मां-बाप के सामने बच्ची की मौत: बरनाला में स्कॉर्पियो ने मासूम को कुचला, ऊपर से गुजर गए गाड़ी के दोनों टायर, Video

3
मां-बाप के सामने बच्ची की मौत: बरनाला में स्कॉर्पियो ने मासूम को कुचला, ऊपर से गुजर गए गाड़ी के दोनों टायर, Video

मां-बाप के सामने बच्ची की मौत: बरनाला में स्कॉर्पियो ने मासूम को कुचला, ऊपर से गुजर गए गाड़ी के दोनों टायर, Video


सीसीटीवी में कैद हुई घटना।
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


पंजाब के बरनाला में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक स्कॉर्पियो ने मासूम बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बरनाला के संघेड़ा रोड पर स्थित सेक्रेटहार्ट चर्च के पास हुआ है। स्कॉर्पियो के नीचे आने से ढाई साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची अपने माता-पिता के साथ आई थी जो यहां खेल रही थी। तभी अचानक स्कॉर्पियो चालक ने लापरवाही से बच्ची को कुचल दिया। बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दिल दहला देने वाली यह घटना की सीसीटीवी में कैद हुई है। 

Trending Videos

 

जानकारी देते हुए बच्ची के पिता सूरज कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी अनुपमा और ढाई साल की बेटी जोया को साथ लेकर चर्च आया हुआ था। यहां प्राइवेट स्कूल की स्कॉर्पियो ने उनकी मासूम बच्ची को कुचल दिया। परिजनों का आरोप है कि स्कॉर्पियो चालक की लापरवाही से उनकी बेटी की मौत हुई है। क्योंकि गाड़ी के आगे और पीछे वाले दोनों टायर बच्ची के ऊपर से गुजर गए। इस कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जोया अपने माता-पिता की इकलौती बच्ची थी। बच्ची के माता-पिता ने इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। 

डीएसपी सतवीर सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से आरोपी स्कॉर्पियो चालक जसविंदर सिंह निवासी सिरसा हरियाणा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस पूरी घटना को लेकर मौके की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने आगे जा रही मासूम बच्ची को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में देखा जा रहा है की घटना से कुछ समय पहले ही बच्ची अपने माता-पिता के साथ खेलती हुई नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News