माइंड पावर स्ट्रांग करने के बताए टिप्स: गायत्री परिवार का मार्गदर्शन कार्यक्रम,  नेशनल यूथ मोटिवेटर ने कहा- इंसान दिमाग का 3.76 प्रतिशत इस्तेमाल करता – Purnia News

2
माइंड पावर स्ट्रांग करने के बताए टिप्स:  गायत्री परिवार का मार्गदर्शन कार्यक्रम,  नेशनल यूथ मोटिवेटर ने कहा- इंसान दिमाग का 3.76 प्रतिशत इस्तेमाल करता – Purnia News

माइंड पावर स्ट्रांग करने के बताए टिप्स: गायत्री परिवार का मार्गदर्शन कार्यक्रम,  नेशनल यूथ मोटिवेटर ने कहा- इंसान दिमाग का 3.76 प्रतिशत इस्तेमाल करता – Purnia News

पूर्णिया के कलाभवन में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से भव्य मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें शामिल होने देश के जाने माने यूथ मोटिवेटर मनीष कुमार पहुंचे। जिनकी मोटिवेशनल स्पीच को सुनने, जिले भर से हजारों लोग शामिल हुए।

.

मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। मोहक प्रस्तुतियों के जरिए किलकारी के बच्चों ने कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम के अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान गायत्री परिवार के सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे।

प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ पूर्णिया और अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आयोजित युवाओं के मार्गदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय यूथ मोटिवेर मनीष कुमार ने कहा कि अगर आपका माइंड पावर मजबूत है, तो आप किसी भी प्रतियोगिता में सफल हो सकते हैं।

आज के अधिकांश युवा वर्ग पढ़ने तो आते हैं, लेकिन उसे पढ़ाई में मन हीं नहीं लगता है। जब युवाओं को पढ़ाई में मन नहीं लगेगा, तो वे आगे कैसे बढ़ेगें। पढ़ाई में मन लगाने के लिए ध्यान करना होगा। अगर युवा प्रत्येक दिन मात्र 20 मिनट ध्यान करे तो उसको पढ़ाई में मन लगने लगेगा। आज के युवा बेरोजगारी और तनाव से जूझ रहे हैं। ऐसे में ध्यान और गायत्री मंत्र से सद्बुद्धि मिलती है। पढ़ाई में मन लगाने के लिए मेडिटेशन जरूरी है। ध्यान से माइंड पावर बढ़ती है।

मार्गदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते नेशनल मोटीवेटर मनीष कुमार।

सफल होने वाले का माइंड पावर मजबूत रहता

कहा कि दुनिया में 3 पावर होती है। एक मसल पावर, दूसरा मनी पावर और तीसरा माइंड पावर। ब्रिटेन में हुई रिसर्च के अनुसार, इंसान अपने दिमाग का सिर्फ 3.76 प्रतिशत ही इस्तेमाल करता है। अगर 10 प्रतिशत माइंड पावर का उपयोग हो तो इंसान जो चाहे कर सकता है।

मनीष कुमार ने बताया कि ध्यान से मेमोरी पावर और रिकॉल पावर मजबूत होती है। इससे पढ़ाई में मन लगता है और आत्मबल बढ़ता है। आज का युवा बाहर से तो मजबूत दिखता है, लेकिन अंदर से कमजोर होता है।

अंदर से मजबूत बनने के लिए ध्यान जरूरी है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए आगे उन्होंने कहा कि वे हर दिन 45 मिनट ध्यान करते थे। उनकी मेमोरी पावर बहुत तेज थी। दुनिया में जो भी सफल हुए हैं, उनकी माइंड पावर सबसे मजबूत रही है।

मोटिवेशनल कार्यक्रम में जिले भर से हजारों लोग पहुंचे

जिलाधिकारी का किया जिक्र

पूर्णिया के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वे पटना साइंस कॉलेज के छात्र रहे हैं। गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ से जुड़े थे। हर दिन गायत्री मंदिर जाते थे, ध्यान करते थे। लोग मजाक उड़ाते थे बाबा क्या बनेगें तो वे कहते थे कि आईएएस। आज वे पूर्णिया के जिला पदाधिकारी हैं।

गायत्री मंत्र में इतनी शक्ति है कि जो मनोयोग से प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करेंगें तो उनका पढ़ाई में मन भी लगेगा और ध्यान भी बनेगा। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों से जब मनीष कुमार ने पूछा की आप सही-सही बताएं कितने छात्रों को पढ़ाई में मन नहीं लगता है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकांश छात्रों ने हाथ उठाया। इसपर मोटिवेटर मनीष कुमार ने कहा कि जब आपको पढ़ने में मन हीं नहीं लगता है तो आप आगे कैसे अच्छा अंक लाएगें।

मोटिवेशनल कार्यक्रम में शामिल युवा

पूर्णिया गायत्री परिवार के सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे। मौके पर अभिमन्यू कुमार, सुमन कुमार, मयाकांत झा, रवीन्द्र साह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News