माता टेकरी मामले में पुजारी बोले- पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट: कहा- काफिले में विधायक पुत्र थे, लेकिन उन्होंने अभद्रता नहीं की – Dewas News h3>
देवास के माता चामुंडा टेकरी मंदिर पर पुजारी से हुई अभद्रता और मारपीट के मामले ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। एक ओर जहां कांग्रेस इसे सनातन पर हमला बता रही है, वहीं अब पुजारी परिवार ने पुलिस कार्रवाई से संतुष्टि जताते हुए मामले को शांत करने की अ
.
आधी रात को पहुंचा था विधायक पुत्र
घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है, जब इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला अपने 30-40 साथियों के साथ माता टेकरी पहुंचे। उस वक्त मंदिर के पट बंद हो चुके थे। रुद्राक्ष के साथ आए जीतू रघुवंशी नामक युवक ने पुजारी से पट खोलने की मांग की। पुजारी द्वारा मना करने पर उसके साथ बदसलूकी और मारपीट की गई।
विधायक पुत्र 10-12 कारों के काफिला के साथ माता टेकरी पहुंचा था।
इस घटना के वीडियो फुटेज भी सामने आए, जिसके बाद मामला राजनीतिक रंग ले गया। कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को मंदिर पहुंचकर पुजारी के पैर धोकर क्षमा मांगी, वहीं इंदौर पुजारी संघ ने आरोपी से माफी की मांग करते हुए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया।
पहले विधायक पुत्र का जिक्र किया था
शनिवार को कोतवाली थाने पर आवेदन देने के बाद पुजारी परिवार ने विधायक पुत्र के नाम का भी जिक्र कर मारपीट के आरोप लगाए थे, लेकिन अब पुजारी परिवार के लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है।
पुजारी बोले- पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट
नाथ पुजारी परिवार के अध्यक्ष अशोकनाथ नाथ ने स्पष्ट किया कि हमलावर जीतू रघुवंशी के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है और हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि
रात को आए काफिले में रुद्राक्ष शुक्ला भी थे, लेकिन उन्होंने न पट खुलवाने की मांग की और न ही किसी प्रकार की अभद्रता की। उन्हें तो कुछ मालूम ही नहीं था।
उन्होंने आगे कहा कि उनके साथ आए जीतू रघुवंशी ने ही मेरे बेटे के कान पकड़े और बदसलूकी की। हमने उसी दिन शनिवार को आवेदन देकर कार्रवाई करवा ली थी। अगर कार्रवाई न होती, तो हम अनशन पर बैठ जाते। साथ ही उन्होंने आगे जोड़ा कि हम इंदौर मठ के साथ हैं, लेकिन फिलहाल हमारे ऊपर कोई राजनीतिक या सामाजिक दबाव नहीं है।
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा बोले- ये कलयुग के हिंदू औरंगजेब
सोमवार को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और प्रदेश कांग्रेस सचिव पिंटू जोशी देवास की माता टेकरी पहुंचे, जहां उन्होंने पुजारियों के पैर धोकर माफी मांगी। सज्जन वर्मा ने कहा- ये कलयुग के हिंदू औरंगजेब हैं। औरंगजेब ने मंदिर तोड़े थे, लेकिन भाजपाई भगवान के शयन कक्ष में खलल डालते हैं। मुझे इस बात का दुख है कि ये क्षद्म सनातनी लोग, जिस बच्चे ने यह घटना की उसका पिता विधायक है।
कांग्रेस नेता ने पुजारी के पैर धोएं।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आप असली सनातनी हो तो एसपी-कलेक्टर का तत्काल ट्रांसफर करो, दूसरे लोग लाओ।
पुलिस ने चार गाड़ियां जब्त की
देवास कोतवाली पुलिस ने जीतू रघुवंशी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसके अलावा काफिले में शामिल चार कारें जब्त की है। जिसमें एक उज्जैन, दो देवास और एक इंदौर की कार है। वीडियो फुटेज के आधार पर इन वाहनों के मालिकों को पूछताछ के लिए देवास बुलाया जाएगा।
पुलिस ने काफिले में शामिल चार गाड़िया जब्त कर ली है।