‘मिर्जापुर’ के मुन्ना भैया का Farmers Protest से है ये कनेक्शन, खुद किया खुलासा

79
‘मिर्जापुर’ के मुन्ना भैया का Farmers Protest से है ये कनेक्शन, खुद किया खुलासा


नई दिल्ली: वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के ‘मुन्ना भैया’ के नाम से मशहूर अभिनेता दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma) अपने अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. उनका कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘मेरे देश की धरती’ वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन के बीच प्रासंगिक है. फिल्म दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma) द्वारा निभाई गई युवा इंजीनियर अजय की जिंदगी पर आधारित है, जो प्रेरणादायक है.

किसान के रोल में आएंगे नजर

दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma) ने कहा, ‘यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है और इसलिए मैं इस फिल्म को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हूं. मैं वास्तव में चाहता हूं कि यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, खासकर किसानों तक, हमने फिल्म में जो कुछ भी किया है, इससे शायद उनकी समस्या का हल नहीं हो सकता, लेकिन यह उन्हें प्रेरित कर सकता है कि किस तरह से उनकी सहायता हो सकती है.’

वर्तमान परिदृश्य को लेकर खास

दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma) ने आगे कहा, ‘यह मेरे लिए और विशेष रूप से वर्तमान परिदृश्य को लेकर काफी खास है, किसानों के साथ क्या हो रहा है, यह अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है.’

ये कलाकार भी आएंगे नजर

फिल्म में अनंत विधात, अनुप्रिया गोयनका भी हैं, और फराज हैदर द्वारा निर्देशित और वैशाली सरवनकर द्वारा निर्मित है. इसमें इनामुलहक, बृजेंद्र काला, राजेश शर्मा, अतुल श्रीवास्तव और फारुख जाफर भी हैं.

बता दें कि दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma) ने ‘प्यार का पंचनामा’ से फिल्माें में पहचान पाई थी. बीते साल वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के ‘मुन्ना भैया’ के रूप में उन्हें काफी पसंद किया गया. उसके बाद वह ‘बिच्छू का डंक’ नाम की सीरिज में नजर आए. 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

VIDEO





Source link