महाकाल दर्शन को आए यूपी के श्रध्दालु की मौत: दर्शन लाइन में लगने के बीच तबीयत हुई खराब; एक हफ्ते में 2 की मौत – Ujjain News h3>
64 वर्षीय श्रद्धालु राधेश्याम यूपी से महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे थे।
उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन को आए श्रद्धालु की रविवार दर्शन लाइन में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। 64 वर्षीय श्रद्धालु राधेश्याम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कलसिया क्षेत्र से करीब 100 श्रद्धालुओं के साथ भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आए थ
.
घटना के बाद समूह के अन्य सदस्यों को इसकी सूचना दी गई। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के आने के बाद सोमवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
इससे पहले भी, बीते रविवार को मुंबई से आए एक श्रध्दालु की मौत हो गई थी।
श्रद्धालु ब्रजेश जिंदल राधेश्याम के साथ आए थे।
ज्यादा भीड़ के चलते घबराहट हुई
सहारनपुर कलसिया से आए श्रद्धालु ब्रजेश जिंदल ने बताया कि ग्रुप चारधाम मंदिर में ठहरा हुआ था। रविवार सुबह, राधेश्याम (पिता – सलिया सिंह, उम्र – 64 वर्ष), अपने तीन अन्य साथियों के साथ महाकाल दर्शन के लिए लाइन में लगे थे।
इसी दौरान अधिक भीड़ के कारण उन्हें घबराहट हुई और चक्कर आने के बाद वे गिर पड़े। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। होश आने पर उन्होंने अपने फोन नंबर दिए। अस्पताल से सूचना मिलने पर जब समूह के लोग पहुंचे, तब तक डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दोपहर में एक और श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी
रविवार को ही श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पुणे से आए श्रद्धालु ओमप्रकाश गांगड़े (उम्र 42 वर्ष) की भी तबीयत बिगड़ गई। उनके साथी श्रद्धालुओं ने उन्हें तत्काल महाकाल मंदिर के अस्पताल पहुंचाया, जहां से शुरुआती उपचार के बाद उन्हें एम्बुलेंस द्वारा इंदौर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महाकाल मंदिर अस्पताल में पदस्थ डॉ. देवेंद्र परमार ने बताया कि शुरुआती लक्षण हार्ट अटैक जैसे थे। कार्डियोलॉजिस्ट की सलाह से इलाज शुरू कर दिया गया है और मरीज को आईसीयू में भर्ती किया गया है।
पिछले रविवार को भी एक भक्त की मौत हो गई थी।
दर्शन के बाद महाकाल लोक में तबीयत बिगड़ी, मौत
बीते रविवार को महाकालेश्वर के दर्शन करने मुंबई से उज्जैन आए श्रद्धालु सचिन पांचाल की भी मौत हो गई। वह अपने साथी गणेश कुलाए के साथ शनिवार को उज्जैन पहुंचे थे। रविवार दोपहर दोनों ने महाकाल के दर्शन किए। मंदिर में तैनात मेडिकल टीम ने प्रारंभिक उपचार करने के बाद सिविल अस्पताल रेफर किया। जहां डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया।
गणेश कुलाए ने बताया कि दर्शन के बाद महाकाल लोक में भ्रमण कर रहे थे, तभी सचिन को चक्कर आने लगे। मैंने पानी पिलाया और आराम करने को कहा। इसी दौरान सचिन को उल्टी भी हुई। मेंने मंदिर में तैनात मेडिकल टीम तुरंत सूचना दी। टीम ने जांच की, तो सचिन की पल्स रेट कम पाई। उन्होंने जिला अस्पताल ले जाने को कहा।