महापुरुषों के खिलाफ बोलने वाले गद्दार-बीजेपी के पूर्व विधायक: विक्रम सैनी बोले-पाकिस्तान से आतंकी आ जाए तो पहले उन्हें मारूंगा, बाद में कानून देखूंगा – Muzaffarnagar News

57
महापुरुषों के खिलाफ बोलने वाले गद्दार-बीजेपी के पूर्व विधायक:  विक्रम सैनी बोले-पाकिस्तान से आतंकी आ जाए तो पहले उन्हें मारूंगा, बाद में कानून देखूंगा – Muzaffarnagar News

महापुरुषों के खिलाफ बोलने वाले गद्दार-बीजेपी के पूर्व विधायक: विक्रम सैनी बोले-पाकिस्तान से आतंकी आ जाए तो पहले उन्हें मारूंगा, बाद में कानून देखूंगा – Muzaffarnagar News

वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी ने कहा-महापुरुषों के खिलाफ बोलने वाले गद्दार।

मुजफ्फरनगर में बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। महापुरुषों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने वालों को ‘ठोक-पीट देने’ की बात कहने वाले विक्रम सिंह सैनी ने अपने रुख पर कायम रहते हुए कहा कि वह अपने बयान से पीछे नहीं हटते। उन्होंने इसे अपनी आत्मरक्षा और देशभक्ति का हिस्सा करार दिया।

‘मैं अपने बयान पर कायम हूं’-विक्रम सिंह

विक्रम सिंह सैनी ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान मंच से समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा के खिलाफ की गई टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। विक्रम सिंह सैनी ने कहा था कि ‘ऐसे लोगों को ठोक-पीट देना चाहिए। चार लड़के जाएं और उसमें भूसा भर देना चाहिए।’ इस बयान के बाद उपजे विवाद के बीच सोमवार रात को उन्होंने फिर दोहराया कि वह अपने शब्दों पर अडिग हैं। विक्रम सिंह सैनी ने देश और महापुरुषों के खिलाफ बोलने वालों को ‘गद्दार’ करार देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है।

बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी।

‘कानून का इंतजार नहीं करूंगा, पहले जान बचाऊंगा’

संविधान और कानून में सजा के प्रावधानों पर सवाल उठने पर विक्रम सिंह सैनी ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान से कोई आतंकवादी मुझे मारने के लिए मेरे घर के गेट पर आ जाए, तो क्या मैं उस वक्त कानून का पाठ पढ़ूंगा या कानून का इंतजार करूंगा? मैं तो पहले उसे मारूंगा। चाहे लाठी से मारूं, डंडे से मारूं या पिस्टल से, पहले अपनी जान बचाऊंगा, उसके बाद कानून देखूंगा। भले ही मुझ पर 302 का मुकदमा दर्ज हो जाए, जो होगा, देखा जाएगा।’ विक्रम सिंह सैनी ने इस तर्क के जरिए अपने बयान को जायज ठहराने की कोशिश की।

विवादों से रहा है पुराना नाता

विक्रम सिंह सैनी पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। बीजेपी के इस पूर्व विधायक का यह बयान नया विवाद खड़ा कर सकता है। क्योंकि उनकी यह टिप्पणी न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है। बल्कि हिंसा को बढ़ावा देने के आरोपों को भी हवा दे सकती है। विक्रम सिंह सैनी के इस रुख से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News