महाराष्ट्र की लेडी गैंग चलती ट्रेन में करती थी चोरी | Maharashtra’s lady gang used to steal in moving trains | News 4 Social h3>
12 महिलाओं की गैंग को जीआरपी ने पकड़ा, चार लाख का माल किया बरामद, विंध्याचल एक्सप्रेस में 2 लाख के जेवर किए थे पार
जबलपुर. चलती ट्रेन में महिला यात्रियों के जेवर चुराने वाले महिलाओं के गिरोह को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। यहमहिलाएं संबे अर्से से ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों के जेवर चुराती थी। इनके कब्जे से सोने के जेवर भी बरामद हुए हैं। रेल पुलिस की टीम ने ऐसी 12 महिलाओं की गैंग को पकड़ा है जिनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला कायम कर कोर्ट भेजा गया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रेल सिमाला प्रसाद एवं डीएसपी लोकेश मार्को ने बताया कि विन्ध्याचल एक्सप्रेस में गाडरवारा से सोहागपुर की यात्रा कर रहीं कंचन पांडे को रेलवे स्टेशन गाडरवारा में ट्रेन में चढते समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा पर्स की चैन खोलकर उसमें रखे जेवर पार कर दिए गए। महिला को इसका अहसास होने पर जब पर्स को देखा तो जेवर गायब थे। भीड़ में कुछ नहीं पता चला कि किसने समान निकाला है। सोने-चांदी के लगभग 2 लाख रुपए कीमती का जेवरात थे। पीडि़त महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी जीआरपी की मदद से गाडरवारा स्टेशन में वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग दौरान पता चला की कुछ महिलाओं की टोली विनध्याचल एक्सप्रेस में चढने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन वह ट्रेन में नहीं चढी और जल्दबाजी में प्लेटफार्म से बाहर चलीं गईं।
जमीन में गड़ाकर रखे थे जेवर
जीआरपी की टीम ने 30 किलोमीटर दूर बनखेड़ी में 12 महिलाओं को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में महिला चोरों ने बताया कि चोरी का सामान जमीन गड़ाकर रखा हुआ है। बताए गए स्थान से सोने के जेवरों को बरामद किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीमा नाडे ,नरबदा नाडे, पूनम मानकर, तनुजा उर्फ शारदा मानकर, सती उर्फ शशिकला, नेहा नाडे, मनीषा हथागले, वर्षा उफाडे, साहित्री लोण्डे, सरिपा मानकर, वनीता मानकर एवं पदमा मानकर सभी निवासी भगवानपुरा नागपुर महाराष्ट्र की रहने वाली हैं।
कुल 4 लाख के जेवर जप्त
आरोपियों के पास से सोने के जेवर हार एवं पांचाली एवं नगदी 500 रू कुल कीमत 167000 रुपए का मशरूका बरामद किया गया। तलाशी मे एक मंगलसूत्र, पांचाली, कान के बाला टॉप्स, झाला झुमकी, चादी की पायल, ब्रेसलेट करधनी नगदी सहित करीब 4 लाख रुपए का मशरूका जप्त किया गया। सभी आरोपी महाराष्ट्र के हैं।
खंडवा, इटारसी में भी अपराध पंजीबद्ध
उक्त महिलाओं के विरुद्ध थाना जीआरपी खण्डवा, जीआरपपी इटारसी एवं थाना जीआरपी गाडरवारा में अपराध दर्ज हैं। महिलाओं के गिरोह को पकड़ने में उनि पीके श्रीवास्तव, सुशील सिंह, आरक्षक रवि पुरोहित, आरक्षक मिले ठाकुर, बृजभूषण बैरागी, संकुतला तेकाम, विमलेश ठाकुर एवं रेल रक्षा समिति सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही। रेल एसपी सिमाला प्रसाद एवं एडीशनल एसपी इसरार मंसूरी ने सराहनीय कार्य के लिये प्रशंसा करते हुये पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।