मुंबई, गुजरात और विदर्भ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में: 5वें दिन जम्मू-कश्मीर के खिलाफ केरल को 299 रन चाहिए; तमिलनाडु, हरियाणा, सौराष्ट्र बाहर h3>
स्पोर्ट्स डेस्क40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में सेंचुरी लगाई।
रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में चौथे दिन ही 3 मुकाबलों के नतीजे आ गए। मुंबई, विदर्भ और गुजरात ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं तमिलनाडु, हरियाणा और सौराष्ट्र को हारकर बाहर होना पड़ा।
चौथा क्वार्टर फाइनल जम्मू-कश्मीर और केरल के बीच खेला जा रहा है। बुधवार को मैच के पांचवें दिन केरल को 299 रन चाहिए। टीम के 100 रन पर 2 विकेट गिर गए हैं।
मुंबई ने हरियाणा को 152 रन से हराया
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुंबई ने हरियाणा को 152 रन से हरा दिया। मुंबई ने पहली पारी में 315 और दूसरी पारी में 339 रन बनाए। हरियाणा ने पहली पारी में 301 रन बनाए, इसलिए उन्हें 354 रन का टारगेट मिला। टीम आखिरी पारी में 201 रन बनाकर सिमट गई।
मुंबई से शम्स मुलानी ने 91 और तनुष कोटियान ने 97 रन बनाए। दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे ने 108 और सूर्यकुमार यादव ने 70 रन बनाए। टीम से शार्दूल ठाकुर ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। रॉयस्टन दास को 5 विकेट मिले। हरियाणा से अंकित कुमार ने शतक लगाया।
मुंबई के शार्दूल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
जम्मू-कश्मीर ने डिक्लेयर की दूसरी पारी
पुणे में केरल और जम्मू कश्मीर के बीच पहला क्वार्टर फाइनल खेला जा रहा है। पहली पारी में जम्मू ने 280 और केरल ने 281 रन बनाए। जम्मू ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 399/9 के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी। इस तरह केरल को 399 रन का टारगेट ही मिला।
केरल ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 100 रन बना लिए। अक्षय चंद्रन 32 और सचिन बैबी 19 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। शॉन रोजर 6 और रोहन कुन्नुम्मल 36 रन बनाकर आउट हुए। जम्मू से युद्धवीर सिंह चरक को 2 विकेट मिले।
विदर्भ ने तमिलनाडु को हराया
नागपुर में विदर्भ ने तमिलनाडु को 198 रन से हरा दिया। विदर्भ ने पहली पारी में 353 और दूसरी पारी में 272 रन बनाए। तमिलनाडु ने पहली पारी में 225 रन बनाए, इसलिए उन्हें 401 रन का टारगेट मिला। टीम 202 रन ही बना सकी और क्वार्टर फाइनल गंवा दिया।
विदर्भ से 122 और 29 रन की पारियां खेलने वाले करुण नायर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। दूसरी पारी में यश राठौड़ ने सेंचुरी लगाई। तमिलनाडु से साई किशोर ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए।
विदर्भ के करुण नायर सेंचुरी बनाने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
गुजरात ने सौराष्ट्र को हराया
राजकोट में गुजरात ने सौराष्ट्र को पारी और 98 रन से हरा दिया। सौराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए 216 रन बनाए। गुजरात ने 511 रन बना दिए। सौराष्ट्र दूसरी पारी में 197 रन ही बना सका। इस तरह टीम को पारी और 98 रन की बड़ी हार मिली।
गुजरात से जयमीत पटेल ने 103 और विकेटकीपर उर्विल पटेल ने 140 रन बनाए। सौराष्ट्र से धर्मेंद्रसिंह जडेजा को 5 और चिराग जानी को 4 विकेट मिले। गुजरात से प्रियजीतसिंह जडेजा ने 4 विकेट लिए। जयमीत पटेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
सेमीफाइनल में मुंबई-विदर्भ भिड़ेंगे
17 फरवरी से दोनों सेमीफाइनल शुरू होंगे। मुंबई और विदर्भ का सामना तय हो चुका है। गुजरात का सामना जम्मू-कश्मीर और सौराष्ट्र के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा। फाइनल 26 फरवरी को खेला जाएगा।
खबरें और भी हैं…
स्पोर्ट्स डेस्क40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में सेंचुरी लगाई।
रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में चौथे दिन ही 3 मुकाबलों के नतीजे आ गए। मुंबई, विदर्भ और गुजरात ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं तमिलनाडु, हरियाणा और सौराष्ट्र को हारकर बाहर होना पड़ा।
चौथा क्वार्टर फाइनल जम्मू-कश्मीर और केरल के बीच खेला जा रहा है। बुधवार को मैच के पांचवें दिन केरल को 299 रन चाहिए। टीम के 100 रन पर 2 विकेट गिर गए हैं।
मुंबई ने हरियाणा को 152 रन से हराया
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुंबई ने हरियाणा को 152 रन से हरा दिया। मुंबई ने पहली पारी में 315 और दूसरी पारी में 339 रन बनाए। हरियाणा ने पहली पारी में 301 रन बनाए, इसलिए उन्हें 354 रन का टारगेट मिला। टीम आखिरी पारी में 201 रन बनाकर सिमट गई।
मुंबई से शम्स मुलानी ने 91 और तनुष कोटियान ने 97 रन बनाए। दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे ने 108 और सूर्यकुमार यादव ने 70 रन बनाए। टीम से शार्दूल ठाकुर ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। रॉयस्टन दास को 5 विकेट मिले। हरियाणा से अंकित कुमार ने शतक लगाया।
मुंबई के शार्दूल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
जम्मू-कश्मीर ने डिक्लेयर की दूसरी पारी
पुणे में केरल और जम्मू कश्मीर के बीच पहला क्वार्टर फाइनल खेला जा रहा है। पहली पारी में जम्मू ने 280 और केरल ने 281 रन बनाए। जम्मू ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 399/9 के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी। इस तरह केरल को 399 रन का टारगेट ही मिला।
केरल ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 100 रन बना लिए। अक्षय चंद्रन 32 और सचिन बैबी 19 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। शॉन रोजर 6 और रोहन कुन्नुम्मल 36 रन बनाकर आउट हुए। जम्मू से युद्धवीर सिंह चरक को 2 विकेट मिले।
विदर्भ ने तमिलनाडु को हराया
नागपुर में विदर्भ ने तमिलनाडु को 198 रन से हरा दिया। विदर्भ ने पहली पारी में 353 और दूसरी पारी में 272 रन बनाए। तमिलनाडु ने पहली पारी में 225 रन बनाए, इसलिए उन्हें 401 रन का टारगेट मिला। टीम 202 रन ही बना सकी और क्वार्टर फाइनल गंवा दिया।
विदर्भ से 122 और 29 रन की पारियां खेलने वाले करुण नायर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। दूसरी पारी में यश राठौड़ ने सेंचुरी लगाई। तमिलनाडु से साई किशोर ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए।
विदर्भ के करुण नायर सेंचुरी बनाने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
गुजरात ने सौराष्ट्र को हराया
राजकोट में गुजरात ने सौराष्ट्र को पारी और 98 रन से हरा दिया। सौराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए 216 रन बनाए। गुजरात ने 511 रन बना दिए। सौराष्ट्र दूसरी पारी में 197 रन ही बना सका। इस तरह टीम को पारी और 98 रन की बड़ी हार मिली।
गुजरात से जयमीत पटेल ने 103 और विकेटकीपर उर्विल पटेल ने 140 रन बनाए। सौराष्ट्र से धर्मेंद्रसिंह जडेजा को 5 और चिराग जानी को 4 विकेट मिले। गुजरात से प्रियजीतसिंह जडेजा ने 4 विकेट लिए। जयमीत पटेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
सेमीफाइनल में मुंबई-विदर्भ भिड़ेंगे
17 फरवरी से दोनों सेमीफाइनल शुरू होंगे। मुंबई और विदर्भ का सामना तय हो चुका है। गुजरात का सामना जम्मू-कश्मीर और सौराष्ट्र के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा। फाइनल 26 फरवरी को खेला जाएगा।