मलिहाबाद में कमीशन को लेकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या: मर्डर से पहले गर्लफ्रेंड को किया था फोन; परिजन बोले- पुलिस एक्टिव होती तो बच जाता – Lucknow News

34
मलिहाबाद में कमीशन को लेकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या:  मर्डर से पहले गर्लफ्रेंड को किया था फोन; परिजन बोले- पुलिस एक्टिव होती तो बच जाता – Lucknow News

मलिहाबाद में कमीशन को लेकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या: मर्डर से पहले गर्लफ्रेंड को किया था फोन; परिजन बोले- पुलिस एक्टिव होती तो बच जाता – Lucknow News

लखनऊ के मलिहाबाद में प्रॉपर्टी डीलर नंद किशोर हत्या करके शव फंदे से लटका दिया। नंद किशोर किसी से मिलने की बात कहकर घर से निकला था। कुछ देर बाद अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल करके हत्या का अंदेशा जताया। जिसकी जानकारी उसकी गर्लफ्रेंड ने परिवार व पुलिस दोनों की

.

मलिहाबाद लालगंज निवासी नंद किशोर (35) पुत्र मथुरा प्रसाद प्रॉपर्टी का काम करता था। बड़े भाई अमर नाथ ने बताया कि शनिवार को शाम करीब 5:30 बजे घर से काम से जाने की बात कहकर निकला।

करीब दो घंटे बाद नंद किशोर की महिला मित्र राधा का भांजे दीपक के पास कॉल आया। राधा ने बताया कि नंद किशोर ने कॉल करके बोला है गफ्फार, संजय दीक्षित और दिलीप उर्फ चिड़ी मार लालगंज के पास आम के बाग में हत्या करने ले जा रहे हैं, उसको बचा लो। इसके बाद राधा ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस ने खानापूर्ति करके सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया

चचेरे भाई डॉक्टर विनोद वर्मा ने बताया कि सूचना पर पुलिस घर पहुंची। दीपक व राधा को साथ लेकर चली गई। रात भर थाने में बैठाई। अगर पुलिस अच्छे से काम करती तो शायद जिंदा बच सकता था।

हत्यारा जो भी था वो रात होने का इंतजार कर रहा था। क्योंकि शव घर से 500 मीटर दूर लालगंज पुलिया के पास विधि चंद्र के बाग में मिला। पुलिस ने हत्यारे को हत्या करने का व शव को ठिकाने लगाने का पूरा समय दिया।

लालगंज पुलिया के पास विधि चंद्र के बाग में मिला था शव।

फोन पर अक्सर झगड़ा होता था

भाई ने बताया कि पैसे का लेनदेन कितना था ये तो नहीं पता। लेकिन दो करोड़ में किसी जमीन का सौदा कराया था। जिसमें नंद किशोर का कमीशन बाकी साथी रख लिए थे। जिसको लेकर नंद किशोर की अक्सर फोन पर बहस होती थी। वही परिवार के लोग सुनते थे। सब लोग अपना काम करते हैं। इसलिए किसी ने ध्यान भी नहीं दिया। शनिवार को पैसे ही लेने के लिए बुलाया गया। जहां साजिश के तहत हत्या कर शव फंदे से लटका दिया।

साजिश के तहत हत्या कर शव फंदे से लटका दिया गया।

गर्लफ्रेंड राधा से 7 साल से संपर्क में

नंद किशोर पांच भाई एक बहन में सबसे छोटा था। सहारा का काम बंद होने के बाद प्रॉपर्टी डीलिंग करने लगा। जहां अच्छा पैसा कमाने लगा। इस दौरान राधा के संपर्क में आया। दोनों एक दूसरे को करीब 7 साल से जानते थे।

दोनों साथ में काम करते थे इसलिए नंद किशोर ने शादी भी नहीं की। नंद किशोर अपनी हर जानकारी राधा को देता था। इस वजह से जब हत्यारों ने उससे अंतिम इच्छा पूछी तो राधा को ही कॉल किया। इस दौरान ही सारी जानकारी दे दी।

शव मिलने के बाद लगी थी बगीचे में भीड़।

परिजनों ने किया हंगामा

पुलिस शव उतारने लगी तो परिजनों ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव उतारने देंगे। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। परिजनों का कहना है कि अगर समय पर पुलिस कार्रवाई करती तो नंदकिशोर की हत्या न होती। मामले में पुलिस का कहना है परिवार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News