महाकुंभ भगदड़ में गोरखपुर के 4 श्रद्धालुओं की मौत: अभी दो महिलाएं लापता, सभी मौनी अमावस्या पर स्नान करने गए थे, घरों पर पसरा मातम – Gorakhpur News h3>
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें गोरखपुर के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं लापता हैं। हादसे के बाद से मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
.
हालांकि, अभी इन मौतों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, परिवार के लोगों ने इन मौतों का दावा किया है।
मरने वालों की पहचान 1. नगीना देवी (61), पत्नी स्व. मोतीलाल निषाद – नगर पंचायत उनवल, वार्ड नंबर 4, खजनी
2. पन्ने निषाद (58), पुत्र स्व. महंगी निषाद – नगर पंचायत उनवल, वार्ड नंबर 4, खजनी
3. वशिष्ठ मुनि पांडेय (60), पुत्र भागीरथ पांडेय – नेतवर पांडेय, रामनगर केवटलिया, कैंपियरगंज
4. प्रभुनाथ गुप्ता (58), पुत्र स्व. नेबुलाल गुप्ता – तुलसी पाकड़, ग्राम पंचायत बकसूड़ी, झंगहा
कैसे हुआ हादसा?
गोरखपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुधवार सुबह 8 बजे सेक्टर-18 में नागा संन्यासियों का काफिला निकलने के दौरान भीड़ को रोका गया। आधे घंटे बाद जब काफिला गुजर गया और भीड़ को छोड़ा गया, तो अफरातफरी मच गई। भगदड़ में नगीना देवी और पन्ने निषाद दब गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वशिष्ठ मुनि पांडेय भी भगदड़ के दौरान घायल हो गए थे। प्रशासन ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसी तरह, प्रभुनाथ गुप्ता भी स्नान के बाद लौटते समय भीड़ के दबाव में आ गए और दम तोड़ दिया।
गांवों में पसरा मातम, परिजन प्रयागराज रवाना
हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेने प्रयागराज रवाना हो गए हैं। देर रात तक शवों के गांव पहुंचने की संभावना है।
दो महिलाएं लापता, संपर्क करें
महाकुंभ में भगदड़ के बाद गोरखपुर की दो महिलाएं लापता हो गई हैं: 1. विधा यादव – ग्राम पोस्ट भीटी रावत, थाना सहजनवासंपर्क नंबर: 9454403522 / 8382882501
2. मालती देवी, पत्नी श्री भागवत चौरसिया – ग्राम सभा हरपुर, थाना पिपराइचसंपर्क नंबर: 8726998515 / 7460920641
जो भी इन महिलाओं के बारे में कोई जानकारी रखता हो, वह तुरंत परिजनों से संपर्क करें।