माधुरी दीक्षित को पतली होने के कारण खूब सुनने पड़े थे ताने, इंडस्ट्री के लोग बोलते- इसको मोटा करो h3>
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) कुछ दिन पहले ही 55 साल की हुई हैं। लेकिन उन्हें देखकर उम्र का पता ही नहीं चलता। क्योंकि उन्होंने खुद को इतना मेनटेन कर रखा है। लेकिन एक बार दुबले-पतले होने की वजह से माधुरी को आलोचना का सामना भी करना पड़ा था। एक इंटरव्यू में ऐक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी, तब उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। कैसे लोगों ने उन्हें वजन बढ़ाने के लिए कहा था।
माधुरी ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में आई फिल्म ‘अबोध’ से की थी। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि इंडस्ट्री में आने के दौरान उन्हें क्या चीजें फेस करनी पड़ी, जो आज के दौर के कलाकारों को नहीं करनी पड़ती। तो उन्होंने बताया कि पहले और आज दोनों ही समय में ऐक्टर्स को अच्छे रोल्स मिलना बड़ा चैलेंज है। और ये हमेशा रहेगा ही। ऐक्ट्रेस ने आगे कहा कि एक चैलेंज जो अब उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री में नहीं है, वह है बहुत दुबला-पतला होने पर आलोचना का सामना न करना।
जब माधुरी दीक्षित को कहा जाता था दुबला
माधुरी ने ‘बॉलिवुड हंगामा’ से बातचीत के दौरान बताया, ‘मेरे समय में… उन्हें लगता था कि मैं बहुत दुबली-पतली हूं। ये हिरोइन, इसको थोड़ा मोटा करो। ऐसा मुझे कहा जाता था। लेकिन अब नहीं लगता कि ऐसा अब है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नए-नए प्रयोग करते रहने चाहिए। ये मैटर नहीं करता कि आप को सफलता मिलेगी या आप फेल हो जाओगे। वैसे भी फेलियर को सीखने का ही जरिया होता है। इसलिए जो आपका दिल करे आप उसे करो और सबसे ज्यादा चैलेंजिंग रोल्स को एक्सेप्ट करो।’
माधुरी दीक्षित ने लगाया लोगों के मुंह पर ताला
‘पिंकविला’ को 2020 में दिए एक इंटरव्यू में भी माधुरी ने अपने शुरुआती दिनों का जिक्र किया था। बताया था कि जब उनकी डेब्यू फिल्म आई तो उशके बाद लोग उन्हें देखकर कहते थे, ‘बहुत दुबली है।’ इतना ही नहीं फेमस सिंगर सुरेश वाडकर ने भी माधुरी से शादी करने से बस ये कहकर मना कर दिया कि वह बहुत दुबली-पतली हैं। लेकिन आज लोगों की डिमांड बदल गई है। उन्हें ऐक्ट्रेस स्लिम-ट्रिम ही चाहिए होती है। खैर, जो भी रहा हो। माधुरी ने ‘अबोध’ के बाद 1988 में ‘तेजाब’ जैसी हिट फिल्में देकर सबके मुंह पर ताला लगा दिया था।
जब माधुरी दीक्षित को कहा जाता था दुबला
माधुरी ने ‘बॉलिवुड हंगामा’ से बातचीत के दौरान बताया, ‘मेरे समय में… उन्हें लगता था कि मैं बहुत दुबली-पतली हूं। ये हिरोइन, इसको थोड़ा मोटा करो। ऐसा मुझे कहा जाता था। लेकिन अब नहीं लगता कि ऐसा अब है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नए-नए प्रयोग करते रहने चाहिए। ये मैटर नहीं करता कि आप को सफलता मिलेगी या आप फेल हो जाओगे। वैसे भी फेलियर को सीखने का ही जरिया होता है। इसलिए जो आपका दिल करे आप उसे करो और सबसे ज्यादा चैलेंजिंग रोल्स को एक्सेप्ट करो।’
माधुरी दीक्षित ने लगाया लोगों के मुंह पर ताला
‘पिंकविला’ को 2020 में दिए एक इंटरव्यू में भी माधुरी ने अपने शुरुआती दिनों का जिक्र किया था। बताया था कि जब उनकी डेब्यू फिल्म आई तो उशके बाद लोग उन्हें देखकर कहते थे, ‘बहुत दुबली है।’ इतना ही नहीं फेमस सिंगर सुरेश वाडकर ने भी माधुरी से शादी करने से बस ये कहकर मना कर दिया कि वह बहुत दुबली-पतली हैं। लेकिन आज लोगों की डिमांड बदल गई है। उन्हें ऐक्ट्रेस स्लिम-ट्रिम ही चाहिए होती है। खैर, जो भी रहा हो। माधुरी ने ‘अबोध’ के बाद 1988 में ‘तेजाब’ जैसी हिट फिल्में देकर सबके मुंह पर ताला लगा दिया था।