महिला की मौत की जांच शुरू, SHO लाइन हाजिर: अलीगढ़ में पुलिस ने महिला को पीटा और घसीटते हुए थाने लेकर गई, डरकर पीड़िता ने की आत्महत्या – Aligarh News h3>
गांव के लोगों से बात कर उन्हें समझाते एसपी ग्रामीण
अलीगढ़ के दादों थाना क्षेत्र में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस महिला के अपराधी भाई के बारे में पूछताछ करना चाहती थी। आरोप है कि पुलिस खेतों में काम करने के दौरान पहुंची और महिला से मारपीट की। पुलिस महिला को उसके खेत स
.
पुलिस की मार से महिला बेहोश हो गई, जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे पानी पिलाया और फिर मारपीट की। पुलिस की इसी प्रताड़ना से महिला डर गई थी और रविवार को उसने फांसी लगा दी। महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बाद एसएसपी ने आरोपी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पुलिस के डर से महिला ने रविवार को फांसी लगा ली।
भाई ने 28 को विधवा का किया था अपहरण
नगला जीवाराम निवासी छोटे उर्फ राकेश ने दादों थाना क्षेत्र के गांव लहरा में 28 मार्च की देर रात लगभग 1 बजे विधवा महिला को तमंचे के बल पर अगवा कर लिया था। विधवा महिला से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और महिला ने उसका फोन नहीं उठाया था।
इसी से नाराज होकर आरोपी छोटे देर रात अपने दो साथियों के साथ महिला के घर पर घुसा था। आरोपी ने उसके जेठ और परिवार के लोगों से मारपीट की थी और विधवा महिला से अपने साथ उठाकर ले गया था। 29 मार्च की सुबह विधवा महिला घायल अवस्था में मिली थी। जिसके बाद महिला के जेठ ने दादों थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
महिला की मौत की सूचना पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और कार्रवाई की मांग की।
बहन से पूछताछ करने आई थी पुलिस
विधवा महिला के अपहरण के बाद आरोपी छोटू उर्फ राकेश फरार हो गया। वहीं पीड़िता के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद दादों थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रहे थे। 29 मार्च की शाम को वह थाना पालीमुकीमपुर के गांव हरनोट भोजपुर पहुंचे।
यहां पर आरोपी छोटू की बहन लक्ष्मी (46) पत्नी भूरे सिंह खेत में काम कर रही थी। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने महिला के साथ पूछताछ के बजाय मारपीट शुरू कर दी और उसे थाने ले आए। यहां पर भी महिला को टॉर्चर किया। इसके बाद गांव के प्रधान और अन्य लोग जब थाने पहुंचे तो पुलिस ने महिला को देर रात को छोड़ दिया। लेकिन पूछताछ के लिए बाद में बुलाने की बात कही।
हंगामे की सूचना पर एसपी ग्रामीण समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
शव रखकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
गांव के प्रधान और गणमान्य लोगों के थाने पहुंचने पर पुलिस ने लक्ष्मी को शनिवार रात को छोड़ दिया था। लेकिन वह घबरा गई थी, जिसके बाद सुबह उसका शव खेतों में पेड़ से लटका हुआ मिला। शव की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी।
लेकिन इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा था और वह आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि जब तक आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी, वह शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे।
ग्रामीण महिला के शव को उठाने नहीं दे रहे थे और हंगामा कर रहे थे।
कई थाने की फोर्स और एसपी पहुंचे
ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर सीओ छर्रा धनंजय, सीओ इगलास महेश कुमार समेत छर्रा, दादों, थाना पालीमुकीमपुर, गंगीरी समेत अन्य कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। लेकिन ग्रामीण उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। हंगामा बढ़ने पर एसपी ग्रामीण अमृत जैन भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे।
थाना प्रभारी के लाइन हाजिर की सूचना मिलने पर ग्रामीण पोस्टमार्टम के लिए माने।
निलंबन और मुआवजे की बात पर माने
कई घंटे हंगामा चलने के बाद भी जब ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस ने गांव के गणमान्य लोगों से बात की। जिसके बाद एसएसपी संजीव सुमन ने तत्काल आरोपी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए। इसके बाद एसपी ग्रामीण ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने लोगों को बताया कि आरोपी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच भी की जाएगी, जिसके बाद आरोपी को सस्पेंड किया जाएगा। वहीं उन्होंने परिवार के लोगों को मुआवजा देने की बात भी कही है। जिसके बाद परिवार और गांव के लोग माने और शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए।
एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच सीओ से कराई जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।