मुंबई पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR, किरीट सोमैया का आरोप, अब राज्यपाल से करेंगे शिकायत

146
मुंबई पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR, किरीट सोमैया का आरोप, अब राज्यपाल से करेंगे शिकायत

मुंबई पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR, किरीट सोमैया का आरोप, अब राज्यपाल से करेंगे शिकायत

मुंबई: बीजेपी(BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया(Kirit Somaiya) ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के युवा नेता मोहित कंबोज(Mohit Kamboj) भी मौजूद थे। हालांकि मोहित कंबोज को पुलिस स्टेशन में जाने नहीं दिया गया। उन्हें गेट पर ही रोक लिया गया था। सोमैया ने आरोप लगाया है कि उनका बयान तो दर्ज किया गया लेकिन खार पुलिस ने उनकी एफआईआर(FIR) दर्ज करने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि ठाकरे सरकार(Uddhav Thackeray Government) के गुंडों को बचाने के लिए मेरे खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में वह बुधवार दोपहर 12:30 बजे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी(Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात करेंगे। सोमैया ने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी एफआईआर दर्ज न करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आदेश दिया है। सोमैया ने कहा कि राज्यपाल से मुलाकात के दौरान वे बीजेपी नेताओं पर हो रहे हमले की जानकारी देंगे और उनसे जांच की मांग भी करेंगे।

किरीट सोमैया पर हमला
महाराष्ट्र की राजनीत‍ि में हनुमान चालीसा को जमकर घमासान मचा हुआ है। इस बीच मुंबई की खर पुलिस ने जब अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा और उनके विधायक पत‍ि रवि राणा को गिरफ्तार किया था। तब सूचना पाकर खार पुल‍िस स्‍टेशन पहुंचे बीजेपी नेता किरीट सोमैया की कुछ लोगों ने पथराव कर द‍िया था। इस हमले में किरीट सोमैया को भी चोट लगी थी। किरीट सोमैया का आरोप है क‍ि उन पर खार पुल‍िस स्‍टेशन के बाहर श‍िवसेना वालों ने हमला क‍िया था।

खार पुल‍िस स्‍टेशन से निकलने के बाद महाराष्ट्र के बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर बताया था क‍ि शिवसेना के गुंडों ने खार थाने पर भारी पथराव किया। उनकी गाड़ी के शीशे टूटे और वे घायल हुए हैं। उन्होंने बताया क‍ि वह अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा से मिलने गए थे। मुलाकात के बाद जब वह खार पुलिस स्टेशन से रवाना हुए तभी श‍िवसेना के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर द‍िया।

राउत ने सोमैया पर हमला बोला
शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर फिर हमला बोला है। सोमैया की केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात को लेकर राउत ने तंज कसते हुए कहा कि किसी का हल्का सा खून बहा और आप दिल्ली जा रहे हैं। आपको कोई समस्या है तो महाराष्ट्र से मुख्यमंत्री से मिलिए। इस दौरान राउत ने यूपी की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा सीएम योगी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि यूपी में बलात्कार के मामले बढ़े हैं, पर योगी जी सक्षम हैं, वो देख लेंगे। कानून व्यवस्था राज्य का मसला है। इसी तरह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी सक्षम हैं।

शिवसेना- बीजेपी में सियासी जंग
इस मामले में बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया है, वहीं संजय राउत ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। संजय राउत ने किरीट सोमैया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।किरीट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की पुलिस उद्धव ठाकरे के दवाब में काम कर रही है। किरीट ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। इस बीच संजय राउत ने किरीट पर हमला करते हुए कहा कि किरीट ज्यादा ना बोलें नहीं तो उनके मुंह में कागज डाल दूंगा।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News