महाराष्ट्र में 10 दिनों के अंदर सीएम पद से हटा दिए जाएंगे एकनाथ शिंदे! कांग्रेस नेता के इस दावे पर भड़की BJP

8
महाराष्ट्र में 10 दिनों के अंदर सीएम पद से हटा दिए जाएंगे एकनाथ शिंदे! कांग्रेस नेता के इस दावे पर भड़की BJP

महाराष्ट्र में 10 दिनों के अंदर सीएम पद से हटा दिए जाएंगे एकनाथ शिंदे! कांग्रेस नेता के इस दावे पर भड़की BJP

मुंबई: महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने दावा किया है कि आने वाले हफ्तों में ‘मुख्य कुर्सी’ समेत राज्य सरकार में बड़े बदलाव होंगे।
हालांकि, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इससे इनकार करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। वाडेट्टीवार ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी में जल्द ही बदलाव दिखाई देगा, अधिमानतः अगले 15-20 दिनों में।

वाडेट्टीवार ने कहा, ‘राज्य सितंबर में एक बड़ा बदलाव देखेगा, और मैं इसकी गारंटी दे सकता हूं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।’

‘महाराष्ट्र सरकार में बदलाव’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और एनसीपी का अजित पवार के नेतृत्व वाला धड़ा महाराष्ट्र सरकार में घटक हैं। शरद पवार की एनसीपी से अलग होकर पिछले महीने अजित पवार एकनाथ शिंदे नीत सरकार में शामिल हो गए थे। वडेट्टीवार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र में आने वाले सप्ताहों में राज्य सरकार में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

‘एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों की करतूत, अफसर को अगवाकर चलाई गोली, आंख निकालने की धमकी’ BJP पर भड़के नाना पटोले

‘सरकार नहीं, सीएम बदलेंगे’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वडेट्टीवार ने कहा, ‘मुख्य कुर्सी पर भी बदलाव होगा। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सरकार बदलेगी, बल्कि सितंबर में मुख्य कुर्सी पर बदलाव होगा।’ जून, 2022 में शिंदे द्वारा बगावत किए जाने और शिवसेना में विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गई थी। इसके बाद शिंदे भाजपा के साथ हाथ मिलाकर मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए थे।

बावनकुले ने किया पलटवार

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बावनकुले ने कहा कि भाजपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और फडणवीस ने कई बार स्पष्ट किया है कि शिंदे 2024 के चुनाव तक उनके नेता बने रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि विधानसभा चुनाव भी मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में शिंदे के नेतृत्व में लड़े जाएंगे। तीनों दल (शिवसेना, भाजपा और राकांपा) उनके नेतृत्व में काम करेंगे और हम 200 से अधिक विधानसभा सीटें जीतेंगे। अभी भी सरकार 200 से अधिक विधायकों के साथ काम कर रही है और शिंदे हमारे नेता बने रहेंगे।’

मुंबई में इस बार कम बारिश से झीलें खाली, हो सकता है पानी का संकट… जानें BMC ने जारी की क्या अडवाइजरी
वडेट्टीवार और कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों के इस दावे पर कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व कैग रिपोर्ट के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को निशाना बना रहा है, जहां द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में अतिरिक्त खर्च के संबंध में एनएचएआई के खिलाफ सख्तियां पारित की गई थीं, बावनकुले ने इसे विपक्ष द्वारा भ्रम पैदा करने का प्रयास करार दिया।

सामना के संपादकीय पर बरसे

शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना में फडणवीस की आलोचना करने वाले लेख पर बावनकुले ने चेतावनी दी कि भाजपा नेताओं को बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और पार्टी कार्यकर्ता लेख का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह मीडिया को दी गई स्वतंत्रता का दुरुपयोग है। हर चीज की एक सीमा होती है। हम अपने नेताओं के बारे में इस तरह के झूठ बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह मुख्यमंत्री की कुर्सी, अपने पार्टी के सदस्यों और यहां तक कि अपने चुनाव चिन्ह को खोने के बाद उद्धव ठाकरे की हताशा को दर्शाता है।’

सामना के संपादकीय में कहा गया है कि फडणवीस पहले एक संवेदनशील व्यक्ति थे, लेकिन ‘उप’ (मुख्यमंत्री) बनने के बाद उन्होंने अपनी संवेदनशीलता खो दी और अहंकार के विशालकाय व्यक्ति बन गए। इसमें आगे कहा गया है कि ‘प्रमुख’ के ‘उप’ होने की हीन भावना ने उन्हें परेशान कर दिया है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News