मुंगेरीगंज के मुख्य नाला डॉ. शिवकुमारी गली की नहीं हुई सफाई h3>
बेगूसराय, निज संवाददाता।
बरसात आने वाली है। जून के प्रथम सप्ताह या दूसरे सप्ताह के बीच प्रायः मॉनसून जिले में दस्तक दे देता है। ऐसे में शहरवासियों को चिंता सताने लगती है कि इस बार इतनी बारिश न हो कि घर के अंदर जलजमाव हो जाए। लोग अभी से अपने-अपने घरों को जलजमाव से बचाने की चिंता करने लगे हैं। ऐसे में अगर नाला की उड़ाही ससमय न हो तो लोगों की चिंता और बढ़ जाती है।
शहर का सबसे पुराना मोहल्ला मुंगेरीगंज अन्य मोहल्ले की तुलना में काफी नीचे बसा हुआ मोहल्ला है। इसलिए अगर थोड़ी भी बारिश हुई तो यहां जलजमाव हो जाता है। शायद ही कोई साल ऐसा हो जिसमें मॉनसून के समय यहां के घरों में पानी नहीं घुसता है। निचला इलाका होने के कारण घरों में जमीन के नीचे से पानी आ जाता है। ऐसे में जलनिकासी के लिए नाला की उड़ाही बहुत जरूरी हो जाती है।
संबंधित खबरें
मुंगेरीगंज स्थित डॉ. शिवकुमारी गली में बना नाला पूरे मुंगेरीगंज का मुख्य नाला है जहां से पूरे मोहल्ले सहित आसपास के अन्य मोहल्ले का पानी यहां होकर गुजरता है। इसलिए इसकी सफाई लगातार करवाने की जरूरत है।
5000 से ज्यादा घरों के नाले की इससे होती है जलनिकासी
मुंगेरीगंज बड़ा मोहल्ला है। बड़े-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान के साथ ही रिहायशी इलाका भी है। हजारों लोगों का प्रतिदिन यहां से आवागमन होता है। ऐसे में 5000 से ज्यादा की आबादी के लिए जलनिकासी के लिए एक मात्र बड़ा नाला डॉ. शिवकुमारी गली स्थित नाला ही है। जिइससे मुंगेरीगंज सहित प्रफुल्ल मार्ग, वार्ड 33 के इलाके, महापात्र टोला, सीताराम महाराज कॉलोनी सहित अन्य जगहों का पानी इसी नाला होकर निकलता है।
काफी पुराना है यह नाला
डॉ. शिवकुमारी गली स्थित नाला काफी पुराना है। 40 वर्ष पूर्व भी यहां छोटा नाला हुआ करता था। समय के साथ ही नाला का आधुनिकीकरण किया गया। अभी वर्तमान में 500 फीट आरसीसी नाला है जिसकी चौड़ाई लगभग ढाई फीट है।
बताते हैं मोहल्लेवासी
जलनिकासी और नाला उड़ाही के साथ साथ जलजमाव को लेकर मोहल्लेवासी अभी से चिंतित है। स्वर्णकार राम प्रसाद ने बताया कि विगत छह माह पूर्व ही नाला की सफाई हुई थी अभी चूंकि बारिश नही हो रही तो कोई बात नही लेकिन बरसात में इस मोहल्ले में फहीहत हो जाती है।
प्रफ्फुल मार्ग निवासी प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि इस मार्ग का नाला का रखरखाव सही नई है। थोड़ी बारिश को तो यह नाला झेल लेता है लेकिन ज्यादा बारिः में इस मोहल्ले में जलजमाव और घरों में पानी आने लगता है।
मुंगेरीगंज निवासी मनोज कुमार ने कहा कि पूरा मुंगेरीगंज मोहल्ला ही जलजमाव से पीड़ित रहा है। अगर कही भी नाला जाम रहा तो ऐसे में इस मोहल्ले के डूबना तय है। निगम प्रशासन से अनुरोध है कि बरसात तक लगातार इस नाले की सफाई होती रहे ताकि मोहल्ले वासी जलजमाव से बच सके।
ज्ञान प्रकाश सिन्हा ने बताया कि हमारे घर के सामने ही नाला की स्थिति दयनीय है। भारी बारिश में पूरा इलाका भर जाता है। नाला में सुअरों का वास बन गया है जो नाला जाम का एक कारण है। इसपर समुचित ध्यान देने की जरूरत है।
वहीं नगर आयुक्त अब्दुल हमीद ने कहा कि शहर में लगातार नाला सफाई अभियान चल रहा है। 4 दिन पूर्व भी मुंगेरीगंज में नाला की उड़ाही की गई है। बचे नाला की भी जल्द उड़ाही करवायी जाएगी।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
बेगूसराय, निज संवाददाता।
बरसात आने वाली है। जून के प्रथम सप्ताह या दूसरे सप्ताह के बीच प्रायः मॉनसून जिले में दस्तक दे देता है। ऐसे में शहरवासियों को चिंता सताने लगती है कि इस बार इतनी बारिश न हो कि घर के अंदर जलजमाव हो जाए। लोग अभी से अपने-अपने घरों को जलजमाव से बचाने की चिंता करने लगे हैं। ऐसे में अगर नाला की उड़ाही ससमय न हो तो लोगों की चिंता और बढ़ जाती है।
शहर का सबसे पुराना मोहल्ला मुंगेरीगंज अन्य मोहल्ले की तुलना में काफी नीचे बसा हुआ मोहल्ला है। इसलिए अगर थोड़ी भी बारिश हुई तो यहां जलजमाव हो जाता है। शायद ही कोई साल ऐसा हो जिसमें मॉनसून के समय यहां के घरों में पानी नहीं घुसता है। निचला इलाका होने के कारण घरों में जमीन के नीचे से पानी आ जाता है। ऐसे में जलनिकासी के लिए नाला की उड़ाही बहुत जरूरी हो जाती है।
संबंधित खबरें
मुंगेरीगंज स्थित डॉ. शिवकुमारी गली में बना नाला पूरे मुंगेरीगंज का मुख्य नाला है जहां से पूरे मोहल्ले सहित आसपास के अन्य मोहल्ले का पानी यहां होकर गुजरता है। इसलिए इसकी सफाई लगातार करवाने की जरूरत है।
5000 से ज्यादा घरों के नाले की इससे होती है जलनिकासी
मुंगेरीगंज बड़ा मोहल्ला है। बड़े-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान के साथ ही रिहायशी इलाका भी है। हजारों लोगों का प्रतिदिन यहां से आवागमन होता है। ऐसे में 5000 से ज्यादा की आबादी के लिए जलनिकासी के लिए एक मात्र बड़ा नाला डॉ. शिवकुमारी गली स्थित नाला ही है। जिइससे मुंगेरीगंज सहित प्रफुल्ल मार्ग, वार्ड 33 के इलाके, महापात्र टोला, सीताराम महाराज कॉलोनी सहित अन्य जगहों का पानी इसी नाला होकर निकलता है।
काफी पुराना है यह नाला
डॉ. शिवकुमारी गली स्थित नाला काफी पुराना है। 40 वर्ष पूर्व भी यहां छोटा नाला हुआ करता था। समय के साथ ही नाला का आधुनिकीकरण किया गया। अभी वर्तमान में 500 फीट आरसीसी नाला है जिसकी चौड़ाई लगभग ढाई फीट है।
बताते हैं मोहल्लेवासी
जलनिकासी और नाला उड़ाही के साथ साथ जलजमाव को लेकर मोहल्लेवासी अभी से चिंतित है। स्वर्णकार राम प्रसाद ने बताया कि विगत छह माह पूर्व ही नाला की सफाई हुई थी अभी चूंकि बारिश नही हो रही तो कोई बात नही लेकिन बरसात में इस मोहल्ले में फहीहत हो जाती है।
प्रफ्फुल मार्ग निवासी प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि इस मार्ग का नाला का रखरखाव सही नई है। थोड़ी बारिश को तो यह नाला झेल लेता है लेकिन ज्यादा बारिः में इस मोहल्ले में जलजमाव और घरों में पानी आने लगता है।
मुंगेरीगंज निवासी मनोज कुमार ने कहा कि पूरा मुंगेरीगंज मोहल्ला ही जलजमाव से पीड़ित रहा है। अगर कही भी नाला जाम रहा तो ऐसे में इस मोहल्ले के डूबना तय है। निगम प्रशासन से अनुरोध है कि बरसात तक लगातार इस नाले की सफाई होती रहे ताकि मोहल्ले वासी जलजमाव से बच सके।
ज्ञान प्रकाश सिन्हा ने बताया कि हमारे घर के सामने ही नाला की स्थिति दयनीय है। भारी बारिश में पूरा इलाका भर जाता है। नाला में सुअरों का वास बन गया है जो नाला जाम का एक कारण है। इसपर समुचित ध्यान देने की जरूरत है।
वहीं नगर आयुक्त अब्दुल हमीद ने कहा कि शहर में लगातार नाला सफाई अभियान चल रहा है। 4 दिन पूर्व भी मुंगेरीगंज में नाला की उड़ाही की गई है। बचे नाला की भी जल्द उड़ाही करवायी जाएगी।