मिदनापुर मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी के बाद महिला की मौत: CM ममता ने 12 डॉक्टर्स को सस्पेंड किया; परिजनों को 5 लाख और गवर्नमेंट जॉब

2
मिदनापुर मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी के बाद महिला की मौत:  CM ममता ने 12 डॉक्टर्स को सस्पेंड किया; परिजनों को 5 लाख और गवर्नमेंट जॉब

मिदनापुर मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी के बाद महिला की मौत: CM ममता ने 12 डॉक्टर्स को सस्पेंड किया; परिजनों को 5 लाख और गवर्नमेंट जॉब

  • Hindi News
  • National
  • Bengal Govt Suspends 12 Doctors Of Midnapore Medical College And Hospital

कोलकाता2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ममता बनर्जी ने डॉक्टर्स को सस्पेंड करते हुए कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (MMCH) में डिलीवरी के बाद महिला की मौत मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्शन लिया है। उन्होंने आज हॉस्पिटल के 12 डॉक्टर्स को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। उन्होंने महिला के परिजनों को 5 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है।

इसमें कॉलेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट कम वाइस प्रिंसिपल, रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर, एचओडी, सीनियर रेजिडेंट और 6 ट्रेनी डॉक्टर्स शामिल हैं। सभी के खिलाफ गलत सलाइन चढ़ाने की जांच भी की जाएगी। सीआईडी ​​भी डॉक्टरों के खिलाफ जांच जारी रखेगी।

दरअसल मिदनापुर हॉस्पिटल में 8 जनवरी को डिलीवरी के बाद 5 महिलाएं कथित रूप से गलत सलाइन चढ़ाने से बीमार हो गई थीं। बाद में एक महिला की मौत हो गई थी। उसका बच्चा मिदनापुर हॉस्पिटल में ही भर्ती है।

15 जनवरी को जूनियर डॉक्टर्स ने गलत सलाइन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और सचिव को जिम्मेदार बताया था।

ममता बोलीं- ऑपरेशन थिएटर में CCTV होने जरूरी ममता बनर्जी ने कहा कि CID ​​और एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट एक जैसी है। 2 रिपोर्ट देखने और मुख्य सचिव व गृह सचिव से सुझाव लेने के बाद यह कदम उठाया है। अगर बिल्डिंग के अंदर CCTV कैमरा होता तो आरोपी को पकड़ा जा सकता था। मुख्य सचिव मनोज पंत और स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम को सभी अस्पतालों में ऑपरेशन थियेटर के बाहर तुरंत CCTV लगाने का निर्देश दिया।

ममता ने कहा-

इसके लिए वे डॉक्टर जिम्मेदार हैं जिन्होंने ड्यूटी पर होने के बावजूद ट्रेनी डॉक्टर्स को सर्जरी करने की परमिशन दी। एक डॉक्टर ने 3 सर्जरी की फिर डेबरा गया और अन्य ऑपरेशन किए। ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

QuoteImage

उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर हॉस्पिटल में 8 घंटे की ड्यूटी के दौरान कोई और काम न करें। उसके बाद आप जो चाहें करें। सभी जांच और सर्जरी के दौरान सीनियर डॉक्टरों को जूनियर और ट्रेनी डॉक्टर के साथ होना चाहिए।

परिजनों का आरोप- एक्सपायरी डेट का रिंगर्स लैक्टेट दिया मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसको एक्सपायरी डेट का रिंगर्स लैक्टेट दिया गया था। इसी कारण से महिला की मौत हुई है। इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है। इसके बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया था।

इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना था कि महिला ने 8 जनवरी को बच्चे को जन्म दिया था और 10 जनवरी को उसकी मौत हो गई थी। इसकी जांच के लिए 13 सदस्यों की टीम का गठन हुआ है जो मामले की जांच कर रहे हैं।

रिंगर्स लैक्टेट का लिया गया सैंपल राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि महिला को दिया गया रिंगर्स लैक्टेट एक्सपायर हो गया था। मृतक महिला के पति और अन्य महिलाओं के परिजनों की ओर से भी शिकायतें मिली हैं। जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि रिंगर्स लैक्टेट का सैंपल लिया गया है और अब उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। जब तक रिपोर्ट नहीं आती तब तक मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता।

——————————————

यह खबर भी पढ़ें…

कोलकाता के हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप, फिर हत्या:आंख-मुंह, प्राइवेट पार्ट से खून बहा

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उसकी रेप के बाद हत्या की गई है। पूरी खबर पढ़ें…

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News