गुंडे से माफिया और माफिया से माननीय बने अतीक अहमद के लिए सम्मानजनक शब्द का प्रयोग कर तेजस्वी यादव ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अतीक जी शब्द का प्रयोग क्या कर दिया बीजेपी ने सदन के भीतर पहुंचे सजायाफ्ता माफियाओं को सम्मान दिए जाने पर ही सवाल उठा दिया यह सवाल बीजेपी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे विजय सिन्हा ने उठाया है।
तेजस्वी यादव के ‘अतीक अहमद जी’ वाले बयान पर विजय सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया दी
हाइलाइट्स
माफियाओं को सदन में श्रद्धांजलि देकर नायक बनाना ठीक नहीं : विजय सिन्हा
विजय सिन्हा ने तेजस्वी के अतीक के लिए सम्मान सूचक शब्द के प्रयोग पर जताई आपत्ति
तेजस्वी के बयान पर बोले विजय सिन्हा- समाज में नफरत फैलाने वाले सम्मान के अधिकारी नहीं
पटना:बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव ने अतीक अहमद के लिए सम्मान सूचक शब्द का प्रयोग किया। इसके बाद वो बिहार और उत्तर प्रदेश की सियासत के बीच फंसते नजर आए। तेजस्वी यादव ने गुंडे से गैंगस्टर और गैंगस्टर से माफिया बने अतीक अहमद के लिए ‘जी’ शब्द का प्रयोग कर दिया। इसके बाद भाजपा की ओर से इसे लेकर आपत्ति जाहिर की गई है। बता दें, अतीक अहमद उत्तर प्रदेश की विधानसभा में 5 बार विधायक भी रहे और एक बार सांसद के रूप में सदन भी जा चुके हैं। मगर बिहार के डेप्युटी सीएम की ओर से उसकी हत्या के बाद अतीक अहमद के लिए ‘जी’ शब्द के प्रयोग पर राजनीति शुरू हो गई है।
सदन में शोक संवेदना देने पर भी जताई आपत्ति
बिहार विधानसभा में बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे विजय सिन्हा ने तेजस्वी की ओर से ‘जी’ शब्द के प्रयोग पर आपत्ति जताई है। विजय सिन्हा ने इसे समाज में नफरत फैलाने वाले को सम्मान देना बताया। उन्होंने कहा कि ये ठीक नहीं है। बीजेपी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ‘ऐसे असामाजिक तत्वों को सम्मान देना भारतीय संस्कृति का भी हिस्सा नहीं है।’ उन्होंने यह भी कहा कि सदन के भीतर अतीक अहमद के लिए शोक संवेदना व्यक्त करना और सम्मान देना भी सदन की गरिमा के खिलाफ ही होगा। विजय सिन्हा ने बीजेपी की ओर से आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे लोग, जो किसी तरह से भारत की संसद और सदन में पहुंच जाएं, वो हमारे नायक नहीं हो सकते हैं।
तेजस्वी यादव को भी लिया आड़े हाथ
विजय सिन्हा ने सम्मानजनक शब्द के प्रयोग पर आपत्ति जताते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ऐसे सम्मान सूचक शब्दों का प्रयोग बिहार के बाहुबलि और आतंक का पर्याय रहे शाहबुद्दीन के लिए भी कर चुके हैं, जो उनकी मानसिकता दर्शाता है। सिन्हा ने कहा कि इस तरीके से आतंकवादियों अपराधियों को सम्मान देने वाले लोग ‘जंगलराज’ को स्थापित करना चाहते हैं। जनता ऐसी विकृत मानसिकता को स्वीकार नहीं कर सकती है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ‘तेजस्वी ऐसे बयानों के जरिए एक खास समूह के जरिए अपने साम्राज्य को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ऐसे लोग जो असामाजिक हैं वह सम्मान के अधिकारी नहीं हो सकते हैं।’
Bihar: ‘अपराध और अपराधियों से कोई सहानुभूति नहीं लेकिन सजा देना कोर्ट का काम’, अतीक की हत्या पर बोले तेजस्वी
सदन के भीतर शोक संवेदना व्यक्त किए जाने पर भी उठाया सवाल
अतीक अहमद 5 बार का विधायक और सांसद रह चुके हैं, ऐसे में उनकी मौत पर सदन के भीतर शोक संवेदना व्यक्त किए जाने पर भी पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोगों के प्रति संवेदना रखने की जरूरत नहीं है। बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रहे विजय सिन्हा ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि सदन के भीतर ऐसे लोगों को सम्मान देने से पहले इस पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने अपनी बात कहते हुए सख्ती से कहा कि जनता अब ऐसे लोगों को सदन से बाहर निकालने का मन बना चुकी है। ऐसे में जनता की भावना का भी सम्मान किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अतीक अहमद पर सैकड़ों आपराधिक मुकदमे हैं। अतीक अहमद को कोर्ट की तरफ से सजा दी गई है। सजायाफ्ता अपराधी के लिए लोकतंत्र के मंदिर में सम्मान के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। इस पर सभी को सोचने की जरूरत है।
लोकतंत्र का दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग संसद तक पहुंचे: सिन्हा
विजय सिन्हा ने एनबीटी से खास बातचीत में यह भी कहा कि यह लोकतंत्र का दुर्भाग्य ही है कि ऐसे लोग लोकतंत्र के मंदिर में किसी तरह पहुंच जा रहे हैं, जिस पर दर्जनों आपराधिक मामले हैं। उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय की तरफ से जब ऐसे लोगों को सजा दी जा चुकी है और उन पर आरोप साबित हो चुका है तो ऐसे व्यक्तित्व को लोकतंत्र के मंदिर में सम्मान का अधिकारी कैसे बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में भी ऐसे लोगों को रोकने का प्रयास समय समय पर किया गया है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरेंडाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिएNBT फेसबुकपेज लाइक करें
पढ़ें लेटेस्टबिहारकी ताजा खबरें लोकप्रियPatnaNewsकी हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews