मुंबई का मॉनसून इंजॉय करने निकलीं शहनाज गिल, किसानों संग बोया धान, कहा- अकेली खुश हूं h3>
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ से रातोंरात फेमस होने वाली शहनाज गिल की एक झलक देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। इन दिनों वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग भी शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बारिश के सुहाने मौसम में ट्रेकिंग का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही हैं। कभी वो खेत में जाकर किसानों के साथ धान बोती हैं तो कभी वॉटरफॉल की तलाश में मीलों तक पैदल चलती हैं। इस दौरान वो फैंस से ये भी कहती हैं कि लाइफ को इंजॉय करना चाहिए। वो ये भी कहती हैं कि वो अकेली हैं और अकेले ही बहुत खुश हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में Shehnaaz Gill पहले एक खेत में नजर आती हैं, जहां वो किसानों के साथ मिलकर धान (चावल) बोती हैं। इस दौरान वो सभी से खूब हंसी-मजाक भी करती हैं। पानी में भीगी और मिट्टी में लिपटी शहनाज ये देखकर चौंक जाती हैं कि उनके पूरे पैर गंदे हो गए हैं और उन्हें घर वापस जाना है। इसलिए वो वहीं पर गड्ढे में भरे पानी में अपने पैर और चप्पल धोने लगती हैं और कहती हैं कि ‘मम्मी मारेगी।’
अलग जिंदगी जी रही हैं शहनाज
इसके बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बारिश के सुहाने मौसम को और भी ज्यादा इंजॉय करने के लिए वॉटरफॉल की तरफ बढ़ने लगती हैं। इस बीच में फैंस को बताती हैं, ‘आज मैं फुल मजे कर रही हूं। अलग जिंदगी जी रही हूं अपनी। पहले मैं गई थी चावल लगाने और अब मैं माउंटेन फॉल देखने जा रही हूं। फुल मजे कर रही हूं। इसी को लाइफ कहती हैं। मुझे लगता है कि हम सबको ये लाइफ इंजॉय करनी चाहिए।’
‘अकेली हूं और अकेले खुश हूं’
शहनाज गिल
ठंड में कांपती Shehnaaz Gill आगे बढ़ती हैं। उन्हें बहुत खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं। फिर वो कहती हैं, ‘मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अकेली हूं। अकेली हूं और खुश हूं। ऐसी फीलिंग है मेरी। कभी कभी हमें खुद को टाइम देना चाहिए, क्योंकि जब हम खुद के साथ टाइम बिताते हैं तो अंदर से शांति मिलती है और ऐसा बहुत जरूरी है सबके लिए।’
फल को लेकर शहनाज को हुआ डाउट!
शहनाज गिल का नया वीडियो
इस दौरान शहनाज जंगली फल खाने की कोशिश करती हैं, लेकिन उसे खाती नहीं हैं, क्योंकि उनका मानना है कि ये जहरीला भी हो सकता है। वो इस फल के बारे में ज्यादा जानती नहीं हैं, इसलिए खा नहीं सकती। वो कहती हैं, ‘मैं इस दुनिया में रहूंगी, हमेशा रहूंगी।’
स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुईं शहनाज गिल को फैंस ने घेरा
फाइनली शहनाज को मिला वॉटर फॉल
फाइनली शहनाज को मिल गया वॉटरफॉल
इसके बाद शहनाज आगे बढ़ती हैं और बारिश भी शुरू हो जाती है। ट्रेकिंग करते-करते शहनाज थक भी जाती हैं। फिर फाइनली वो वहां पहुंच जाती हैं, जहां झरने का खूबसूरत नजारा दिखता है। ये देखकर शहनाज बहुत खुश हो जाती हैं।
जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
शहनाज गिल अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर अक्सर ऐसे मजेदार वीडियो शेयर करती हैं और पर्सनल लाइफ की अपडेट देती रहती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वो सलमान खान की मूवी ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी। इससे पहले वो दिलजीत दोसांझ संग पंजाबी मूवी ‘हौंसला रख’ में दिखाई दी थीं।
अलग जिंदगी जी रही हैं शहनाज
इसके बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बारिश के सुहाने मौसम को और भी ज्यादा इंजॉय करने के लिए वॉटरफॉल की तरफ बढ़ने लगती हैं। इस बीच में फैंस को बताती हैं, ‘आज मैं फुल मजे कर रही हूं। अलग जिंदगी जी रही हूं अपनी। पहले मैं गई थी चावल लगाने और अब मैं माउंटेन फॉल देखने जा रही हूं। फुल मजे कर रही हूं। इसी को लाइफ कहती हैं। मुझे लगता है कि हम सबको ये लाइफ इंजॉय करनी चाहिए।’
‘अकेली हूं और अकेले खुश हूं’
शहनाज गिल
ठंड में कांपती Shehnaaz Gill आगे बढ़ती हैं। उन्हें बहुत खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं। फिर वो कहती हैं, ‘मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अकेली हूं। अकेली हूं और खुश हूं। ऐसी फीलिंग है मेरी। कभी कभी हमें खुद को टाइम देना चाहिए, क्योंकि जब हम खुद के साथ टाइम बिताते हैं तो अंदर से शांति मिलती है और ऐसा बहुत जरूरी है सबके लिए।’
फल को लेकर शहनाज को हुआ डाउट!
शहनाज गिल का नया वीडियो
इस दौरान शहनाज जंगली फल खाने की कोशिश करती हैं, लेकिन उसे खाती नहीं हैं, क्योंकि उनका मानना है कि ये जहरीला भी हो सकता है। वो इस फल के बारे में ज्यादा जानती नहीं हैं, इसलिए खा नहीं सकती। वो कहती हैं, ‘मैं इस दुनिया में रहूंगी, हमेशा रहूंगी।’
स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुईं शहनाज गिल को फैंस ने घेरा
फाइनली शहनाज को मिला वॉटर फॉल
फाइनली शहनाज को मिल गया वॉटरफॉल
इसके बाद शहनाज आगे बढ़ती हैं और बारिश भी शुरू हो जाती है। ट्रेकिंग करते-करते शहनाज थक भी जाती हैं। फिर फाइनली वो वहां पहुंच जाती हैं, जहां झरने का खूबसूरत नजारा दिखता है। ये देखकर शहनाज बहुत खुश हो जाती हैं।
जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
शहनाज गिल अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर अक्सर ऐसे मजेदार वीडियो शेयर करती हैं और पर्सनल लाइफ की अपडेट देती रहती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वो सलमान खान की मूवी ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी। इससे पहले वो दिलजीत दोसांझ संग पंजाबी मूवी ‘हौंसला रख’ में दिखाई दी थीं।