महावीर जयंती पर श्री महावीरजी में भव्य आयोजन: प्रक्षाल, अभिषेक से लेकर भव्य जुलूस तक, दिनभर चले धार्मिक कार्यक्रम – Jaipur News h3>
24वें गुरुवार को तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
विश्व प्रसिद्ध दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी में गुरुवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
.
सुबह 6 बजे भगवान महावीर स्वामी का प्रक्षाल, अभिषेक और शांतिधारा के साथ पूजा-आराधना की गई। सुबह 9 बजे मानस्तम्भ प्रांगण में जयपुर से आए हरमिंदर सुरुचि नामजस और उनके परिवार ने ध्वजारोहण किया।
प्रबंधकारिणी कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल और अन्य पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण करने वाले परिवार का स्वागत किया। वीर सेवक मंडल जयपुर ने श्री यंत्र की पालकी के साथ भव्य जुलूस निकाला। मुख्य मंदिर से बड़े बगीचे तक जुलूस पहुंचा। वहां 21 मंगल कलशों की बोलियां लगाई गईं।
क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक गतिविधियां भी आयोजित की गईं। स्कूली बच्चों को मोदक बांटे गए। हिंडौन सिटी जेल के कैदियों को फल और मिठाई वितरित की गई। दोपहर में वीर संगीत मंडल जयपुर के सहयोग से संगीतमय पूजा हुई।
पश्चिमी पांडाल में पंचाम्रत कलशाभिषेक किया गया
दोपहर 3:30 बजे पश्चिमी पांडाल में पंचाम्रत कलशाभिषेक किया गया। पंडित मुकेश जैन शास्त्री ने विधि-विधान कराया। मुनि चिनमयानंद महाराज ने भगवान महावीर के सिद्धांतों पर उपदेश दिया।
शाम को अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिड़वाल और एसडीएम हेमराज गुर्जर ने ‘चांदनपुर के महावीर’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जरूरतमंदों को ट्राई साइकिल और सिलाई मशीन वितरित की गईं। कार्यक्रम का समापन नदी पूजन के साथ हुआ।
कार्यक्रम का समापन नदी पूजन के साथ हुआ।
शाम 07 बजे सामूहिक मंगल आरती के पश्चात कटला पूर्वी पांडाल में दिगंबर जैन आदर्श महिला महाविद्यालय श्री महावीरजी की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए और पर्यटन कला संस्कृति विभाग राजस्थान के सौजन्य से सांस्कृतिक मंच पर राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या में ग्रामीण बन्धुओं ने भाग लेकर मेले का लुत्फ उठाया।
प्रबंधकारिणी कमेटी संयुक्त मंत्री ई. प्रदीप कुमार जैन, सदस्य सुधीर कासलीवाल, अनिल दीवान आदि उपस्थित रहें। कर्नल विष्णु सिंह नेमिकुमार पाटनी विकास पाटनी आदि ने सहभागिता निभाई।