मरने से पहले अंतिम समय तक लड़ा था सत्यम: हमलावर की काट ली थी अंगुली; गुस्साए आरोपियों ने चाकू से किए कई वार; मरने के बाद 400 मीटर घसीटा – Gorakhpur News

223
मरने से पहले अंतिम समय तक लड़ा था सत्यम:  हमलावर की काट ली थी अंगुली; गुस्साए आरोपियों ने चाकू से किए कई वार; मरने के बाद 400 मीटर घसीटा – Gorakhpur News

मरने से पहले अंतिम समय तक लड़ा था सत्यम: हमलावर की काट ली थी अंगुली; गुस्साए आरोपियों ने चाकू से किए कई वार; मरने के बाद 400 मीटर घसीटा – Gorakhpur News

गोला थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में जेल भेजे गए आरोपी अमरदीप शर्मा व योगेंद्र शर्मा।

गोरखपुर के गोला क्षेत्र के खिरकिटा दीगर उर्फ मटियरिया में युवक की हत्या पुरानी रंजिश में की गई थी। हमलावर सत्यम को सबक सिखाना चाहते थे और उसी के लिए जाल बुना था। लेकिन जब सत्यम पर हमला किया गया तो वह अकेला ही चार आरोपियों से भिड़ गया।

.

उसके तगड़े विरोध से हमलावर और आक्रोशित हो गए। सत्यम ने एक की अंगुली बुरी तरह से काट ली, जिससे आरोपियों के सिर पर खून सवार हो गया और उन्होंने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। जब सत्यम की मृत्यु हो गई तो उसके शव को 400 मीटर तक घसीट कर गेहूं के खेत में फेंक दिया। सत्यम व आरोपियो के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका था। जिसके कारण दोनों में रंजिश थी। सत्यम उनपर भारी पड़ता था। इसलिए वे मौका पाकर उसे सबक सिखाना चाहते थे।

आरोपियों ने 7 मार्च की रात में सत्यम कुमार की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। फाइल फोटो

शुक्रवार को मौका देखकर उन्होंने सत्यम की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले की खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अमरदीप शर्मा व योगेंद्र शर्मा को जेल भेज दिया गया है। मोनू व बृजमोहन शर्मा की तलाश चल रही है। 2023 में दशहरा के मेले से शुरू हुआ विवाद पुलिस के अनुसार सत्यम की हत्या की जड़ें 2023 में दशहरा के मेले से जुड़ी हैं। मेले में आरोपियों से उसका झगड़ा हुआ था। उसको लेकर अभी तक खींचतान चल रही थी। इसके बाद भी 3 बार मारपीट हुई थी। शुक्रवार की शाम सत्यम अपने दोस्त नीकेश विश्वकर्मा के फोन पर घर से निकला था। दोनों पतरा गांव गए थे। वहां तरैना नाले पर बने पुल पर मिले थे। कुछ देर बाद नीकेश वहां से चला गया और सत्यम अकेला रह गया। मोनू शर्मा ने अकेला देखकर बदला लेने की योजना बनाई नीकेश के जाने के बाद आसपास मौजूद खिरकिटा दीगर गांव के हेमंत उर्फ मोनू शर्मा ने सत्यम को अकेला देख लिया। इसके बाद उसने अमरदीप शर्मा को फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर अमरदीप, जोगिंदर व बृजमोहन शर्मा वहां पहुंच गए। उन्होंने रास्ते में घेरकर उसे पीटने की योजना बनाई। पेड़ की ओट में छिपकर किया इंतजार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सरकारी ट्यूबवेल के पास स्थित खड़ंजा के पास सागौन के पेड़ लगे हैं। आरोपी पेड़ों ओट में छिपकर सत्यम का इंतजार करने लगे। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि उनका मकसद सत्यम को मारपीट कर धमकाना था। जैसे ही वह वहां पहुंचा अमरदीप ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू हो गई। अब जानिए कैसे बेरहमी से मार दिया जब आरोपियों ने पकड़ा तो सत्यम बिना डरे उनसे भिड़ गया। अमरदीप ने चाकू निकाल लिया और हमला करने का प्रयास किया। सत्यम ने फुर्ती दिखाते हएु उसके हाथ से चाकू छीन लिया। इस दौरान अमरदीप की अंगुली कट गई। इससे आरोपियों का गुस्सा और बढ़ गया। अमरदीप को घायल देख मोनू ने पीछे से आकर सत्यम का पैर पकड़कर उसे गिरा दिया।

इससे अमरदीप व उसके साथियों को हमला करने का मौका मिल गया। अमरदीप ने चाकू छीनकर सत्यम पर ताबड़तोड़ वार कर दिए और उसका मुंह दबा दिया। अंतिम समय तक जूझ रहे सत्यम ने मुंह दबाने पर अमरदीप की अंगुली बुरी तरह से काट ली। सत्यम के हार न मानने से हमलावरों के सिर पर हैवानियत सवार हो गई और उन्होंने कई बार उसपर चाकू से हमला कर मार डाला। हत्या के बाद परिजनों से मिला था बृजमोहन हत्या के बाद मौके पर पहुंचे सत्यम के परिजन बार-बार यह बात कह रहे थे कि बृजमोहन उनसे मिला था। वह कह रहा था कि मना किया था कि सत्यम इधर न आए। हालांकि जब सत्यम के भाई ने खिरकिटिया दीगर गांव के 7 लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी थी तो उसमें बृजमोहन व मोनू का नाम नहीं था। उनका नाम पुलिस की जांच में सामने आया है। सत्यम पर दर्ज थे 4 मुकदमे सत्यम का नाम अक्सर मारपीट में आता था। गोला थाना में उसके विरुद्ध 4 मुकदमे दर्ज थे। दशहरा के मेले में मारपीट के बाद ही आरोपियों से उसका विवाद हुआ था। दोनों पक्षों में दुश्मनी थी। खिरकिटिया दीगर के रहने वाले आरोपी लगातार उसे सबक सिखाने का मौका तलाश रहे थे। आरोपियों पर गैंगैस्टर लगाने की तैयारी इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की पुलिस हिस्ट्रीशीट भी खोलेगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही उनके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों ने आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की मांग की थी। यदि गैंगैस्टर लगा तो आरोपियों की संपत्ति भी जब्त हो जाएगी। जानिए क्या कहती है पुलिस एसपी साउथ जितेंद्र कुमार तोमर ने बताया कि सत्यम की हत्या के मामले में अमरदीप शर्मा व योगेंद्र शर्मा को जेल भेज दिया गया है। नामजद मुकदमा दर्ज करने के बाद उनके सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया गया था। उनसे पूछताछ में पता चला कि मोनू व बृजमोहन भी इसमें शामिल थे। विवेचना में उनका नाम भी शामिल किया गया है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कत्ल में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News