मां ने लगाई डांट, घर से भागीं 3 लड़कियां, सौदा होने से पहले इन्होंने बचाई जिंदगी | Saved lives of three girls who ran away from home after being scolded | Patrika News h3>
झांसीPublished: Oct 01, 2023 02:22:04 pm
झांसी में घर से भागी तीन नाबालिग लड़कियों की जिंदगी बचाई गई है। मां की डांट सुनकर लड़कियां घर से भाग कर अपनी सहेली के पास जा रहीं थी। बिहार ले जाने की बात कहकर युवक ने उन्हें दूसरी ट्रेन में चढ़ा दिया था।
प्रतीकात्मक तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है।
मां की डर से अपनी सहेली के साथ घर से भागी 2 सगी नाबालिग बहनें गलत हाथों में फंसने से बच गयी। ट्रेन में मिला एक युवक उन्हें बहलाकर अपने साथ बिहार ले जाने की बात कह कर दूसरी ट्रेन में चढ़ा लिया। रास्ते में उसकी मंशा भांपकर तीनों लड़कियां झांसी रेलवे स्टेशन पर उतर गयीं। यहां बाल कल्याण समिति ने उन्हें उनके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। लुधियाना (पंजाब) में रहने वाली 2 नाबालिग बहनें अपनी मां के हाथों होने वाली आए दिन की मारपीट से तंग आकर घर से भाग निकलीं।
झांसीPublished: Oct 01, 2023 02:22:04 pm
झांसी में घर से भागी तीन नाबालिग लड़कियों की जिंदगी बचाई गई है। मां की डांट सुनकर लड़कियां घर से भाग कर अपनी सहेली के पास जा रहीं थी। बिहार ले जाने की बात कहकर युवक ने उन्हें दूसरी ट्रेन में चढ़ा दिया था।
प्रतीकात्मक तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है।
मां की डर से अपनी सहेली के साथ घर से भागी 2 सगी नाबालिग बहनें गलत हाथों में फंसने से बच गयी। ट्रेन में मिला एक युवक उन्हें बहलाकर अपने साथ बिहार ले जाने की बात कह कर दूसरी ट्रेन में चढ़ा लिया। रास्ते में उसकी मंशा भांपकर तीनों लड़कियां झांसी रेलवे स्टेशन पर उतर गयीं। यहां बाल कल्याण समिति ने उन्हें उनके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। लुधियाना (पंजाब) में रहने वाली 2 नाबालिग बहनें अपनी मां के हाथों होने वाली आए दिन की मारपीट से तंग आकर घर से भाग निकलीं।