महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 90 हजार के पार, 25 हजार से कम नए केस मिले h3>
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक बार फिर से 25 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं, जबकि मुंबई में भी फिर से करीब हजार नए केस मिले हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 24,136 नए केस मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,18,768 हो गई है। एक्टिव केस अभी 3,14,368 हैं, जिनका अस्पतालों या फिर होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। पिछले एक दिन में 601 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 90 हजार पार करके 90,349 हो गया है।
मुंबई में फिर से मिले हजार नए केस
मुंबई में भी कई दिनों तक कोहराम मचाने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है। मंगलवार को शहर में सिर्फ 1037 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 37 लोगों की जान चली गई। इस दौरान 1427 लोगों बीमारी से ठीक हो गए और डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। शहर में अभी 27649 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है। अभी तक कुल 6,55,425 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल मृतकों का आंकड़ा 14,708 हो गया है।
18 जिलों में होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं
महाराष्ट्र सरकार ने अधिक संक्रमण दर वाले 18 जिलों में कोविड-19 मरीजों के गृह पृथक-वास में रहने पर रोक लगाने का फैसला किया है। इन क्षेत्रों के मरीजों को कोविड देखाभल केंद्र में भर्ती किया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के कुल 36 जिलों में सतारा, सिंधदुर्ग, रत्नागिरी, उस्मानाबाद, बीड, रायगढ़, पुणे, हिंगोली, अकोला, अमरावती, कोल्हापुर, ठाणे, सांगली, गढ़चिरौली, वर्धा, नासिक, अहमदनगर और लातूर में औसत संक्रमण दर अधिक है। आमतौर पर बिना लक्ष्ण वाले और हल्के कोरोना वायरस संक्रमण वाले मरीजों को घर में ही पृथक-वास में रहने की सलाह दी जाती है।
Maharashtra reports 24,136 new COVID cases, 36,176 patient discharges, and 601 deaths in the past 24 hours
Active cases: 3,14,368
Total discharges: 52,18,768
Death toll: 90,349 pic.twitter.com/GXDG9Nx857
— ANI (@ANI) May 25, 2021
‘एक जून से एम्फोटरेसिन-बी की 60,000 शीशियां मिलेंगी’
वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा निकाली गई वैश्विक निविदा के माध्यम से राज्य को म्यूकरमाइकोसिस के मरीजों के उपचार के लिए एक जून से एम्फोटरेसिन-बी की 60,000 शीशियां मिलेंगी जो उसे केंद्र द्वारा किये गये आवंटन के अतिरिक्त होंगी। राज्य में म्यूकरमाइकोसिस और कोविड-19 के मामलों पर समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद टोपे ने संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र में म्यूकरमाइकोसिस, जिसे ब्लैक फंगस भी कहा जाता है, के 2,245 मरीज हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक बार फिर से 25 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं, जबकि मुंबई में भी फिर से करीब हजार नए केस मिले हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 24,136 नए केस मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,18,768 हो गई है। एक्टिव केस अभी 3,14,368 हैं, जिनका अस्पतालों या फिर होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। पिछले एक दिन में 601 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 90 हजार पार करके 90,349 हो गया है।
मुंबई में फिर से मिले हजार नए केस
मुंबई में भी कई दिनों तक कोहराम मचाने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है। मंगलवार को शहर में सिर्फ 1037 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 37 लोगों की जान चली गई। इस दौरान 1427 लोगों बीमारी से ठीक हो गए और डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। शहर में अभी 27649 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है। अभी तक कुल 6,55,425 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल मृतकों का आंकड़ा 14,708 हो गया है।
18 जिलों में होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं
महाराष्ट्र सरकार ने अधिक संक्रमण दर वाले 18 जिलों में कोविड-19 मरीजों के गृह पृथक-वास में रहने पर रोक लगाने का फैसला किया है। इन क्षेत्रों के मरीजों को कोविड देखाभल केंद्र में भर्ती किया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के कुल 36 जिलों में सतारा, सिंधदुर्ग, रत्नागिरी, उस्मानाबाद, बीड, रायगढ़, पुणे, हिंगोली, अकोला, अमरावती, कोल्हापुर, ठाणे, सांगली, गढ़चिरौली, वर्धा, नासिक, अहमदनगर और लातूर में औसत संक्रमण दर अधिक है। आमतौर पर बिना लक्ष्ण वाले और हल्के कोरोना वायरस संक्रमण वाले मरीजों को घर में ही पृथक-वास में रहने की सलाह दी जाती है।
Maharashtra reports 24,136 new COVID cases, 36,176 patient discharges, and 601 deaths in the past 24 hours
Active cases: 3,14,368
Total discharges: 52,18,768
Death toll: 90,349 pic.twitter.com/GXDG9Nx857— ANI (@ANI) May 25, 2021
‘एक जून से एम्फोटरेसिन-बी की 60,000 शीशियां मिलेंगी’
वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा निकाली गई वैश्विक निविदा के माध्यम से राज्य को म्यूकरमाइकोसिस के मरीजों के उपचार के लिए एक जून से एम्फोटरेसिन-बी की 60,000 शीशियां मिलेंगी जो उसे केंद्र द्वारा किये गये आवंटन के अतिरिक्त होंगी। राज्य में म्यूकरमाइकोसिस और कोविड-19 के मामलों पर समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद टोपे ने संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र में म्यूकरमाइकोसिस, जिसे ब्लैक फंगस भी कहा जाता है, के 2,245 मरीज हैं।