मरीजों की खरीद-फरोख्त में शामिल 5 पर गैंगस्टर: सील हो चुका है अर्पित हास्पिटल; संचालक अब भी जेल में – Gorakhpur News

5
मरीजों की खरीद-फरोख्त में शामिल 5 पर गैंगस्टर:  सील हो चुका है अर्पित हास्पिटल; संचालक अब भी जेल में – Gorakhpur News

मरीजों की खरीद-फरोख्त में शामिल 5 पर गैंगस्टर: सील हो चुका है अर्पित हास्पिटल; संचालक अब भी जेल में – Gorakhpur News

अर्पित हास्पिटल के संचालक प्रवीण सिंह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

BRD मेडिकल कालेज में आए मरीज को जान का भय दिखाकर पास के प्राइवेट हास्पिटल में बेचने वाले 5 लोगों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें मरीजों की खरीद-फरोख्त के मामले में सील किये जा चुके अर्पित हास्पिटल का संचालक प्रवीण सिंह भी शामिल है। उसके

.

मिथिलेश गुप्ता उर्फ मोनू, अमन गुप्ता, मुनेंद्र कुमार व तुषार टेकड़ीवाल पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

देवरिया की महिला ने एफआईआर कराई तब सामने आया मामला देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 भरौली निवासी लक्ष्मी देवी ने गुलरिहा थाने में जनवरी में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो परत दर परत खुलती गई और इसमें शामिल लोग पकड़ में आते गए। अब पुलिस ने उनपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जानिए क्या था मामला लक्ष्मी देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि 17 जनवरी 2025 को अपनी देवरानी लीलावती देवी के बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर एंबुलेंस के जरिए बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती राने लायी थी। लेकिन बाल रोग के कर्मचारियों ने बताया था कि वेंटिलेटर खाली नहीं है। इसके बाद बिचौलिया अमन गुप्ता ने सरकारी एंबुलेंस चालक से डील कर उन्हें अपने साथ ले लिया और अर्पित हास्पिटल ले जाकर मरीज को बेच दिया। अस्पताल प्रशासन ने गलत इंजेक्शन लगाकर मारने की दी थी धमकी लक्ष्मी देवी ने बताया कि जब अस्पताल में कोई फायदा नहीं हुआ तो उन्होंने डिस्चार्ज करने को कहा। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को गलत इंजेक्शन लगाकर मारने की धमकी दी थी। इस मामले में 108 एंबुलेंस के चालक व ईएमटी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई तो इसमें लिप्त लोगों का पता चलता गया। इनपर की गई गैंगस्टर की कार्रवाई रविवार को गुलरिहा के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर अर्पित हॉस्पिटल संचालक प्रवीन सिंह,मैनेजर तुषार टेकडीवाल,एम्बुलेंस माफिया अमन गुप्ता,108 एम्बुलेंस चालक मुनेंद्र व ईएमटी मिथिलेश के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News