मप्र: 27 एकड़ का इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर कागजों में गुम, जमीन पर भूमाफिया ने कर लिया कब्जा | Jabalpur-Singrauli Industrial Corridor in jabalpur | Patrika News h3>
मप्र: 27 एकड़ का इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर कागजों में गुम, जमीन पर भूमाफिया ने कर लिया कब्जा
जबलपुर
Published: April 26, 2022 10:32:23 am
जबलपुर। मनमोहन नगर के पास माढ़ोताल में जिला उद्योग केंद्र की भूमि पर बढ़ते कब्जे को देखते हुए अब उद्योग विभाग पूरी भूमि का सीमांकन कराएगा। ऐसे में जितने कब्जे अभी शासकीय भूमि पर है, वह भी उजागर हो सकेंगे। साथ ही उन्हें हटाने के लिए योजना बनाई जा सकती है। लगभग 13 एकड़ जमीन ऐसी है जिस पर कब्जा होने की संभावना है। हाल में जिला प्रशासन ने यहां भू-माफिया सहित तीन लोगों के कब्जे से करीब 15 करोड़ रुपए की 23 हजार 500 वर्गफीट भूमि को मुक्त कराया था।
Industrial Corridor
माढ़ोताल में जिला उद्योग केंद्र की भूमि का मामला
आधी जमीन पर कब्जा, अब होगा सीमांकन
जिला उद्योग केंद्र को पूर्व में राजस्व विभाग से करीब 27 एकड़ जमीन आवंटित हुई थी। इसमें पूर्व में जबलपुर-सिंगरौली इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत सीबीडी का निर्माण होना था। इसमें कॉरीडोर से जुड़े तमाम प्रकार के कार्यालय और होटल्स तक का प्रस्ताव था। हालांकि अब यह योजना कागजों में गुम हो चुकी है। ऐसे में जो जमीन मिली थी, वह खाली पड़ी रही। धीरे- धीरे इस पर कब्जा भी होने लगा था। बताया जाता है कि विभाग को जब भूमि आवंटित की गई थी तब भी उसमें कब्जे थे।
सीमांकन बनाकर बनेगी हद
इस बेशकीमती जमीन पर हमेशा कब्जाधारियों की नजर रहती है। पूर्व में ढलगर मोहल्ला मिलौनीगंज निवासी मोहम्मद आसिफ ने तीसरी बार इस जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया था। इसी प्रकार राजेश खटीक ने भूमि पर अतिक्रमण कर गौशाला का निर्माण कर लिया गया था। वहीं पचौरी पेट्रोल पंप के संचालक जीतेन्द्र पचौरी के कब्जे से भी जमीन को मुक्त कराया गया था। पूर्व में यहां पर झुग्गी झोपडिय़ों की संख्या भी बढ़ गई थी। बाद में उद्योग विभाग ने उन्हें हटवाया था। लेकिन अभी भी कब्जा कम नहीं है। इसलिए अब उद्योग विभाग अपनी भूमि का सीमांकन करवाकर उसकी हद बनवाएगा।
माढ़ोताल मनमोहन नगर में विभाग की जमीन का सीमांकन कराया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन को पत्र लिखा जा रहा है। सीमांकन के बाद इस जमीन के उपयोग की योजना तैयार की जाएगी।
– विनीत रजक, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र
कब्जेधारियों पर दर्ज होगा मामला
इधर माढ़ोताल तालाब की जमीन पर बढ़ रहे कब्जे को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन भी कब्जेधारियों के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज करवाने की तैयारी कर रहा है। यह निजी मद का तालाब है लेकिन उस जमीन का विक्रय एवं उस पर निर्माण नहीं किया जा सकता है। दो दिन पहले एसडीएम अधारताल नम: शिवाय अरजरिया ने मौका स्थल का निरीक्षण किया था। उन्होंने पाया था कि जमीन पर सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार प्लॉङ्क्षटग के लिए चूने की लाइन भी मिली थी। उन्होंने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अगली खबर

मप्र: 27 एकड़ का इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर कागजों में गुम, जमीन पर भूमाफिया ने कर लिया कब्जा
जबलपुर
Published: April 26, 2022 10:32:23 am
जबलपुर। मनमोहन नगर के पास माढ़ोताल में जिला उद्योग केंद्र की भूमि पर बढ़ते कब्जे को देखते हुए अब उद्योग विभाग पूरी भूमि का सीमांकन कराएगा। ऐसे में जितने कब्जे अभी शासकीय भूमि पर है, वह भी उजागर हो सकेंगे। साथ ही उन्हें हटाने के लिए योजना बनाई जा सकती है। लगभग 13 एकड़ जमीन ऐसी है जिस पर कब्जा होने की संभावना है। हाल में जिला प्रशासन ने यहां भू-माफिया सहित तीन लोगों के कब्जे से करीब 15 करोड़ रुपए की 23 हजार 500 वर्गफीट भूमि को मुक्त कराया था।
Industrial Corridor
माढ़ोताल में जिला उद्योग केंद्र की भूमि का मामला
आधी जमीन पर कब्जा, अब होगा सीमांकन
जिला उद्योग केंद्र को पूर्व में राजस्व विभाग से करीब 27 एकड़ जमीन आवंटित हुई थी। इसमें पूर्व में जबलपुर-सिंगरौली इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत सीबीडी का निर्माण होना था। इसमें कॉरीडोर से जुड़े तमाम प्रकार के कार्यालय और होटल्स तक का प्रस्ताव था। हालांकि अब यह योजना कागजों में गुम हो चुकी है। ऐसे में जो जमीन मिली थी, वह खाली पड़ी रही। धीरे- धीरे इस पर कब्जा भी होने लगा था। बताया जाता है कि विभाग को जब भूमि आवंटित की गई थी तब भी उसमें कब्जे थे।
सीमांकन बनाकर बनेगी हद
इस बेशकीमती जमीन पर हमेशा कब्जाधारियों की नजर रहती है। पूर्व में ढलगर मोहल्ला मिलौनीगंज निवासी मोहम्मद आसिफ ने तीसरी बार इस जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया था। इसी प्रकार राजेश खटीक ने भूमि पर अतिक्रमण कर गौशाला का निर्माण कर लिया गया था। वहीं पचौरी पेट्रोल पंप के संचालक जीतेन्द्र पचौरी के कब्जे से भी जमीन को मुक्त कराया गया था। पूर्व में यहां पर झुग्गी झोपडिय़ों की संख्या भी बढ़ गई थी। बाद में उद्योग विभाग ने उन्हें हटवाया था। लेकिन अभी भी कब्जा कम नहीं है। इसलिए अब उद्योग विभाग अपनी भूमि का सीमांकन करवाकर उसकी हद बनवाएगा।
माढ़ोताल मनमोहन नगर में विभाग की जमीन का सीमांकन कराया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन को पत्र लिखा जा रहा है। सीमांकन के बाद इस जमीन के उपयोग की योजना तैयार की जाएगी।
– विनीत रजक, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र
कब्जेधारियों पर दर्ज होगा मामला
इधर माढ़ोताल तालाब की जमीन पर बढ़ रहे कब्जे को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन भी कब्जेधारियों के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज करवाने की तैयारी कर रहा है। यह निजी मद का तालाब है लेकिन उस जमीन का विक्रय एवं उस पर निर्माण नहीं किया जा सकता है। दो दिन पहले एसडीएम अधारताल नम: शिवाय अरजरिया ने मौका स्थल का निरीक्षण किया था। उन्होंने पाया था कि जमीन पर सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार प्लॉङ्क्षटग के लिए चूने की लाइन भी मिली थी। उन्होंने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अगली खबर