महिलाओं और बच्चों से दबंगों ने की मारपीट: अलीगढ़ के टप्पल में बच्चों के विवाद में भिड़े पड़ोसी, मुकदमे के बाद वीडियो हो रहा वायरल – Aligarh News

4
महिलाओं और बच्चों से दबंगों ने की मारपीट:  अलीगढ़ के टप्पल में बच्चों के विवाद में भिड़े पड़ोसी, मुकदमे के बाद वीडियो हो रहा वायरल – Aligarh News

महिलाओं और बच्चों से दबंगों ने की मारपीट: अलीगढ़ के टप्पल में बच्चों के विवाद में भिड़े पड़ोसी, मुकदमे के बाद वीडियो हो रहा वायरल – Aligarh News

मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के ऊपरकोट इलाके में महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चों के विवाद के बाद पड़ोसी आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई।

.

इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिलाओं और बच्चों के साथ भी जमकर मारपीट की। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा था और मामले की जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। घटना के बाद अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बच्चों के बीच में हुआ था विवाद

टप्पल के ऊपरकोट इलाके में पड़ोस में ही रहने वाले बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बच्चों के बीच का विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर हमला बोल दिया और मारपीट की।

आरोपियों ने लाठी-डंडे से जमकर मारपीट की। इसमें कई लोगों के चोटें भी आई हैं। मारपीट के दौरान आसपास के लोगों ने घटना के वीडियो बना लिए, जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच मे जुटी है और दोनों पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

एक पक्ष की ओर से दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने अभी एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज किया है। राबिया पत्नी इस्लाम की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता ने बताया कि 30 अप्रैल को पड़ोस में ही रहने वाले आरोपी ताजू, सलीम, रहीश और राजू ने उनके ऊपर हमला कर दिया।

उनकी बेटी और बेटे के साथ मारपीट की, इसके साथ ही बेटी के साथ अश्लील हरकतें भी की। उन्होंने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी थी। वहीं पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर मिलने के दो दिन बाद 3 मई को मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वही दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है।

तीन लोगों के आई हैं चोटें

सीओ खैर वरुण कुमार ने बताया कि टप्पल के ऊपरकोट इलाके में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इसमें दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हुए थे, जिनका मेडिकल परीक्षण करा लिया गया था। एक पक्ष ने तहरीर दी थी, जिसका मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। दूसरे पक्ष की तहरीर मिलने पर उनका भी मुकदमा लिखा जाएगा। मामले की जांच जारी है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News