<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई:</strong> महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार 616 नए केस सामने आए हैं. वहीं इलाज के बाद 48 हजार 211 लोग रिकवर हुए हैं. इस वायरस की वजह से 516 और लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी.</p>
<p style="text-align: justify;">नए मामलों के सामने आने के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 54 लाख 5 हजार 68 हो गए हैं. वहीं अब तक इलाज के बाद 48 लाख 74 हजार 582 लोग ठीक हो चुके हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 82 हजार 486 हो गया है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 4 लाख 45 हजार 495 है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई में क्या है कोरोना की स्थिति</strong></p>
<p style="text-align: justify;">देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में कोरोना के 1240 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इलाज के बाद एक दिन में 2587 मरीज रिकवर हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 48 और मरीजों की मौत हुई है. नए मामलों के सामने आने के बाद मुंबई में कोरोना के केस बढ़कर 6 लाख 89 हजार 936 हो गए. वहीं अब तक शहर में इलाज के बाद 6 लाख 39 हजार 340 लोग ठीक हुए हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14 हजार 308 हो गया है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 34 हजार 288 है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना के बीच महाराष्ट्र में चक्रवात ने ली छह लोगों की जान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में भीषण चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी वहीं तीन नाविक लापता हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिन लोगों की मृत्यु हुई, उनमें से तीन लोग रायगढ़ में, एक सिंधुदुर्ग जिले में मारा गया वहीं दो लोगों की मौत नवी मुंबई तथा उल्हासनगर में उन पर पेड़ गिर जाने से हो गयी.</p>
<p style="text-align: justify;">एक सरकारी बयान के अनुसार सिंधुदुर्ग जिले में आनंदवाड़ी हार्बर पर खड़ीं दो नौकाएं डूब गयीं. दोनों नौकाओं पर सात लोग सवार थे. बयान के अनुसार इन सात लोगों में से एक की पहचान जिले के देवगड़ तालुका के राजाराम कदम के तौर पर की गयी है जिनकी मृत्यु हो गयी, वहीं तीन अन्य लापता हैं. बाकी तीन नाविक सुरक्षित हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/cyclone-tauktae-armed-forces-on-alert-army-deployed-180-teams-in-gujarat-ann-1915151" target="_blank" rel="noopener"><strong>Cyclone Tauktae: ताउते तूफान को लेकर सेना अलर्ट, गुजरात में 180 टीमें तैनात, NDRF भी मुस्तैद | जानें कैसी हैं तैयारियां</strong></a></p>