मुंबई इंडियंस ने लॉन्च की है हाईटेक गेमिंग चेयर, कीमत जानकर चकरा जाएंगे आप
इस चेयर में क्या खास है?
मुंबई इंडियंस के इस गेमिंग चेयर की सबसे बड़ी खूबी यह बताई जा रही है कि इस पर घंटों तक बैठकर बिना थके हुए गेम खेल सकते हैं। इस चेयर में खास के तरह के लेदर का इस्तेमाल किया गया है जो नाम सिर्फ काफी मजबूत होगा बल्कि आरामदायक भी है।
इस गेमिंग चेयर के सीट में कोल्ड फोम का इस्तेमाल किया गया है। वहीं हाथों को आराम देने के लिए खास तरह से आर्म रेस्ट को डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इस गेमिंग के चेयर के सभी पार्ट्स घूम सकते हैं। माना जा रहा है कि यह सामान्य चेयर की तुलना में काफी हाई टेक है।
हार के साथ हुई है मुंबई की शुरुआत
वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की बात करें तो वह निराशाजनक रहा है। टीम को अपने ओपनिंग मैच में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से कोलैप्स हो गया जिसके कारण वह आरसीबी के सामने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा पाई थी। मुंबई के लिए तिलक वर्मा के 84 रनों की पारी खेली थी।
इसके जवाब में आरसीबी की टीम ने विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के विस्फोटक अर्धशतकीय पारी से 16.2 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 172 रन बना लिए।