‘मां बोली- बेटे के हाथ में हथकड़ी लगी फोटो देखी’: जमीन बेचकर पिता ने पढ़ाया, बेटा एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार – Muzaffarpur News h3>
हरियाणा के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न करने वाला आरोपी मुजफ्फरपुर का दीपक कुमार (25) है । जिसे स्पेशल पुलिस टीम ने शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक का गांव जिले बोचहां प्रखंड के बुधौली है।
.
जानकारी के अनुसार, युवक अपने पिता के साथ गुरुग्राम में रहता है। आरोपी के पिता मेदांता अस्पताल में डेटा ऑपरेटर का काम करते हैं और आरोपी युवक उसी अस्पताल में बी.फार्मा की पढ़ाई करने के बाद काम करता है। इस घटना के बाद युवक के परिजन काफी सदमे में है।
आरोपी युवक के गांव में हर तरफ इसी घटना की चर्चा हो रही है। परिजन से बातचीत करने पहुंचे दैनिक NEWS4SOCIALरिपोर्टर ने बताया कि महिलाओं से लेकर बुजुर्गों की टोली में इसी बात की चर्चा हो रही है। हालांकि इस मामले में अनजान लोगों से ग्रामीण बातचीत करने से परहेज कर रहे हैं। वहीं, घर का पता बताने से भी पीछे हट रहे थे।
NEWS4SOCIALरिपोर्टर की पहचान बताने के बाद एक बुजुर्ग ने आरोपी युवक के घर का पता बताया। जहां जाने के बाद पता चला कि वो 10 साल से गुरुग्राम में अपने पिता के साथ रहता है। गांव में मां और उसकी तीन छोटी बहनें रहती हैं। वहीं, इस घटना के बाद सभी लोगों के सवाल और चर्चा से मां सदमे में है और बहनें भी काफी परेशान है। परिजन इस मामले में बातचीत करने इनकार कर रहे हैं।
आरोपी युवक के गांव के इसी घर में मां और उसकी 3 बहन रहती है।
मां बोली- बेटे के हाथ में हथकड़ी लगी फोटो देखी, बाकी कुछ नहीं पता
इस मामले में मां से बातचीत करने पर पहले तो उन्होंने इनकार कर दिया। बाद में उन्होंने कहा कि मेरा बेटा अपने पिता के साथ दिल्ली में रहता है। मैंने उसके हाथ में हथकड़ी लगी हुई फोटो देखा है। बाद बाकी इस घटना के बारे में मुझे कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है। सब लोग कह रहे हैं कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
गांव में हर तरफ लोगों के बीच दीपक की चर्चा हो रही है।
ग्रामीण ने कहा- 10 साल पहले पिता ले गए थे दिल्ली
बुजुर्ग से आरोपी दीपक के बारे में पूछने पर उन्होंने कुछ भी जवाब नहीं दिया। वहीं, पास में खड़ी महिला ने बताया कि हमलोगों को सुनने में आया है कि दीपक ने दिल्ली में किसी लड़की के साथ गलत काम कर दिया है। जिसको लेकर पुलिस उसे गिरफ्तार कर ली है।
वो थोड़ा मंद बुद्धि शुरू से लगता था लेकिन ऐसा करेगा इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। उसके पिता 10 साल पहले उसे यहां से लेकर दिल्ली चले गए थे। पिता वहां मेदांता में ही नौकरी करते थे और इसे भी पढ़ा-लिखकर उसी अस्पताल में नौकरी पर रखवाए थे। अभी तो उसकी तीनों बहन में से किसी की शादी भी नहीं हुई है।
आरोपी के घर से 100 मीटर की दूरी पर लगी स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति।
स्थानीय बोले- दीपक की पढ़ाई के लिए पिता ने बेचा था जमीन
स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपक के पिता राकेश मंडल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। दीपक की पढ़ाई के लिए उन्होंने जमीन भी बेचा था। वो बेटा को अपने साथ रखते थे। दीपक, इंटर की परीक्षा देने के बाद पिता के साथ दिल्ली चला गया था। वो वहीं रहकर इंटर के आगे की पढ़ाई किया है। जिसके बाद पता चला कि दोनों बाप-बेटा एक ही अस्पताल में काम करते हैं।
बता दें कि इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के अलावा आरोपी युवक के घर पर रिश्तेदारों का आना जाना लगा हुआ है। हालांकि लोगों ने बताया कि रिश्तेदारों का कहना है कि दीपक ऐसा नहीं कर सकता है। उसे फंसाया गया है।