मां शारदा मंदिर मैहर के रोप वे में फंसे भक्त, बीच हवा में लटके 80 श्रद्धालु | Devotees trapped in the ropeway of Maa Sharda Temple Maihar | Patrika News h3>
बताया जा रहा है कि शारदा मंदिर का रोपवे बीच रास्ते में ही रुक गया और उसमें सवार भक्त हवा में झूलने लगे। दरअसल प्रदेश में मौसम बदला और आंधी तूफान के चलते मैहर में भी बिजली गुल हो गई। बिजली जाने के बाद रोपवे की ट्रालियां भी बीच रास्ते में ही अटक गई। घटना के वक्त 28 ट्रॉलियों रास्ते में थी इन ट्रॉलियों में करीब 80 श्रद्धालुओं के बैठे होने की बात सामने आई है।
यह भी पढ़ें
The Golden grain: MP शरबती गेहूं के भाव में गिरावट, 3280 पर पहुंचा रेट
घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। बड़ी संख्या में लोगों के रोप वे में फंसे होने की सूचना पर प्रशासन भी हरकत में आया और लोगों को निकालने की कवायत शुरू की गई। बताया जा रहा है आधा घंटे बाद लोगों के निकलने के लिए काम शुरू हुआ और तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
बताया जा रहा है कि शारदा मंदिर का रोपवे बीच रास्ते में ही रुक गया और उसमें सवार भक्त हवा में झूलने लगे। दरअसल प्रदेश में मौसम बदला और आंधी तूफान के चलते मैहर में भी बिजली गुल हो गई। बिजली जाने के बाद रोपवे की ट्रालियां भी बीच रास्ते में ही अटक गई। घटना के वक्त 28 ट्रॉलियों रास्ते में थी इन ट्रॉलियों में करीब 80 श्रद्धालुओं के बैठे होने की बात सामने आई है।
यह भी पढ़ें
The Golden grain: MP शरबती गेहूं के भाव में गिरावट, 3280 पर पहुंचा रेट
घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। बड़ी संख्या में लोगों के रोप वे में फंसे होने की सूचना पर प्रशासन भी हरकत में आया और लोगों को निकालने की कवायत शुरू की गई। बताया जा रहा है आधा घंटे बाद लोगों के निकलने के लिए काम शुरू हुआ और तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।