मारुति की 7 कारें 8 अप्रैल से ₹62,000 तक महंगी: साल में तीसरी बार कीमतों में इजाफा, रॉ मटेरियल के दाम बढ़ने के बाद फैसला

105
मारुति की 7 कारें 8 अप्रैल से ₹62,000 तक महंगी:  साल में तीसरी बार कीमतों में इजाफा, रॉ मटेरियल के दाम बढ़ने के बाद फैसला

मारुति की 7 कारें 8 अप्रैल से ₹62,000 तक महंगी: साल में तीसरी बार कीमतों में इजाफा, रॉ मटेरियल के दाम बढ़ने के बाद फैसला

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑटोमोबाइल कंपनियां हर साल जनवरी और अप्रैल में अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाती हैं।

मारुति सुजुकी की 7 कारें 8 अप्रैल से 62 हजार रुपए तक महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने रॉ मटेरियल और ऑपरेशनल कॉस्ट के बढ़ने की वजह से यह फैसला किया है। मारुति सुजुकी ने 2025 में अब तक तीसरी बार अपने वाहनों के दाम बढ़ाए हैं।

पहली बढ़ोतरी जनवरी 2025 में हुई थी, जिसमें कंपनी ने 4% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। दूसरी बार फरवरी 2025 में दाम बढ़ाए गए, जिसमें मॉडल के आधार पर 1% से 4% तक की बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सेलेरियो मॉडल में ₹32,500 तक की गई थी।

अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी बढ़ाई कीमतें

अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों, हुंडई मोटर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मर्सिडीज बेंज,रेनो इंडिया, किआ मोटर्स, होंडा BMW मोटर्स और ऑडी जैसी कंपनियां भी अप्रैल-2025 से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी हैं।

कीमतें बढ़ाने की वजह

कीमतें बढ़ाने के पीछे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने लगभग एक जैसा ही कारण दिया है। इनपुट कॉस्ट और लॉजिस्टिक्स में बढ़ोतरी के चलते ओवर ऑल मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ रही है। इस कारण कंपनियां कीमतें बढ़ा रही हैं। कंपनियों के इस फैसले का सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा, खासकर उन ग्राहकों पर जो नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं।

मार्च में मारुति की सेल्स 3% बढ़ी

मारुति सुजुकी ने मार्च में 1,92,984 गाड़ियां बेची हैं, जबकि एक साल पहले इसी महीने में कुल 1,87,196 गाड़ियां बेची थीं। सालाना आधार पर मारुति की कुल बिक्री में 3% का इजाफा हुआ है। कंपनी के अनुसार, पिछले महीने देश में उसने 1,50,743 पैसेंजर व्हीकल (PV) बेचे, जबकि मार्च 2024 में कंपनी की PV की डोमेस्टिक सेल्स 1,52,718 यूनिट थी।

मारुति की छोटी कारों की बिक्री घटी

ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री पिछले महीने घटकर 11,655 यूनिट रह गई, जो मार्च-2024 में 11,829 यूनिट था। वहीं, बलेनो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी ‘कॉम्पैक्ट’ कारों की बिक्री भी मार्च में घटकर 66,906 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 69,844 यूनिट थी।

ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा और XL6 जैसी यूटिलिटी गाड़ियों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 61,097 यूनिट हो गई, जो पिछले साल मार्च में 58,436 थी। वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 10,409 यूनिट रही, जबकि पिछले साल मार्च में यह 12,019 यूनिट थी।

वहीं, लाइट कॉमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की बिक्री घटकर 2,391 यूनिट रह गई, जो पिछले साल मार्च में 3,612 यूनिट थी। कंपनी ने मार्च में 32,968 गाड़ियों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 25,892 यूनिट एक्सपोर्ट की थी।

मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को जनवरी में भारत ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो-2025 में रिवील किया था, कंपनी इसे इसी साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

लगातार दूसरे साल 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेचीं

कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में उसने कुल 22,34,266 गाड़ियां बेचीं, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में उसकी बिक्री 21,35,323 यूनिट थी। कंपनी ने कहा कि उसने लगातार दूसरे साल 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने भारत में कुल 17,60,767 यूनिट पैसेंजर व्हीकल बेचे, जबकि FY2023-24 में 17,59,881 यूनिट बेची थी। कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में उसने 3,32,585 गाड़ियां एक्सपोर्ट की थीं। वहीं, FY2023-24 में कंपनी ने 2,83,067 गाड़ियां निर्यात की थीं।

मारुति का शेयर एक दिन में 1.83% चढ़ा

मारुति का शेयर आज 209.90 (1.83%) बढ़कर 11,691 रुपए पर बंद हुआ। इस साल शेयर 4.31% चढ़ा है। वहीं, 6 महीने में इसमें 7.56% की गिरावट आई है।

तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 16% बढ़ा

मारुति सुजुकी को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 3,727 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ था। सालाना आधार पर यह 16% बढ़ा था। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3,206 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 38,764 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में मारुति ने 33,512 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया था। सालाना आधार पर यह 15.67% बढ़ा है। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू कहते हैं।

1981 में भारत सरकार के स्वामित्व में बनी थी मारुति

मारुति सुजुकी की स्थापना 24 फरवरी 1981 को भारत सरकार के स्वामित्व में मारुति इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रूप में हुई थी। 1982 में कंपनी ने जापान की सुजुकी कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर जॉइंट वेंचर ‘मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड’ बनाई।

भारतीयों के लिए पहली बजट कार 1983 में मारुति 800 लॉन्च हुई। 47,500 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर कंपनी ने देश के एक बड़े तबके को कार खरीदने में सक्षम बनाया था। मारुति सुजुकी पिछले 40 साल में देश में करीब 3 करोड़ गाड़ियां बेच चुकी है।

———————————-

ये खबर भी पढ़ें

मारुति-टाटा के बाद हुंडई और होंडा ने भी बढ़ाए दाम:कंपनियों ने 4% तक कीमत बढ़ाने का ऐलान किया, वजह मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ना

मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और किआ इंडिया के बाद हुंडई इंडिया और डोंडा कार्स ने भी अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। नई कीमतें अप्रैल-2025 से लागू हो जाएंगी। इससे पहले सभी कंपनियों ने तीन महीने पहले ही दिसंबर में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…

BUSINESS की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BUSINESS
News