महाकुंभ से लौट रहे एनआरआई परिवार से राजधानी में मारपीट: रिश्वत न देने पर 5-6 टीटीई ने गर्भवती महिला को गिराकर पीटा, एनआरआई का सिर फोड़ा – Bareilly News

3
महाकुंभ से लौट रहे एनआरआई परिवार से राजधानी में मारपीट:  रिश्वत न देने पर 5-6 टीटीई ने गर्भवती महिला को गिराकर पीटा, एनआरआई का सिर फोड़ा – Bareilly News

महाकुंभ से लौट रहे एनआरआई परिवार से राजधानी में मारपीट: रिश्वत न देने पर 5-6 टीटीई ने गर्भवती महिला को गिराकर पीटा, एनआरआई का सिर फोड़ा – Bareilly News

बरेली जिला अस्पताल में इलाज कराने पंहुचा परिवार

महाकुंभ से लौट रहे एक एनआरआई परिवार के साथ राजधानी में जो कुछ भी हुआ वो उसे कभी भुला नहीं सकेगा। एनआरआई परिवार जिस ट्रेन में रिजर्वेशन करवाया था वो कैंसिल हो गई। जिस वजह से परिवार बिना टिकट राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ गया। जैसे ही टीटीई आया तो परिवार के

.

NRI हिमांशु मीडिया को जानकारी देते हुए

जानिए पूरा मामला क्या है

हिमांशु ने बताया कि उनका परिवार दिल्ली के रामेशनगर थाना कीर्तिनगर में रहता है। वो जर्मनी में रहते है। महाकुंभ की वजह से वो इंडिया आये थे। वो पाने पूरे परिवार के साथ ट्रेन से महाकुंभ गए थे। लौटते वकत का जिस ट्रेन से रिजर्वेशन था वो कैंसिल हो गई थी। जिस वजह से परिवार अयोध्या में रामलला के दर्शन करने चला गया। जिसके बाद किसिस तरह से बस से लखनऊ पंहुचा। वाहन जैसे ही रेवले स्टेशन पर पहुचे तो राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफोर्म से चलने लगी। भागते-भागते ट्रेन में सभी लोग चढ़े। जिसके बाद ट्रेन में टीटीई आया। उसने सभी से टिकट माँगा जिस पर उन लोगो ने बताया की हमारे पास टिकट नहीं है आप टिकट बना दीजिये। जिस पर टीटीई ने प्रत्येक सदस्य को 75 सौ रूपये जुर्माना के साथ में अलग से रिश्वत की मांग की। परिवार के सदस्यों ने टिकट बनाने को कहा लेकिन रिश्वत देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उस टीटीई ने अपने स्टाफ के और टीटीई बुला लिए। 5-6 टीटीई ने पैंट्रीकार स्टाफ के साथ मिलकर बेरहमी से मारपीट की।

जिला अस्पताल में इलाज कराने पंहुचा परिवार

गर्भवती महिला और उसकी बेटी को भी नहीं बक्सा

बेरहम टीटीई ने गर्भवती महिला और उनकी बेटी को भी नहीं बक्सा। ट्रेन में दोनों को गिरा गिरा कर पीटा। बुजुर्ग व्यक्ति के कई थप्पड़ मारे। हिमांशु का सिर फोड़ दिया। जब ट्रेन बरेली पहुची तो परिवार ने जीआरपी थाने में शिकायत की। ज्सिके बाद सभी का जिला अस्पताल में इलाज करवाया गया। राजधानी एक्सप्रेस वीआईपी ट्रेन है। जिसमे मौजूद टीटीई ने जिस तरह से महाकुंभ से लौटे रहे परिवार के साथ दबंगई की मारपीट की उससे परिवार बहुत आहत है। और महाकुंभ को लेकर रेल प्रसासन के सभी दावो की पोल खोल रहा है।

दिल्ली में करेंगे शिकायत

बरेली जंक्शन के जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप ने बताया कि ट्रेन में एक परिवार के साथ मारपीट की गई थी। जिसके बाद बरेली जंक्शन पर वो परिवार उतरा था। उसका मेडिकल करवाया गया है। उन्होंने बताया की परिवार ने कोई तहरीर नहीं दी है। परिवार के लोगो ने कहा की वो दिल्ली के रहने वाले है और वही अपनी शिकायत दर्ज करवायेगे।

महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन में ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा

महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन के दौरान करोड़ो श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए विभिन्न शहरों से आते हैं, लेकिन उनकी यात्रा कितनी कठिन और भयावह हो सकती है, इसका अंदाजा इसी घटना से लगाया जा सकता है। भारतीय रेल, जिसे देश की लाइफलाइन कहा जाता है, इस दौरान अव्यवस्थाओं और लापरवाह अधिकारियों की वजह से यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। ट्रेनों की कमी, अचानक रिजर्वेशन कैंसिल होना, और अवैध वसूली जैसी समस्याए आम हो जाती हैं। आज राजधानी एक्सप्रेस में एक एनआरआई परिवार के साथ हुई मारपीट की घटना ने रेलवे की दुर्दशा को उजागर कर दिया। रिश्वत न देने पर गर्भवती महिला तक को बेरहमी से पीटा गया, जिससे सवाल उठता है कि क्या भारतीय रेल में यात्रियों की सुरक्षा की कोई गारंटी है? इससे पहले दिल्ली में रेल प्रशासन की लापरवाही की वजह से स्टेशन पर भगदड़ से कई यात्रियों को जान गंवानी पड़ी थी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News