महेश भट्ट स्ट्रगल के दिनों को याद कर हुए भावुक, बोले- बेटी पूजा ने घर चलाने में की थी मदद

8
महेश भट्ट स्ट्रगल के दिनों को याद कर हुए भावुक, बोले- बेटी पूजा ने घर चलाने में की थी मदद

महेश भट्ट स्ट्रगल के दिनों को याद कर हुए भावुक, बोले- बेटी पूजा ने घर चलाने में की थी मदद

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का ग्रैंड फिनाले 12-13 अगस्त को है, और अभी फैमिली वीक चल रहा है। इसमें कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने शो में आ रहे हैं। हाल ही अभिषेक मल्हान और अविनाश सचदेव की मम्मी घर में पहुंची थीं। मनीषा रानी के पापा भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में पहुंचे। फिल्ममेकर महेश भट्ट भी बेटी पूजा से मिलने बिग बॉस के घर पहुंचे। घर के अंदर पहुंचने के बाद महेश भट्ट एक-एक करके सभी घरवालों से मिले, और फिर पूजा भट्ट से जुड़ी एक घटना बताकर भावुक हो गए। महेश भट्ट ने बताया कि जब उनका परिवार स्ट्रगल के दौर से गुजर रहा था, तो बेटी पूजा ने मदद की थी।

यह तब की बात है जब Mahesh Bhatt की फिल्में नहीं चल रही थीं, और परिवार का गुजारा करने में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। महेश भट्ट ने बताया कि 20 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी, और 23 साल की उम्र में वह Pooja Bhatt के पिता बन गए थे। सब अच्छा चल रहा था। लेकिन जिंदगी में ऐसा भी दौर आया, जब मात्र 1500 रुपये में भी गुजारा करना मुश्किल हो गया।
Bigg Boss OTT: धृतराष्ट्र मत बनिए सलमान! यहां संजय नहीं पूजा भट्ट हैं जो चुइंगम के साथ भावनाएं भी चबा जाती हैं

mahesh bhatt

Bigg Boss OTT 2: एल्विश यादव की फैनडम से इनसिक्योर हो रहे हैं अभिषेक मल्हान? कैमरे पर कैद हुई बात वायरल हो गई

जब पहली बार नन्ही पूजा भट्ट को देखा

महेश भट्ट ने उस पल को याद किया जब पूजा का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा कि जब पहली बार नन्ही पूजा को गोद में उठाया और चेहरा देखा तो लगा जैसे वह उन पर गुस्सा हो रही है। वह उनसे नाराज है। तब महेश भट्ट को लगा कि बेटी पूजा का जन्म उनकी जिंदगी में कुछ पॉजिटिव लाने के लिए हुआ है।
BB OTT 2 July 31 Highlights: बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 4 सदस्य, नॉमिनेशन ने बढ़ाया घर का पारा

स्ट्रगल के दिनों में पूजा बनीं सहारा, मॉडलिंग से कमाई

महेश भट्ट ने फिर वह दौर याद किया, जब उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। इतनी कमाई नहीं हो रही थी कि परिवार की गुजर-बसर हो सके। तब पूजा भट्ट ने मदद की। उन्होंने परिवार को आर्थिक सहारा देने के लिए मॉडलिंग शुरू की और पैसे कमाने लगीं। महेश भट्ट ने कहा, ‘पूजा ने मॉडलिंग शुरू की और कई विज्ञापन किए। मॉडलिंग की दुनिया में पूजा भट्ट ने जो काम किया, मेहनत की, उससे उन मुश्किल दिनों में घर को चलाने में मदद मिली।’

mahesh bhatt pooja bhatt

पूजा भट्ट के पापा Mahesh Bhatt पहुंचे &amp#39;बिग बॉस&amp#39; में, मनीषा रानी को दिया आशीर्वाद और एल्विश से कही बड़ी बात

Manisha Rani Bigg Boss OTT: मनीषा रानी के सपोर्ट में उतरीं दोस्‍त सना सुल्तान खान, बोलीं- वह एकदम रियल है

महेश भट्ट ने घरवालों को सुनाए किस्से

महेश भट्ट ने फिर मनीषा रानी से लेकर अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव की तारीफ की। एल्विश को देख महेश भट्ट ने कहा कि दिल रोया जब तू रोया। फिर उन्होंने सभी घरवालों को सलाह दी और प्यार से समझाया। इसके बाद महेश भट्ट ने सबके साथ अपनी जिंदगी के कुछ मजेदार किस्से शेयर किए और काम की सीख भी दी।