महाहाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकलेगी भगवान शंकर की बारात h3>
महाहाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकलेगी भगवान शंकर की बारात
शहर के चार स्थानों से भव्य तरीके से बारात की तैयारी
कोयरीबारी मोड़, राजेंद्र आश्रम व नवागढ़ी मोड़ पर होगी शिव-पार्वती की शादी
1 मार्च को सबसे भव्य आयोजन कोयरीबारी मोड़ पर
गया। निज प्रतिनिधि
महाशिवरात्रि का त्योहार तीन दिनों बाद 1 मार्च को है। शहर के विभिन्न मंदिरों में शिव-पार्वती विवाह सह शिवरात्रि पूजा महोत्सव की तैयारी चल रही है। कोयरीबारी, पितामहेश्वर,राजेंद्र आश्रम, नवागढ़ी सहित कई अन्य शिवालयों सहित आसपास के इलाकों को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया जा रहा है। मूर्तिकार भगवान शंकर और पार्वती की मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। महाशिवरात्रि मंगलवार की शाम पितामहेश्वर से भगवान शंकर की बारात निकलकर शहर में घूमूते हुए कोयरीबारी मोड़ आएगी। इसी तरह माड़नपुर से बारात निकलकर नवागढ़ी और सीढ़िया घाट की बारात राजेंद्र आश्रम आएगी। इन तीनों जगहों पर भव्य तरीके से विवाह महोत्सव होगा।
रंग-बिरंगी रोशनी में सज रहा कोयरीबारी
कोरोना का असर नहीं रहने के कारण इस बार महाशिवरात्रि पर भव्य तरीके से आयोजन की तैयारी है। कोयरीबारी में ओम सहयोग एवं विकाससमिति की ओर से भव्य तरीके से शिव-पार्वती विवाह महोत्सव का आयोजन होगा। अध्यक्ष विजय कुमार, सिद्धेश्वर नाथ, नागेंद्र कुमार कैशू और टिंकू गोस्वामी ने बताया कि शनिवार से कोयरीबारी को रंग-बिरंगी बल्बों से सजाने का काम शुरू हो गया है। नवागढ़ी में आराधना क्लब की ओर से भी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। राजेंद्र आश्रम में आदर्श कला परिषद शिव-पार्वती विवाह महोत्सव की तैयारी में जुटा है। कोयरीबारी में धूमधाम तरीके से शिव-पार्वती विवाह महोत्सव का आयोजन होगा। मटकोर, मड़वा से लेकर बारात आगमन की तैयारी है। विवाह के लिए देवी मंदिर के बगल में आकर्षक विवाह मंडप बनाया जाएगा।
मार्कण्डेय महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लगेगी कतार
महाशिवरात्रि के दिन शहर के प्रमुख शिवालयों में सबसे ज्यादा मार्कण्डेय महादेव मंदिर में भीड़ रही। निर्जला व्रत रखने वाले श्रद्धालु मार्कण्डेय महादेव की आराधना करेंगे। रामशिला मंदिर में भगवान भोले की पूजा के लिए भीड़ होगी। आचार्य नवीनचंद्र मिश्र ने बताया कि महाशिवरात्रि को चारों पहर पूजा करने का विधान है। विष्णुपद मंदिर, वृद्ध परमपिता महेश्वर, पिता महेश्वर, फलेश्वर महादेव स्थान, गौरी शंकर, गोदावरी, ब्रह्मपिता परमेश्वर, बगला स्थान, रामशिला, महादेव घाट,मनोकामना शिव मंदिर, कोयरीबारी मंदिर व राजेंद्र आश्रम सहित अन्य शिवालयों में मंगलवार की सुबह से लेकर शाम तक भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना को दिन-रात भक्तों की भीड़ होगी।
महकार गांव में अखंड-कीर्तन में राम नाम की गूंज से माहौल हुआ भक्तिमय
डोभी। नगर पंचायत डोभी के सेवईचक-महकार गांव के महावीर मंदिर के प्रांगण में शनिवार को 24 घंटे का अखंड-कीर्तन शुरू किया गया। अखंड दीप जला कर ” जय सिया राम, जय-जय सिया राम नाम पाठ की जाप की। इससे पहले आचार्य जनेश पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अखंड-कीर्तन पाठ की शुभारंभ किया गया। अखंड-कीर्तन पाठ का समापन हवन व भंडारे के साथ रविवार को होगा। वहीं अंखड पाठ में हो रही राम नाम की जाप से गांव का माहौल धार्मिक व भक्तिमय बना है। मौके पर मुरारी महतो, वीरकुवंर प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, योगेन्द्र प्रसाद, सरजु सिंह सहित सेवईचक-महकार गांव के समस्त श्रद्धालु ग्रामवासी शामिल थे।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
महाहाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकलेगी भगवान शंकर की बारात
शहर के चार स्थानों से भव्य तरीके से बारात की तैयारी
कोयरीबारी मोड़, राजेंद्र आश्रम व नवागढ़ी मोड़ पर होगी शिव-पार्वती की शादी
1 मार्च को सबसे भव्य आयोजन कोयरीबारी मोड़ पर
गया। निज प्रतिनिधि
महाशिवरात्रि का त्योहार तीन दिनों बाद 1 मार्च को है। शहर के विभिन्न मंदिरों में शिव-पार्वती विवाह सह शिवरात्रि पूजा महोत्सव की तैयारी चल रही है। कोयरीबारी, पितामहेश्वर,राजेंद्र आश्रम, नवागढ़ी सहित कई अन्य शिवालयों सहित आसपास के इलाकों को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया जा रहा है। मूर्तिकार भगवान शंकर और पार्वती की मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। महाशिवरात्रि मंगलवार की शाम पितामहेश्वर से भगवान शंकर की बारात निकलकर शहर में घूमूते हुए कोयरीबारी मोड़ आएगी। इसी तरह माड़नपुर से बारात निकलकर नवागढ़ी और सीढ़िया घाट की बारात राजेंद्र आश्रम आएगी। इन तीनों जगहों पर भव्य तरीके से विवाह महोत्सव होगा।
रंग-बिरंगी रोशनी में सज रहा कोयरीबारी
कोरोना का असर नहीं रहने के कारण इस बार महाशिवरात्रि पर भव्य तरीके से आयोजन की तैयारी है। कोयरीबारी में ओम सहयोग एवं विकाससमिति की ओर से भव्य तरीके से शिव-पार्वती विवाह महोत्सव का आयोजन होगा। अध्यक्ष विजय कुमार, सिद्धेश्वर नाथ, नागेंद्र कुमार कैशू और टिंकू गोस्वामी ने बताया कि शनिवार से कोयरीबारी को रंग-बिरंगी बल्बों से सजाने का काम शुरू हो गया है। नवागढ़ी में आराधना क्लब की ओर से भी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। राजेंद्र आश्रम में आदर्श कला परिषद शिव-पार्वती विवाह महोत्सव की तैयारी में जुटा है। कोयरीबारी में धूमधाम तरीके से शिव-पार्वती विवाह महोत्सव का आयोजन होगा। मटकोर, मड़वा से लेकर बारात आगमन की तैयारी है। विवाह के लिए देवी मंदिर के बगल में आकर्षक विवाह मंडप बनाया जाएगा।
मार्कण्डेय महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लगेगी कतार
महाशिवरात्रि के दिन शहर के प्रमुख शिवालयों में सबसे ज्यादा मार्कण्डेय महादेव मंदिर में भीड़ रही। निर्जला व्रत रखने वाले श्रद्धालु मार्कण्डेय महादेव की आराधना करेंगे। रामशिला मंदिर में भगवान भोले की पूजा के लिए भीड़ होगी। आचार्य नवीनचंद्र मिश्र ने बताया कि महाशिवरात्रि को चारों पहर पूजा करने का विधान है। विष्णुपद मंदिर, वृद्ध परमपिता महेश्वर, पिता महेश्वर, फलेश्वर महादेव स्थान, गौरी शंकर, गोदावरी, ब्रह्मपिता परमेश्वर, बगला स्थान, रामशिला, महादेव घाट,मनोकामना शिव मंदिर, कोयरीबारी मंदिर व राजेंद्र आश्रम सहित अन्य शिवालयों में मंगलवार की सुबह से लेकर शाम तक भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना को दिन-रात भक्तों की भीड़ होगी।
महकार गांव में अखंड-कीर्तन में राम नाम की गूंज से माहौल हुआ भक्तिमय
डोभी। नगर पंचायत डोभी के सेवईचक-महकार गांव के महावीर मंदिर के प्रांगण में शनिवार को 24 घंटे का अखंड-कीर्तन शुरू किया गया। अखंड दीप जला कर ” जय सिया राम, जय-जय सिया राम नाम पाठ की जाप की। इससे पहले आचार्य जनेश पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अखंड-कीर्तन पाठ की शुभारंभ किया गया। अखंड-कीर्तन पाठ का समापन हवन व भंडारे के साथ रविवार को होगा। वहीं अंखड पाठ में हो रही राम नाम की जाप से गांव का माहौल धार्मिक व भक्तिमय बना है। मौके पर मुरारी महतो, वीरकुवंर प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, योगेन्द्र प्रसाद, सरजु सिंह सहित सेवईचक-महकार गांव के समस्त श्रद्धालु ग्रामवासी शामिल थे।