महिला टी20 विश्व कप: कौन हैं रेणुका सिंह जिन्होंने हारे हुए मैच भी भारत के लिए कमाल कर दिया
इसके साथ ही वह टी20 विश्व कप में भारत के लिए पांच विकेट लेने वाली पहली महिला तेज गेंदबाज भी बन गईं। इससे पहले प्रियंका राय ने भी 2009 टी20 विश्व कप में यह कारनामा किया था लेकिन वह टीम के लिए स्पिन गेंदबाजी करती थीं।
हालांकि रेणुका की इस दमदार गेंदबाजी के बावजूद टीम इंडिया अपनी हार को नहीं टाल सका। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 140 रन ही बना सकी।
कौन हैं रेणुका सिंह
रेणुका सिंह हिमाचल प्रदेश की रहने की रहने वाली हैं। रेणुका के लिए क्रिकेट में करियर बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा और बड़ी मुश्किलों का सामना कर वह आज टीम इंडिया के लिए विश्व कप खेल रही हैं। रेणुका जब तीन साल की थी तभी उनके पिता केहर सिंह का निधन हो गया था। पिता को लेकर रेणुका की यादें सिर्फ सुनी सुनाई बातों पर ही है। हालांकि उनके पिता को क्रिकेट से काफी लगाव था और वह अपने समय में विनोद कांबली के खेल के दीवाने थे।
यही कारण है कि रेणुका के पिता ने अपने बेटे यानी उनके भाई का नाम भी विनोद रख दिया। रेणुका ने शुरुआत में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू लेकिन 13 साल की उम्र में वह घर छोड़कर क्रिकेट में करियर बनाने के लिए धर्मशाला चली गईं।
क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए रेणुका को उनके चाचा से खूब साथ मिला। धर्मशाला पहुंचने के बाद रेणुका कोच पवन सेन की निगरानी में अपने खेल को निखारने में जुट गईं। रेणुका को पहली बार चैलेंजर ट्रॉफी में खुद को साबित करने का मौका मिला जिसमें कुल 21 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद उन्हें इंडिया ए टीम में मौका मिला और फिर भारत की सीनियर महिला टीम में उनकी एंट्री हुई।