महिला सशक्तिकरण को समर्पित रहा ‘लेट्स ग्रो टुगेदर’ सम्मान समारोह: जयपुर में 11 महिला उद्यमियों को किया गया सम्मानित, पोस्टर हुआ लॉन्च और कार्यकारिणी की घोषणा – Jaipur News h3>
‘लेट्स ग्रो टुगेदर – महिला उद्यमी सम्मान समारोह 2025’ का आयोजन वैशाली नगर स्थित ग्लॉसमी स्टूडियो में किया गया।
महिला उद्यमिता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘लेट्स ग्रो टुगेदर – महिला उद्यमी सम्मान समारोह 2025’ का आयोजन वैशाली नगर स्थित ग्लॉसमी स्टूडियो में किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मेघा शर्मा (संस्थापक, वेडवाह और ऑलमाइटी इंटरनेशनल एस्ट्रो
.
आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिला शक्ति को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण माइक्रोब्लेडिंग विशेषज्ञ पारुल बंसल और मिसेस राजस्थान 2019 आकृति शर्मा द्वारा प्रस्तुत सिंगिंग, फोक एवं क्लासिकल डांसिंग सत्र रहा, जिसे उपस्थितजनों ने खूब सराहा।
इस मौके पर जयपुर के विभिन्न उद्योगों से जुड़ी 11 महिला उद्यमियों, इनोवेटर्स और बिजनेस लीडर्स को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में शुदीपा ओली, पारुल बंसल, आस्था माथुर, सिद्धि गुप्ता, अबीर माथुर, कीर्ति जैन, आयुषी शेखावत, ममता मोट, प्रीती गोयल, सारिका कुमत और नूतन चौहान शामिल रहीं।
कार्यक्रम में जयपुर में पहली बार आयोजित होने वाले इन्फ्लुएंसर्स अवार्ड और लेट्स ग्रो टुगेदर टॉक शो विद एंट्रेप्रेन्योर्स के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में जयपुर में पहली बार आयोजित होने वाले इन्फ्लुएंसर्स अवार्ड और लेट्स ग्रो टुगेदर टॉक शो विद एंट्रेप्रेन्योर्स के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। साथ ही लेट्स ग्रो टुगेदर की नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए ललिता कुच्छल को संरक्षक, दीप्ति चौधरी सैनी को ब्रांड एंबेसडर, एंकर प्रीति सक्सेना को ब्रांड फेस, आरजे देवांगना को ब्रांड आइकन और रानू नैथनी श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया।
इस वर्ष आयोजन की थीम “युवा उद्यमियों को प्रेरित करना: डिजिटल युग में नवाचार और वृद्धि” रखी गई थी। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को उद्योग विशेषज्ञों से संवाद का अवसर मिला और उन्होंने अपने विचारों व नवाचारों को साझा करते हुए व्यावसायिक साझेदारी के नए अवसरों का लाभ उठाया।
कार्यक्रम के माध्यम से महिला उद्यमिता के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार हुआ और प्रतिभागियों ने इसे एक प्रेरणादायक अनुभव बताया।