‘माफ करना बेटा, मेरी मजबूरी है’ पिता ने TV की आवाज तेज कर दबा दिया था मासूम का गला

32
‘माफ करना बेटा, मेरी मजबूरी है’ पिता ने TV की आवाज तेज कर दबा दिया था मासूम का गला

‘माफ करना बेटा, मेरी मजबूरी है’ पिता ने TV की आवाज तेज कर दबा दिया था मासूम का गला

Indore Prateek Munde Murder Case : इंदौर में एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी। बेटा दो दिन पहले ही अपने मामा के पास से आया था। पुलिस ने मामले में आरोपी पिता और मृतक की सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी तीसरी पत्नी को पाने के लिए सात साल के बेटे की गला दबाकर हत्या की।

 

प्रतीक मुंडे मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पिता और सौतेली मां को गिफ्तार कर लिया
इंदौर: इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के लिम्बोदी में हुए 7 साल के मासूम के हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या में शामिल मासूम के ही पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार किया है। तेजाजी नगर के लिम्बोदी में सोमवार को दर्दनाक हत्याकांड की वारदात सामने आईं थी। यहां घर से सात साल के मासूम प्रतीक मुंडे का शव मिला था। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस भी उस वक़्त हैरान रह गई जब पता चला की हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का पिता शिशुपाल मुंडे ही है। पुलिस ने चारो तरफ नाकेबंदी की, आसपास इलाको में अलर्ट जारी किया। देर रात पुलिस ने खंडवा जिले के मोरटक्का से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्याकांड में आरोपी की पत्नी ममता को भी दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया है। दरअसल, शिशुपाल मुंडे ने तीन विवाह किये थे। उसकी पहली पत्नी का बेटा प्रतीक था। तीसरी पत्नी ममता प्रतीक को पसंद नहीं करती थी। शिशुपाल ने मदर्स डे पर प्रतीक की एक फोटो ममता के साथ अपने वॉट्सएप स्टेटस पर अपलोड कर दी थी। इस बात पर ममता ने शिशुपाल से जमकर विवाद किया था। उसने विवाद के बाद शिशुपाल से कहा था कि अब वह तय कर ले कि उसे क्या करना है। अब इस घर में या प्रतीक रहेगा या ममता रहेगी, उसे प्रतीक का जो भी करना है कर दे, उसे रस्ते से हटाए, मारे या फेंके। प्रतीक जब घर से हट जाएगा, उसके बाद ही वह घर पर आएगी। ममता डिलीवरी के बाद से अपने मायके राजगढ़ में ही रह रही थी।
ममता से विवाद के बाद शिशुपाल ने उस रात ही कुछ बड़ा करने की ठान ली थी। अक्सर प्रतीक अपनी दादी के साथ नीचे सोता था। उस रात शिशुपाल ने प्रतीक को अपने साथ कूलर में सुलाने का लालच दिया और अपने साथ ऊपर ले गया। शिशुपाल ने अपने कमरे में पलंग के सहारे मोबाइल का वीडियो कैमरा चालू करके रखा और वीडियो बनाता रहा। बाप से हत्यारे बने पिता शिशुपाल ने बच्चे से पूछा कि उसे उसकी मां ( ममता) प्यार करती है या नहीं, दुलार करती है या नहीं ? इस पर बच्चे ने मना कर दियाय़ इसके बाद उसने बच्चे को जान से खत्म करने का मन बना लिया। बच्चे ने शुरुआती वक़्त में शिशुपाल की हरकत को मजाक और खेल समझा। उसे अहसास हुआ कि पिता जी उसके साथ खेल रहे हैं। उसने मोबाइल देखा तो समझा कि शायद पिता उसके साथ का वीडियो बना रहे हैं। हालांकि उस नादान को अपने पिता के मन पर सवार हैवान की हरकत का कतई अंदाजा नहीं था।

हत्या के बाद दो घंटे तक शव के ही पास बैठा रहा आरोपी पिता

आरोपी ने बच्चे का गला दबाया, बच्चा तड़पता रहा, बिलखता रहा लेकिन, दरिंदे पिता का कलेजा नहीं पसीजा। वह अपने ‘कलेजे के टुकड़े’ की ही जान लेने पर उतारू जो था। आरोपी ने बच्चे का गला तब तक दबाकर रखा, जब तक उसके शरीर में छटपटाहट थी। कुछ देर रुकने के बाद उसके मन में शंका हुई कि बच्चा कही फिर से जीवित न हो जाएं। इसलिए उसने फिर से बच्चे का गला दबाया। कुछ देर बाद बच्चे की नाक से खून आना शुरू हो गया। तब जाकर वो थम गया। इसके बाद उसने अपने कान को बच्चे के हृदय पर रखकर धड़कन सुनने की कोशिश की। जब उसे अहसास हो गया कि उसकी सांस रुक चुकी है तब उसे इत्मिनान हुआ। आरोपी हत्या के बाद दो घंटे तक शव के ही पास बैठा रहा। इस दौरान हत्याकांड का पूरा रिकार्ड वीडियो पत्नी को मोबाइल पर भेज दिया। यह वीडियो कुछ सात मिनट से अधिक का था। आरोपी ने वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान पत्नी को सम्बोधित करते हुए यह भी कहा कि ‘जो तू चाहती थी, मैंने कर दिया, देख कर खुद तसल्ली कर ले। प्रतीक का शव अब बिस्तर पर पड़ा है।’

Indore Crime News: मदर्स डे पर सौतेली मां की शर्त पर ‘कातिल’ बन गया पिता, गला दबाकर बेटे की हत्या कर दी

हत्या से दो दिन पहले की दादा-दादी के पास आया था प्रतीक

प्रतीक हत्या से दो दिन पहले ही अपने दादा दादी के घर लिम्बोदी आया था। इससे पहले अपने मामा के यहां था। उसके मामा ही छोड़कर गए थे। इस घटना के बाद से मामा बेहद सदमे में है। हालांकि मासूम की हत्या से उसके दादा-दादी भी बेहद विचलित है। उन्हें भी अपने बेटे के कृत्य का बेहद पछतावा है। इसी वजह से मृतक के दादा और आरोपी के पिता ने ही पुलिस को पूरी जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को लिखित बयान भी दिए है, जो आरोपी को सजा दिलाने में अहम होगा।

बाइक लेकर फरार हो गया था आरोपी

एडीशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी देर रात लगभग 12 बजे के बाद घर से अपनी बाइक लेकर फरार हो गया। आरोपी ने ममता की तस्वीर अपने घर के सभी हिस्सों में लगाई थी। तस्वीर न सिर्फ कमरे में बल्कि बाथरूम में भी चस्पा की थी। पुलिस ने आरोपी शिशुपाल और उसकी पत्नी ममता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उनसे विस्तृत पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। आरोपी ने मीडिया के कैमरों के सामने भी स्वीकार किया और उसने इसके पीछे गुस्से को जिम्मेदार माना है। (रिपोर्ट – संजय कुमार)

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News