महंत संजय दास ने जारी किया आयुर्वेद महाकुंभ का पोस्टर: बोले-देश के 5 हजार वैद्य शामिल होंगे,कैंसर जैसे दुर्लभ रोगों की चिकित्सा,मंथन होगा – Ayodhya News h3>
आयुर्वेद महाकुंभ का पोस्टर रिलीज करते संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास।इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक वैद्य अभय नारयण मिश्र भी मौजूद रहे।
आयुर्वेद महाकुंभ इस साल 22 से 24 दिसंबर को हरिद्वार में होने जा रहा है।इसमें देश के 5 हजार प्रसिद्ध चिकित्सक शामिल हो रहे हैं।50 ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ खास तौर से अपनी विधा से लोगों में कैंसर जैसे दुर्लभ रोगों की चिकित्सा का मार्गदर्शन करेंगे। मां ग
.
संकट मोचन सेना के अध्यक्ष महंत संजयदास ने बताया कि अनेक दुर्लभ रोगों पर शोध किए गए हैं जिससे अधिकतर लोगों को लाभ हो।इसके लिए यह आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दो आयुर्वेद कुंभ की अपार सफलता के पश्चात आयुर्वेद कुंभ का तृतीय संस्करण 22, 23 24 दिसंबर को प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में होने जा रहा है। आयुर्वेद संहिता धाम, आयुर्वेद कुंभ तृतीय अश्विनी कुमार भगवान को समर्पित किया है। जिसका विषय ‘रस चिकित्सा’ और कैंसर है।
उन्होंने कहा कि वैद्यों का सबसे बड़ा महोत्सव वैद्यों का महाकुंभ है। इस आयुर्वेद कुंभ में पूरे विश्व से 5 हजार से अधिक वैद्य आने वाले हैं। जिसमें का दिव्य यज्ञ अनुष्ठान,रस चिकित्सा एवं कैंसर विषय पर चिकित्सकीय संभाषा, आयुर्वेद संहिता धाम की शोभा यात्रा, आयुर्वेद एक्सपो, वैद्य गांव चिकित्सा शिविर आदि विभिन्न आयोजन सम्पन्न होंगे।
जीवन अमृत आयुर्वेद द्वारा विश्व का प्रथम आयुर्वेद संहिता धाम बनाया जा रहा है वैद्य गांव गोंडा में जिसमें आयुर्वेद देवों की प्रतिमा, यज्ञशाला, गोशाला और औषधीय उद्यान होगा। आयुर्वेद कुंभ वैद्यकीय जगत का सबसे बड़ा महोत्सव है। इसने चिकित्सा जगत में एक नई क्रांति के रूप में कार्य किया है। आयुर्वेद कुंभ की सफलता एवं विश्व के लिए शुभ हो, ऐसी कामना हनुमान जी से हम सभी करते हैं।
इससे पहले संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने महाकुंभ को पोस्टर जारी किया। बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा शास्त्र को पूर्वोत्तर भारत का प्रमुख राज्य उत्तर प्रदेश के समस्त जनमानस तक पहुंचाने का बीड़ा प्रदेश के युवा वैद्यों ने उठाया है। जिसका पहला पड़ाव श्रीराम की नगरी अयोध्या रहा,दूसरा पड़ाव हरिद्वार रहा और तीसरा भी मां गंगा का पावन तट हरिद्वार ही है।
कार्यक्रम के आयोजक वैद्य अभय नारायण मिश्र ने बताया कि तीन दिवसीय आयुर्वेद कुंभ के दौरान पूरे देश के विख्यात वेद्यों का समागम होने जा रहा है। आचार्य सुश्रुत जिनके द्वारा रचित सुश्रुत संहिता का नियत समय में एक साथ दो हजार आयुर्वेद वैद्य सुश्रुत संहिता का पाठ करके एक बार फिर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड का कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं।
22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होने वाले आयुर्वेद महाकुंभ में वृहद निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। जिसमें देश के लगभग 50 आयुर्वेद विशेषज्ञ जो कि चिकित्सा के अलग-अलग विधा में पारंगत हैं वो अपनी सेवाएं दिन के प्रथम प्रहर तक देंगें।
उसके पश्चात महर्षि सुश्रुत की भव्य रथयात्रा एवं भगवान धन्वंतरि की का मां गंगा तट पर पूजन व महाआरती का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में देश के 30 युवा वैद्यों को यूथ वैद्य अवार्ड से सम्मानित भी किया जाएगा।
इस दौरान संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अध्यक्ष वरिष्ठ पुजारी हेमंतदास, महंत संजयदास के निजी सचिव शिवम श्रीवास्तव मौजूद रहे।