मनीष वाधवा को मिली थी गदर 2 न करने की सलाह, क्लाइमैक्स शूट के बाद ऐसा था सनी देओल का रिएक्शन

13
मनीष वाधवा को मिली थी गदर 2 न करने की सलाह, क्लाइमैक्स शूट के बाद ऐसा था सनी देओल का रिएक्शन

मनीष वाधवा को मिली थी गदर 2 न करने की सलाह, क्लाइमैक्स शूट के बाद ऐसा था सनी देओल का रिएक्शन

इस वक्त हर तरफ बस एक ही नाम है, और वह है ‘गदर 2’। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर रोज धमाका कर रही है। रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म में सनी देओल के अलावा विलेन बने मनीष वाधवा की खूब तारीफ हो रही है। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में अमरीश पुरी ने विलेन के रोल में एक बेंचमार्क स्थापित कर दिया था। दूसरे पार्ट में ऐसा ही कोई एक्टर चाहिए था, जो अमरीश पुरी को टक्कर दे सके। और वह कमी मनीष वाधवा ने पूरी कर दी। ‘गदर 2’ के क्लाइमैक्स में सनी देओल और मनीष वाधवा के बीच तगड़ी भिड़ंत हुई। मनीष वाधवा ने हाल ही इस क्लाइमैक्स के बारे में बात की। साथ ही बताया कि लोगों ने उन्हें ‘गदर 2’ न करने की सलाह दी थी, और कहा था कि सनी देओल, अमीषा पटेल और अनिल शर्मा मार्केट में एक्टिव नहीं हैं।

Manish Wadhwa ने ‘गदर 2’ में हामिद इकबाल नाम का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तानी आर्मी में मेजर जनरल है। इस किरदार में Sunny Deol के साथ Gadar 2 का क्लाइमैक्स सीन शूट करते वक्त क्या हाल हुआ था, और सनी देओल का क्या रिएक्शन था, यह उन्होंने ‘बॉलीवुड ठिकाना’ को दिए इंटरव्यू में बताया।

गदर 2 में सनी देओल और मनीष वाधवा, फोटो:Insta/manishwadhwa.in

Sunny Deol Gadar 2: &amp#39;गदर 2&amp#39; की रिलीज पर रातभर रोते और हंसते रहे सनी देओल, बोले- फिल्म को लेकर डरा हुआ था

Manish Wadhwa Exclusive:’ग़दर 2′ के क्रूर-जालिम विलेन के बारे में जानिए सबकुछ, मिलिए उनकी फैमिली से

सनी देओल ने दबोच ली मनीष वाधवा की गर्दन

मनीष वाधवा ने बताया कि तारा सिंह बने सनी देओल ने क्लाइमैक्स में उनकी गर्दन को अपनी बाजू से दबोच लिया था, जिससे गला दब गया। उस सीन के लिए डायरेक्टर अनिल शर्मा ने जैसे ही ‘कट’ बोला, सनी देओल, मनीष वाधवा के पास गए। उन्होंने उनका कॉलर ठीक किया और पूछा कि लगी तो नहीं। तब मनीष वाधवा ने सनी देओल से कहा, ‘नहीं, नहीं पाजी, नहीं लगी। वह बहुत कमाल के एक्टर हैं।’

manish wadhwa gadar 2 climax

गदर 2 के क्लाइमैक्स शूट में मनीष वाधवा और सनी देओल, फोटो:Insta/manishwadhwa.in

Gadar 2 के विलेन Rumi Khan पर फूटा लोगों का गुस्सा, गाड़ी को किया डैमेज, एक्टर ने बयां किया डरावना मंजर

Manish Wadhwa on Amrish Puri: ‘Gadar 2’ में अमरीश पुरी को रिप्लेस करने पर मनीष वाधवा ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

Manish Wadhwa को लुक टेस्ट और ऑडिशन के बिना 3 मिनट में मिली थी Gadar 2, इस वीडियो क्लिप से खुली किस्मत

मनीष वाधवा ने की सनी देओल की तारीफ

मनीष वाधवा ने कहा कि सनी देओल फिल्म करते वक्त सिर्फ खुद को ही नहीं देखते, बल्कि पूरी फिल्म का हर आस्पेक्ट देखते हैं। वह अपने विचार कभी दूसरों पर नहीं थोपते। एक्टर ने कहा कि सनी देओल बड़े प्यार से पूछते हैं कि अगर हम इसे ऐसे करें तो कैसा रहेगा? मनीष वाधवा के मुताबिक, सनी देओल हर किसी का बहुत ख्याल रखते हैं।

manish wadhwa sunny deol gadar 2

गदर 2 के क्लाइमैक्स शूट में मनीष वाधवा और सनी देओल, फोटो:Insta/manishwadhwa.in

सनी देओल ने शेयर किया हेमा मालिनी का वीडियो, बेटे के लिए एक्ट्रेस से तारीफ सुन खुश हैं धर्मेन्द्र, छलका प्यार

Manish Wadhwa Interview: ‘गदर 2’ के मनीष वाधवा ने क्‍यों कहा- फ‍िल्‍म में मेरा रोल ऐसा क‍ि लोग चप्‍पल से मारते

लोगों ने मनीष वाधवा को दी थी ‘गदर 2’ न करने की सलाह

मनीष वाधवा ने यह भी खुलासा किया कि बहुत से लोगों ने उन्हें ‘गदर 2’ में काम न करने की सलाह दी थी। एक्टर के मुताबिक, लोगों ने कहा था, ‘मनीष तुम्हें इंतजार करना चाहिए। ऐसा मत करो। ‘गदर 2’ 22 साल बाद आ रही है। पता नहीं क्या होगा। अनिल शर्मा मार्केट में एक्टिव नहीं हैं। और सनी देओल और अमीषा पटेल ने भी हाल फिलहाल में ऐसा कुछ नहीं किया है।

sunny deol manish wadhwa

मनीष वाधवा और सनी देओल, फोटो:Insta/manishwadhwa.in

Interview: ‘गदर 2’ फेम गौरव चोपड़ा ने क्‍यों कहा- फिल्‍म से हुआ है लाखों का नुकसान!

‘गदर 2’ का कलेक्शन

‘गदर 2’ को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है, और यह 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अब तक 10 दिनों में 377.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। रविवार, 20 अगस्त को ‘गदर 2’ ने 41 करोड़ रुपये की कमाई की।