मीसा भारती की सीट को लगी बाहुबली रीतलाल यादव की नजर, रामकृपाल के भी छूटेंगे पसीने, जेल से जीता था MLC चुनाव

6
मीसा भारती की सीट को लगी बाहुबली रीतलाल यादव की नजर, रामकृपाल के भी छूटेंगे पसीने, जेल से जीता था MLC चुनाव

मीसा भारती की सीट को लगी बाहुबली रीतलाल यादव की नजर, रामकृपाल के भी छूटेंगे पसीने, जेल से जीता था MLC चुनाव

ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीट बंटवारे को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। सभी दल अपने-अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियों में भी जुट गए हैं। हालांकि, अभी तक गठबंधन में यह तय नहीं हुआ है कि कौनसी पार्टी किस सीट से चुनाव लड़ेगी। मगर नेता अपने-अपने स्तर पर दावेदारी जताने में लग गए हैं। बिहार की सबसे हॉट सीटों में से एक पाटलिपुत्र लोकसभा से आरजेडी के बाहुबली विधायक ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। यहां से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती ने पिछली दो बार से यहां चुनाव लड़ा था, हालांकि वह हार गई थीं। अब दानापुर से विधायक रीतलाल यादव के इस सीट से चुनाव लड़ने पर नजर है। 

दानापुर से आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में संकेत दिए कि वह पटना की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राज्यसभा सांसद मीसा भारती की मर्जी होगी तो वह किस्मत आजमाएंगे। इस सीट से बीजेपी के रामकृपाल यादव सांसद हैं। वे लगातार दो बार मीसा भारती को हरा चुके हैं। अगर 2024 के चुनाव में रीतलाल यादव को यहां से टिकट मिलता है, तो लोकसभा क्षेत्र के चुनावी समीकरण बदल जाएंगे। ऐसे में रामकृपाल यादव की भी चुनौती बढ़ सकती है।

रीतलाल यादव अभी पाटलिपुत्र लोकसभा के अंतर्गत आने वाली दानापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह बाहुबली नेता हैं और अपने क्षेत्र में खासा दबदबा है। कई आपराधिक मामलों में उनका नाम आ चुका है। जेल में रहकर ही वे एमएलसी चुनाव जीते थे।  बताया जा रहा है कि रीतलाल अपने स्तर पर पाटलिपुत्र लोकसभा पर माहौल बनाने में जुटे हैं। 

बिहार में INDIA के सीट बंटवारे पर माथापच्ची तय, माले ने अब इतनी सीटों पर ठोका दावा

भाकपा माले भी कर रहा चुनाव लड़ने की तैयारी

यादव बाहुल्य पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से वामदल भाकपा माले भी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। इंडिया गठबंधन में अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, मगर माले ने जिन 6 सीटों पर अपनी तैयारी की है। उनमें पाटलिपुत्र भी एक है। पिछले चुनाव में भाकपा माले ने पाटलिपुत्र से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था, बल्कि आरजेडी की प्रत्याशी मीसा भारती को अपना समर्थन दिया था। इसके बदले में आरजेडी ने आरा सीट पर कैंडिडेट न उतारकर भाकपा माले का समर्थन किया था। हालांकि दोनों सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News