मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशकों के ठिकानों पर IT का छापा, पूर्णिया से मुजफ्फरपुर तक कार्रवाई

9
मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशकों के ठिकानों पर IT का छापा, पूर्णिया से मुजफ्फरपुर तक  कार्रवाई

मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशकों के ठिकानों पर IT का छापा, पूर्णिया से मुजफ्फरपुर तक कार्रवाई

ऐप पर पढ़ें

मिलिया इंस्टीट्यूट के निदेशक असद इमाम समेत उनके अन्य सहयोगी के घरों पर पटना से आए आयकर विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है।  छापेमारी बुधवार सुबह 6 बजे के करीब से शुरू हुई है। उनके सहयोगियों के चार ठिकानों के अलावा रामबाग स्थित मिलिया इंस्टीट्यूट में भी छापेमारी की जा रही है।  छापेमारी के दौरान आयकर  विभाग की टीम के सदस्यों के द्वारा घर के  किसी भी लोगों को फोन पर बात करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी रखी गई है। छापेमारी करने के लिए आई टीम के सदस्य फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। इस आशय की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी मिलिया इंस्टीट्यूट के निदेशक के घर के आसपास जुट गए हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार विदेशी फंडिंग समेत  कई अन्य बिंदुओं पर आयकर विभाग की टीम के द्वारा काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। मुजफ्फरपुर में शहरी क्षेत्र स्थित एक ठिकाने पर आईटी के अधिकारी रेड कर रहे हैं।

कौन हैं असद इमाम 

असद इमाम पूर्णिया जिले के सहायक खजांची  थाना क्षेत्र बाड़ीहाट के स्थाई निवासी हैं।  उन्हें कोसी और सीमांचल के जिलों में बड़े शिक्षाविद् के रूप में लोग जानते हैं।  पूर्व में यह  होमियोपैथिक के निजी चिकित्सक थे।  बाद में बीएड कॉलेज खोलने के साथ इंजीनियरिंग, मिलिया इंस्टिट्यूट समेत कई संस्थान के संचालक बने। जिले में आधे दर्जन से अधिक बड़े संस्थान उनके पास हैं। 30 साल से लगभग अमूमन सभी शिक्षण संस्थान उनके द्वारा संचालित किए जाते हैं।  सभी संस्थान मिलकर 5000 से अधिक छात्र होंगे। 

सियासत से भी नाता 

मिलिया  इंस्टिट्यूट के निदेशक पूर्व में निर्दलीय  विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।  इसके अलावा कांग्रेस के टिकट पर एमएलसी  का भी उम्मीदवार पूर्व में रहे हैं। जमीन हड़पने समेत कई अन्य तरह के भी गंभीर आरोप इन पर लगे हैं।  दर्जनों की संख्या में जमीन का विवाद चल रहा है। कुछ दिन पूर्व ही कसबा  के रहने वाले अनिल कुमार साह नामक एक व्यक्ति के द्वारा भी इनके खिलाफ कई तरह के गंभीर आरोप लगाकर एसपी और मुख्यमंत्री को भी लिखित आवेदन दिया गया था।

मुजफ्फरपुर में जेल चौक के पास छापा

इधर मुजफ्फरपुर में भी इस संस्था के एक परिसर में आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है। मिठनपुरा थाना के जेल चौक के पास मिलिया इंस्टीट्यू की एक शाखा है। सुबह सुबह जब स्थानीय लोग सोए थे तभी विभाग के अधिकारी धमक गए। काफी देरतक उहापोह की स्थिति बनी रही। कई ईडी तो कभी एनआईए की चर्चा होती रही। बाद में साफ हुआ कि इनकम टैक्स का छापा पड़ा है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News