| मारपीट केस में मालीवाल का नया वीडियो वायरल, CM हाउस से सुरक्षाकर्मी स्वाति को निकालते हुए दिखाई दिए – Hindi News | Live News in Hindi | ताजा हिंदी खबरें h3>
सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट केस में नया वीडियो सामने आया है.
नई दिल्ली: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट केस में आज एक नया वीडियो सामने आया है। महज 32 सेकेंड का यह वीडियो भी बीते 13 मई का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कुछ पुलिसवाले और बॉडीगार्डस स्वाति मालीवाल को CM हाउस से निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं।वहीँ इस वीडियो के आखिर में स्वाति महिला सिक्योरिटी गार्ड का हाथ झटकते हुए दिख रही हैं और पुलिस अफसरों से बात कर रही हैं। हालांकि सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो की ‘नवभारत’ पुष्टि नहीं करता है।
उधर मारपीट के आरोपी अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने भी अब मालीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इस बाबत अपनी शिकायत में उसने कहा कि स्वाति मालीवाल जबरदस्ती CM आवास में दाखिल हुईं और रोके जाने पर हंगामा खड़ा किया और स्टाफ को अभद्र गालीयां भी दी। इसके साथ ही ‘आप’ पार्टी ने कहा कि जब कुमार ने मालीवाल को रोकने की कोशिश की तो ‘आप’ सांसद ने उन्हें गालियां दीं। कुमार ने सिविल लाइंस पुलिस थाने के एसएचओ को एक ई-मेल के माध्यम से भेजी शिकायत में कहा है कि अब मालीवाल झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही हैं।
Footage of Swati Maliwal being escorted out of Kejriwal’s residence by lady security officer.
She seems fine and cooperative. pic.twitter.com/xwnfJtBCDS
— Nehr_who? (@Nher_who) May 18, 2024
इस FIR में कहा गया है कि यह आरोप झूठा है कि जब मालीवाल केजरीवाल से मिलने गई थीं तो कुमार ने मुख्यमंत्री के आवास पर उनके साथ मारपीट की। कुमार ने इसकी एक प्रति पुलिस उपायुक्त (उत्तर) को भी भेजी है। पार्टी के बयान के अनुसार, कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि मालीवाल ने मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में सेंध लगाई और जबरन प्रवेश कर वहां हंगामा किया।
दर्ज शिकायत में कहा गया है कि जब कुमार ने मालीवाल को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गालियां दीं। कुमार ने शिकायत में यह भी कहा है कि मालीवाल अब उन्हें गलत तरीके से फंसाने की कोशिश कर रही हैं ताकि उन पर अनुचित दबाव बनाया जा सके। मालीवाल ने पहले ही कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया है कि जब वह सोमवार को केजरीवाल से उनके आधिकारिक आवास पर मिलने गई थीं तो कुमार ने उनके साथ मारपीट की।
कुमार द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, मालीवाल 13 मई को सुरक्षाकर्मियों को यह बताकर केजरीवाल के घर में घुस गईं कि वह राज्यसभा सदस्य हैं। कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि सुरक्षा अधिकारी ने मालीवाल से उनके विवरण सत्यापित होने तक इंतजार करने का अनुरोध किया, इसके बावजूद वह जबदस्ती मुख्यमंत्री आवास में घुस गईं।