथ थे जहां उन्हें ज्यादा मौके नही मिले और 2021 से वह चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ है।
अगली खबर

डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने एक बड़ा खुलासा किया है उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन के बारे में सभी को चौंकातें हुए कुछ ऐसी जानकारी बताई है। जिसपर विश्वास करना शायद आसान न हो।
नई दिल्ली
Updated: April 08, 2022 05:38:23 pm
IPL 2022 : आईपीएल का पहला सीजन सन 2008 में खेला गया था, इसके बाद से ही यह दुनियाभर की सबसे प्रतिष्ठित लीग्स में से एक बन गयी थी। इस आईपीएल लीग ने कई खिलाड़ियों को फर्श से उठाकर अर्श तक पहुँचाया है। एक तरफ खिलाड़ी इस लीग में किसी भी टीम से खेलने के लिए तरसते है तो वही दूसरी तरफ़ बहुत कम खिलाड़ी है जिन्होंने किसी एक टीम के लिए एक से ज्यादा सीजन खेलें हो। रॉबिन उथप्पा उनमें से एक खिलाड़ी है। वैसे आईपीएल 2022 में वो डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहें हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। रॉबिन उथप्पा ने हाल में ही एक ऑनलाइन यूट्यूब शो में एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। क्या है वह खुलासा आइए आपको बताते हैं।
Robin Uthappa reveals this big news about Mumbai Indians
6 फ्रेंचचाईजी टीमों की ओर से खेल चुके हैं उथप्पा
बता दें कि आईपीएल की शुरुआत रॉबिन उथप्पा ने साल 2008 में मुंबई की ओर से खेलते हुए की थी इसके बाद वह 2009-10 सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेले, 2011 से लेकर 2013 तक वो पुणे वारियर्स इंडिया के लिए खेले। इसके अलावा 2014 से लेकर 2019 तक वो कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेले, बता दें कि 2014 आईपीएल कोलकाता ने जब आईपीएल खिताब दूसरी बार जीता था तो उस सीजन रॉबिन उथप्पा ऑरेंज कैप होल्डर थे। 2020 में उथप्पा राजस्थान रॉयल्स के साथ थे जहां उन्हें ज्यादा मौके नही मिले और 2021 से वह चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ है।
अगली खबर