महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी इंदौर पहुंची: रोजाना हो रही 15 से 20 बुकिंग, कार की डिलीवरी मार्च से होगी शुरू – Indore News

4
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी इंदौर पहुंची:  रोजाना हो रही 15 से 20 बुकिंग, कार की डिलीवरी मार्च से होगी शुरू – Indore News

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी इंदौर पहुंची: रोजाना हो रही 15 से 20 बुकिंग, कार की डिलीवरी मार्च से होगी शुरू – Indore News

14 फरवरी से XEV 9e और BE 6 की बुकिंग शुरू हो जाएगी।

महिंद्रा की दो इलेक्ट्रिक कार XEV 9e और BE 6 इंदौर में टेस्ट ड्राइव के लिए शोरूम पर आ गई है। कंपनी ने दोनों ही कारों की ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं इन दोनों ही कारों की ऑनलाइन बुकिंग 14 फरवरी से शुरू हो जाएगी।

.

इंदौर में महिंद्रा शोरूम के सेल्स मैनेजर नवीन लालावत ने बताया कि रोज की 15 से 20 बुकिंग हमारे पास आ रही है। अभी तक हमारे पास 150 बुकिंग दोनों ही इलेक्ट्रिक कार की मिलाकर हो गई है। वहीं ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही हमे आशा है कि डिलीवरी के पहले इसकी बुकिंग 500 तक पहुंच जाएगी। नवीन ने बताया कि मप्र में दोनों ही इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग इंदौर, उज्जैन, जबलपुर सहित अन्य कुछ सिटी में शुरू की है।

इंदौर आई महिंद्रा की दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में कूपे रूफ लाइन दी गई है और ये नए XEV और बॉर्न इलेक्ट्रिक (ब्रांड) के तहत आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार हैं, जो महिंद्रा के नए इनग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड है। XEV 9e और BE 6 की डिलीवरी मार्च महीने से मिलना शुरू हो जाएगी। दोनों इलेक्ट्रिक कार में मल्टी-जोन AC, वायरलेस फोन चार्जर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इनमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और लेवल 2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

कारों की ऑनलाइन बुकिंग 14 फरवरी से शुरू होगी।

18 लाख से 31 लाख रुपए तक है कीमत

BE 6 पैक वन की कीमत 19.40 लाख रुपए एक्स-शोरुम से शुरू होती है, जबकि XEV 9e पैक वन की कीमत आपको 22.65 रुपए एक्स-शोरूम पड़ेगी। वहीं BE 6 पैक टु की कीमत 22.40 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है, जबकि XEV 9e पैक टू की कीमत आपको 25.65 लाख रुपए एक्स-शोरूम पड़ेगी।

इसी तरह BE 6 पैक थ्री की कीमत 27.40 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है, जबकि XEV 9e पैक थ्री की कीमत आपको 31.25 लाख रुपए एक्स-शोरुम पड़ेगी। बता दें कि इन कीमत में कंपनी की तरफ से आने वाला 75 हजार रूपए का चार्जर भी शामिल है।

6.7 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार

दोनों ही कारें हाई परफॉर्मेंस कार है। ये सिर्फ 6.7 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। BE 6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक SUV में 56kWh और 76kWh का बैटरी पैक दिया जा रहा है। दाेनों ही एसयूवी में सिंगल चार्ज में 550 km से लेकर 680 km तक की रेंज मिलने का दावा किया जा रहा है।

इंग्लो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है दोनों ईवी

अपकमिंग XEV 9e और BE 6 इंग्लो (INGLO) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं, जिसे हाई परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। XEV 9e लग्जरी इलेक्ट्रिक कार वाला फील देगी, जबकि BE 6 बोल्ड और एथलेटिक परफॉर्मेंस देगी। XEV 9e और BE 6 इलेक्ट्रिक SUV में शार्प-लुकिंग एलिमेंट्स के साथ फ्यूचरिस्टिक, एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है।

XEV 9e के फ्रंट में L-शेप्ड LED DRL, एक कनेक्टेड LED लाइटबार और वर्टिकल लाइटिंग के साथ एक बंद ग्रिल, स्वूपिंग बोनट और नया महिंद्रा EV लोगो दिया गया है। वहीं, BE 6 में XUV 3XO से इन्सपायर्ड एक फ्रंट लाइट सिस्टम दिया गया है। इसमें महिंद्रा लोगो के बजाय BE लोगो दिया गया है। BE 6 में इनवर्टेड C-शेप्ड कनेक्टेड LED DRL और कनेक्टेड LED टेल लाइट दी गई है। दोनों इलेक्ट्रिक SUV में बोल्ड कैरेक्टर लाइन और बड़े व्हील आर्च दिए गए है।

दोनों में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ​​

XEV 9e में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक टच स्क्रीन और एक पैसेंजर डिस्प्ले शामिल हैं। वहीं BE 6 में डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन दी गई है। दोनों मॉडल में इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो XEV 9e में मल्टी-जोन AC, वायरलेस फोन चार्जर, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और वेंटिलेटेड और पावर्ड सीट दी जा सकती है।

इसमें व्हीकल-टू-लोड और रिजनरेशन मोड भी मिलेंगे। वहीं, BE 6 में मल्टी-जोन AC, वायरलेस फोन चार्जर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया गया है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इनमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। दोनों ही कारों में 16 स्पीकर हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम के साथ डॉल्बी अटमोस दिया गया है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News