मार्च में सरप्लस बारिश ने दिल्ली को भिगोया, अब कुछ दिन ब्रेक के बाद होगी वापसी
आगे कैसा रहेगा मौसम का रुख
स्काईमेट के अनुसार, मौसम की प्रणालियां अब लुप्त हो रही हैं। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कम होता जा रहा है। पहाड़ी राज्यों के उपर ट्रफ उत्तर की ओर बढ़ रहा है। अब शुष्क मौसम ने वापसी कर ली है। हवाओं की दिशा पूर्व से पश्चिम या उत्तर पश्चिम की ओर बदल जाएगी। तापमान बढ़ना शुरू हो होंगे। 31 मार्च से दिल्ली में एक बार फिर हल्की बारिश शुरू हो सकती है। उस दौरान भी बारिश का सिलसिला तीन से चार दिनों तक जारी रह सकता है। इसलिए शुष्क व थोड़ा गर्म मौसम अधिक दिन तक नहीं रहेगा।
बारिश से साफ हुई हवा
बारिश के बाद हवा एक बार फिर से साफ हो गई है। राजधानी का औसत AQI 100 से भी कम रहा। मार्च में दो साल बाद लोगों को संतोषजनक स्तर की हवा में सांस लेने का मौका मिला है। शनिवार को AQI महज 78 रहा। दिल्ली में कुछ जगहों पर तो AQI 50 से भी कम यानी इंडेक्स में सबसे साफ स्तर पर रहा। वहीं, NCR में भी AQI 100 से नीचे रहा। फरीदाबाद, गाजियाबाद में शनिवार को सबसे कम 64 रहा। अब कुछ दिनों तक बारिश नहीं होगी। तापमान में दो डिग्री के करीब की इजाफा होगा। इसके बाद 30 मार्च को एक बार फिर बारिश वापसी करेगी।
दिल्ली का AQI 78
शुक्रवार रात राजधानी में हुई तेज बारिश
यूं तो शुक्रवार को पूरे दिन मौसम खुशनुमा रहा। दिन के समय कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। लेकिन शाम 6 बजे के बाद बारिश तेज होने लगी। कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश हुई। सफदरजंग में 12.2 एमएम, पालम में 15.1 एमएम, लोदी रोड में 12.2, रिज में 4.5, आया नगर में 9.5, गुरुग्राम में 11.5, फरीदाबाद में 25 एमएम, जाफरपुर में 1, नोएडा में 5.5, सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 2.5 एमएम और मयूर विहार में 12.5 एमएम बारिश हुई।
वहीं शनिवार सुबह मौसम साफ हो गया। तेज धूप खिली। इसकी वजह से अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री रहा। यह सामान्य है। वहीं न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री कम रहा। पूरे मार्च में होने वाली बारिश 25 मार्च तक ही हो चुकी है। अब तक राजधानी में 28.3 एमएम बारिश हो चुकी है। जबकि मार्च की सामान्य बारिश 19.2 एमएम है। पालम में अब तक 68.1 एमएम, लोदी रोड में 28 एमएम, रिज में 49.1 एमएम और आया नगर में 68.7 एमएम बारिश हो चुकी है।