मालिक के घर चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार: डिस्पोजल प्लेट पर लिख कर छोड़ा था धमकी भरा मैसेज, साढे 32 लाख कैश और गहने रिकवर – Jaipur News

2
मालिक के घर चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार:  डिस्पोजल प्लेट पर लिख कर छोड़ा था धमकी भरा मैसेज, साढे 32 लाख कैश और गहने रिकवर – Jaipur News

मालिक के घर चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार: डिस्पोजल प्लेट पर लिख कर छोड़ा था धमकी भरा मैसेज, साढे 32 लाख कैश और गहने रिकवर – Jaipur News

जयपुर के सोडाला थाना पुलिस ने मालिक के घर से लाखों की नगदी और जेवरात चोरी करने वाले को आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के घर धौलपुर से 32 लाख 57 हजार रुपए और लाखों रुपए के गहने रिकवर कर लिए हैं। आरोपी पिछले कई सालों से पीड़ित के घर पर नौकर था

.

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि 30 मार्च को सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी प्लाट नं० 36, भगत वाटिका लेन नं0 04, सिविल लाईन ने सोडाला थाने में एक लिखित शिकायत दी। जिस में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके मकान से काफी मात्रा में नगदी, आभूषण आदी की चोरी हो गई है, चोरी नौकर लक्ष्मण उर्फ ग्यारसी राम ने ही की है जिस का मोबाइल बंद जा रहा है।

डिस्पोजल प्लेट पर लिखा धमकी भरा मैसेज

आरोपी नौकर ने एक डिस्पोजल प्लेट पर धमकी भरा मैसेज लिखा- जिसमें लिखा था कि… अगर पीछा किया तो सोच लेना अगर ये बात बाहर आई तो कुछ भी हो सकता है, मेरे सिर पर खून सवार है, मर भी सकता हूं और मार भी सकता हूं, याद रखना बात फैली तो एक मौत पक्की है, वो चाहे किसी की भी हो बंसल हाउस में, धमकी मत समझना, करके दिखाउंगा बात फैली तो मौत पक्की है, विश्वास नहीं तो कर के देख लो… जिस पर सोडाला थाना पुलिस ने नौकर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की और टीम बनाकर जांच करना शुरू किया।

पुलिस ने घर से हाईवे तक चैक किए सीसीटीवी फुटेज

सीआई सोडाला सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर टीम बनाई गई। टीम ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज से बाहर जाने सिविल लाइन से निकलने वाले सभी सीसीटीवी फुटेज चैक किये। जिस के बाद पुलिस ने जयपुर सिटी से बाहर जाने वाले सीसीटीवी फुटेज चैक किये जिस से पुलिस को लीड मिली। आरोपी ग्यारसी राम उर्फ लक्ष्मण का धौलपुर होते हुए आगरा, उत्तर प्रदेश की तरफ जाना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम ने आगरा उत्तरप्रदेश में अपना कैम्प रखकर मोबाइल दुकानों, हॉटलों आदी को व्यक्तिगत रूप से चैक किया तो बिजली घर, आगरा स्थित नरेश मोबाइल स्टोर नामक दुकान से आरोपी द्वारा अपने दूसरे नाम लक्ष्मण के नाम से सेमसंग का मोबाइल लेना जानकारी में आया।

70 जगहों पर की गहनता से जांच

आरोपी ने मोबाइल को चालू नहीं किया। आरोपी बहुत की शातिर किस्म का व्यक्ति है, और उसको अपनी उम्मीद से अधिक की धनराशि व आभूषण मिलने पर वह और अधिक सतर्क रहने लगा। उस ने इस संबंध में अपने दोस्तों, परिवार जनों, जानकारों आदी से सम्पर्क नहीं किया। पुलिस टीम सदस्य कॉन्स्टेबल गणेश राम व दिनेश कुमार ने आगरा में कैंप किया। दोनों पुलिसकर्मियों ने आगरा के बस स्टेंड, रेल्वे स्टेशन, धर्मशाला सहित करीब 70 जगहों पर गहनता से जांच की।

कैश और गहने रिकवर किए

पुलिस टीम को इसी दौरान जानकारी मिली की होटल श्रीराम में ग्यारसी राम के नाम से 29 तारीख से एक व्यक्ति रुका हुआ है, जिस पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ा और सर्च किया तो उस के पास पैसा और जेवरात नहीं थे। जिस पर आरोपी ने बताया कि वह नगदी और जेवरात उसके घर पी.जी कॉलेज गेट, तिवाडी बाग, रेल्वे स्टेशन के पास, पुलिस थाना कोतवाली जिला धौलपुर में छिपा रखा है जिस पर पुलिस टीम ने पैसा और जेवरातों की रिकवरी की। जिस में 32,57,665 नगदी,सोने-चांदी के आभूषण (चुडियां, हार, चैन, टॉप्स, अंगूठियां, सोने-चांदी के सिक्के, पायजेब आदि रिकवर किए।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News