‘मां’ सुलोचना के निधन पर अमिताभ बच्चन ने जताया दुख, तो आशा पारेख का भी पसीजा दिल

20
‘मां’ सुलोचना के निधन पर अमिताभ बच्चन ने जताया दुख, तो आशा पारेख का भी पसीजा दिल

‘मां’ सुलोचना के निधन पर अमिताभ बच्चन ने जताया दुख, तो आशा पारेख का भी पसीजा दिल

एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का लंबी बीमारी के बाद यहां मुंबई अस्पताल में रविवार को निधन हो गया। वह 94 वर्ष की थीं। लाटकर के पोते पराग अजगावकर ने निधन की पुष्टि की। मराठी और हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री लाटकर ने 1940 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की और 250 से अधिक फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस के निधन पर सुलोचना के ऑनस्क्रीन बेटे अमिताभ बच्चन ने भी दुख जताया। वहीं बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शोक व्यक्त किया।

एक्ट्रेस को आठ मई को दादर के सुश्रुषा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पराग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘’अस्पताल में शाम करीब साढ़े छह बजे उनका निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार थीं। उन्हें श्वसन नली में संक्रमण था, जिसके लिए उन्हें आठ मई को भर्ती कराया गया था।’’

अमिताभ बच्चन ने जताया दुख

Sulochana Latkar के निधन पर बिग बी ने भी दुख व्यक्त किया। उन्होंने उस खत को याद किया, जो सुलोचना जी ने उन्हें उनके 75वें जन्मदिन पर दिया था। अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘निरूपा रॉय जी के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्मों में मेरी मां का किरदार निभाया। सुलोचना जी वास्तव में हिंदी और मराठी फिल्म उद्योग दोनों के लिए एक मां की तरह थीं। मेरे 75वें जन्मदिन पर उन्होंने मुझे जो सुंदर हाथ से लिखा खत भेजा था, वह मुझे आज भी याद है। यह मुझे अब तक मिले सबसे प्यारे उपहारों में से एक था।’

क्या कहा आशा पारेख ने

दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख ने कहा, ‘मैंने उनके साथ कई फिल्में की हैं। मुझे ऐसा कोई समय याद नहीं है जब सुलोचना जी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थीं। हम सभी ने उन्हें वही सम्मान दिया जो हमने अपनी असली मां को दिया था।’ वहीं डायरेक्टर समीर विदवान्स ने भी एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर करते हुए दुख जताया।

कब होगा सुलोचना का अंतिम संस्कार

सुलोचना लाटकर को साल 1999 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। लाटकर के परिवार में उनकी बेटी कंचन घनेकर हैं। उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम पांच बजे दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट में किया जाएगा।

Sulochana Latkar Death: अमिताभ-धर्मेंद्र की ऑनस्क्रीन ‘मां’ सुलोचना का निधन, 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांसSulochana Latkar Biography: बॉलीवुड की प्यारी ‘मां’ सुलोचना ने की थी 14 साल की उम्र में शादी, दामाद थे सुपरस्टार

सुलोचना लाटकर की फिल्में

हिंदी फिल्मों में अदाकारा ने सुनील दत्त, देव आनंद, राजेश खन्ना, दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन सहित 1960, 1970 और 1980 के दशक के प्रमुख सितारों के लिए परदे पर मां की भूमिका निभाई। उन्होंने ‘‘हीरा’’, ‘‘रेशमा और शेरा’’, ‘‘जानी दुश्मन’’, ‘‘जब प्यार किसी से होता है’’, ‘‘जॉनी मेरा नाम’’, ‘‘कटी पतंग’’, ‘‘मेरे जीवन साथी’’, ‘‘प्रेम नगर’’ जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया।